कर्ली हेयर के लिए स्टाइलिंग करना या हेयर कट के बारे में सोचना आसान काम नहीं होता है। लेकिन परेशान होने के जरूरत नहीं है, क्योंकि सही हेयर कट व स्टाइलिंग से आप अपने कर्ली बालों को बखूबी मैनेज कर सकती हैं। आज हम आपको कई ऐसे हेयरकट के बारे में बताएँगे, जिससे आपके कर्ली हेयर स्टाइलिश लगेनएगे। हमने ऐसे कुछ ट्रेंडी हेयरकट की लिस्ट बनाई है। तो आइये इनके बारे में जान लेते हैं।
- 01 . प्रीटी टॉप ब्रेड्स
- 02. चिक अपडू
- 03 . 70के दौर का शैग हेयरकट
- 04. हाफ स्पेस बन्स
- 05 . लॉन्ग बॉब कट
01 . प्रीटी टॉप ब्रेड्स

इमेज कर्टसी : @OkChicas
कर्ली बालों पर टॉप ब्रेड्स बेहद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको अपने बालों में मिडिल पार्ट क्रिएट करना है, एक तरफ से बालों का थोड़ा सेक्शन लें और फ्रेंच ब्रेड (चोटी) बना लें। दूसरी तरफ भी ऐसा ही करें। इसके बाद आपको TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Extend Hold Level 4 Hair Spray अपने स्टाइल्ड किये हुए हेयर पर स्प्रे करना है। यह आपके कर्ल को सही तरीके से बरक़रार रखेगा, साथ ही बालों को फ्रिज फ्री रखेगा व नेचुरल चमक भी बरक़रार रखेगा।
02. चिक अपडू

फेस फ्रेमिंग करता यह अपडू बेहद आसान है। यह हेयरस्टाइल बनाने में आपको अधिक दिमाग खपाने की जरूरत नहीं है। इसे रिक्रिएट करना बेहद आसान है। इसमें आपको अपने पूरे बालों को अपने सिर के टॉप में लेना है, उसे एक हेयर टाई से सेक्योर करना है। फिर बालों की कुछ लटों को बाहर निकाल लें। आप इस हेयर स्टाइल में बालों के साइड से कोई प्यारा-सा हेडबैंड या कोई एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं, ताकि आपकी हेयर स्टाइल बेहद खास लगे।
03 . 70के दौर का शैग हेयरकट

इमेज कर्टसी ; @StylesView
यह 60 और 70 के दशक का लोकप्रिय स्टाइल रहा है, खासतौर से कर्ली हेयर के लिए। इसकी सबसे ख़ास बात है कि इस स्टाइल को मेंटेन करना आसान है। इसमें आपको बस यह स्टाइल करना है व थोड़ा Dove Volume and Fullness Dry Shampoo बालों को स्प्रे करना है, फिर हल्का मसाज करना है। और फिर अपने बालों को नेचुरल तरीके से रहने दें। यह ड्राई शैम्पू आपके स्कैल्प से सारे ऑयल को एब्ज़ोर्ब कर लेगा व आपके कर्ल्स को बाउंसी बनाएगा।
04. हाफ स्पेस बन्स

स्पेस बन्स आजकल ट्रेंड में हैं, यह आपके कर्ली हेयर में काफी अच्छे लगते हैं। यह आपके लुक को बिना किसी मेहनत के खास बना देते हैं। यह हेयर लुक आपके फ्राइडे नाइट के लिए बेस्ट है या फिर सन्डे ब्रंच में जब आप कोई फ्लोरल ड्रेस पहनें या ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ बहुत अच्छी लगेगी।
05 . लॉन्ग बॉब कट

इमेज कर्टसी : @AllThingsHair
बॉब्स व लॉन्ग बॉब्स फिर से लौट आया है और यह इस साल के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल बन चुका है। यह आपके कर्ली बालों के लिए बेस्ट हैं। यह कट आपको एक चिक लुक देगा। कर्ली बालों के लिए एसिमिट्रिक कट (एक तरफ से बाल लंबे और दूसरी तरफ छोटे) भी अच्छा लगेगा।
मुख्य इमेज कर्टसी : @sanyamalhotra_
Written by Suman Sharma on 7th Nov 2021