ज़्यादातर महिलाओं को पतले बालों की समस्या से गुज़रना पड़ता है। अगर आप भी उनमें से हैं, जिनके बाल पतले हैं, तो आप इस परेशानी को बख़ूबी समझ सकते हैं। आप भी अपने बालों को वॉल्यूम देने की लगातार कोशिश करते होंगे। बालों को घना बनाने के लिए आपके पास जो विकल्प मौजूद हैं, उनमें बालों को गर्म करने वाले स्टाइलिंग टूल्स ही आपके जेहन में आते होंगे, ताकि उससे बालों में बाउंस दिखाया जा सके। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप अपने पतले बालों में भी वॉल्यूम दे सकती हैं, वह भी बिना किसी हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल किए बगैर तो, आप क्या कहेंगे। जी हां, ये सच है।
इसके लिए आपको बस ज़रूरत है स्मार्ट स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानने की और उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में, हेयर केयर रूटीन में शामिल करने की, ताकि आप अपने बालों को मनचाहा लुक दे पाएं और उन्हें वॉल्यूम दे पाएं। तो आइये, जानते हैं उन खास सीक्रेट्स के बारे में, जो आपके बालों को आम से ख़ास बना देगा।
- 01 . शॉर्ट हेयर कट
- 02 . वॉल्यूमिनाइज़िंग शैम्पू का करें इस्तेमाल
- 03 . अपसाइड डाउन ब्लो ड्राई
- 04 . बालों के पार्टिशन में बदलाव
01 . शॉर्ट हेयर कट

फोटो कर्ट्सी: @prachidesai
यदि आपके बाल पतले हैं तो जब ये लंबे हो जाते हैं , तो बालों का टेक्स्चर और महीन हो जाता है और ये दिखने में खराब लगते हैं, वहीं शॉर्ट हेयर कट में बालों को मैनेज करना थोड़ा आसान हो जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि बालों में वॉल्यूम दिया जाए और उन्हें हेल्दी रखा जाए। इसलिए जब आप अगली बार सलोन जाएं तो बालों को छोटे कटवाने यानी शॉर्ट हेयर कट लेने में बिल्कुल झिझक महसूस न करें। विश्वास कीजिये, आपको अच्छा लगेगा और आप हमें इसके लिए शुक्रिया कहेंगे।
02 . वॉल्यूमिनाइज़िंग शैम्पू का करें इस्तेमाल

ख़राब क्वालिटी वाले शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बाल जो पहले से ही पतले हैं, वो और अधिक पतले हो जाते हैं। ऐसे में बालों में शैम्पू करने के दूसरे दिन ही फिर से आपके बाल सपाट दिखने लगते हैं। तो यह सही वक़्त है, कि आप अपना शैम्पू बदल लें। आपको कोशिश यही होनी चाहिए कि आप क्रीमी फ़ॉर्मूला वाले शैम्पू न इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आपके बालों को वजन में और हल्का कर देंगे। इसके बजाय, वैसे शैम्पू का इस्तेमाल कीजिये, जो बालों को वॉल्यूम दे, जैसे TIGI Bed Head Fully Loaded Volume Shampoo for Fine Hair शैम्पू एक बेहतरीन विकल्प है। यह शैम्पू आपके बालों में एक्टिव तत्वों को डिपॉजिट करता है (जिसे अपलोडर टेक्नोलॉजी कहा जाता है ) और आपके बालों में इंस्टेंट और लॉन्ग लास्टिंग यानी लंबे समय तक बालों में वॉल्यूम बनाए रखता है।
03 . अपसाइड डाउन ब्लो ड्राई

यदि किसी अवसर पर आप ब्लो ड्राई करना चाहती हैं तो इसका तरीका भी जान लें। इसके लिए आप जब बालों को ब्लो ड्राई करें तो हमेशा बालों को उल्टा करके ड्राई करें। इससे आपके बालों की जड़ में हीट केंद्रित होगी और आपके बाल स्कैल्प से उठे हुए रहेंगे, जो आपके बालों को घना दिखाएगा। लेकिन ब्लो ड्राई करने से पहले आप Toni & Guy Hair Casual Sea Salt Texturising Spray अपने बालों में स्प्रे कर लें और फिर 30 सेकेंड के लिए इंतज़ार करें, ताकि ये प्रोडक्ट अपना काम कर सके. ये छोटा-सा ट्रिक आपके बालों को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकता है।
04 . बालों के पार्टिशन में बदलाव

फोटो कर्ट्सी: @yamigautam
अपने बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए हेयर पार्टिंग यानी आपके बालों का पार्टिशन किस तरह किया गया है, यह बहुत मायने रखता है, इसलिए ज़रूरी है कि बालों के पार्टिशन पर भी ध्यान रखें। इसके लिए अपने क्राउन के बालों के कुछ हिस्से को उंगलियों से विपरीत दिशा में पलटें, जैसा कि आप अक्सर आम दिनों में करते हैं, इससे बालों में वॉल्यूम नज़र आता है। इसके अलावा एक और ट्रिक यह है कि आपके नॉर्मल पार्टिंग से अपोज़िट एक डीप साइड पार्टिंग करें और फिर वहां फर्म होल्ड प्रोडक्ट, जैसे- TIGI Bed Head Manipulator Styling Cream for Texture and Hold को लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, कुछ मिनट के बार, जब यह सेटल हो जाये, तो फिर बालों को उसके नैचुरल पार्ट पर वापस फ्लिप करें और बालों को जगह पर सेट कर दें।
मुख्य फोटो कर्ट्सी: @masoomminawala और @caughtinacuff .
Written by Suman Sharma on Oct 20, 2020