क्या आप रोज़ एक जैसी हेयर स्टाइल से बोर हो गई हैं और कुछ नया लुक चाहती हैं? तो चलिये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी हेयर स्टाइल्स , जिन्हें बनाकर आप पा सकती हैं एक डिफरेंट लुक। इन हेयर स्टाइल्स को बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। हम आपको बताएंगे कुछ आसान से स्टेप्स, जो बनाने में बहुत आसान है।
- 01. मेसी बन हेयर स्टाइल (Messy Bun Hairstyle)
- 02. लो बन हेयर स्टाइल (Low Bun Hairstyle)
- 03. ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)
- 04. ब्रेडेड हेयर स्टाइल (Braided Hairstyle)
- 05. फ्लिप्ड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Flipped Ponytail Hairstyle)
- 06. बबल्स ब्रेड हेयर स्टाइल (Bubble Braid Hairstyle)
- 07. साइड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Side Ponytail Hairstyle)
- 08. हाफ नॉट बन हेयर स्टाइल (Half Knot Bun Hairstyle)
- 09. हाफ क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल (Half Criss Cross Hairstyle)
- 10. पफ हेयर स्टाइल (Puff Hairstyle)
01. मेसी बन हेयर स्टाइल (Messy Bun Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @esenguener
मेसी हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है और बनाने में बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले आगे वालों बालों का पफ बनाएं. इसके बाद आप पोनीटेल बनाकर उससे रफ जूडा बना लें. बालों को थोड़ा लूज़ कर लें. इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लो या मीडियम बन बना सकती हैं।
02. लो बन हेयर स्टाइल (Low Bun Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @sarasterczewska.hairstylist
लो बन आजकल लड़कियों की पहली पसंद बन गया है. यह आपको कैजुअल लुक देगा. वीकेंड पर यह हेयर स्टाइल ट्राई करें. इसे बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता है और क्लासी भी लगता है. इसके लिए बालों को बैक कोम्बिंग करें और क्राउन पर वॉल्यूम दें. बाकी बालों का लो बन बना लें.
03. ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)

फोटो सौजन्य: Pinterest
ब्रेडेड बन काफी में है. यह किसी मौके पर जंचेगा. यह हेयर स्टाइल आपको खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ एक अलग लुक भी देगा. हेयर को कोंब करें. सिर के बीच में से आधे बालों एक बन बनाएं और आगे के बालों की चोटी बनाकर बन के ऊपर घुमाकर पिन-अप कर लें. यह हेयर स्टाइल आपकी हर तरह की ड्रेस पर सूट करेगा।
04. ब्रेडेड हेयर स्टाइल (Braided Hairstyle)

गर्मियों का मौसम है और आप चाहते हैं कि आप के बाल व्यवस्थित रहें और आपको नया हेयर स्टाइल भी मिल जाये, तो ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है. सबसे पहले बीच में मांग निकालें. बालों को दो सेक्शन में बांट लें और गूंथ कर दो चोटियां बना लें. दोनों चोटियों को क्रिस क्रॉस करके लपेट लें. अब इसमें पिन लगा लें. फ्लावर क्लिप से डेकोरेट करें.
05. फ्लिप्ड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Flipped Ponytail Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @paigemcfaninhair
यह स्टाइल आप किसी भी मौके पर बना सकती हैं. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट है. इसके लिए बालों के बीच में से मांग निकालें. कानों के दोनों तरफ से बालों के कुछ सेक्शन लें. अब दोनों तरफ के बालों को ट्विस्ट करें और बालों को बीच में मिलाते हुए बांध लें.
06. बबल्स ब्रेड हेयर स्टाइल (Bubble Braid Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @fouroneohsalon
अगर आप ऑफिस मीटिंग के लिए लेट हो गई हैं, और आपको लुक भी अच्छा चाहिए, तो ये क्विक हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। सबसे पहले पूरे बालों में अच्छी तरह कंघी करें. इसके बाद बालों की हाई पोनीटेल बना लें. अब पोनीटेल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबर बैंड लगाएं. दो रबर बैंड के बीच के बालों को थोड़ा-थोड़ा लूज़ कर लें, इससे आपको बबल्स जैसा लुक मिलेगा।
07. साइड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Side Ponytail Hairstyle)

क्या आज आपका डेट पर जाने का प्लान है? तो साइड पोनीटेल आपको डिफरेंट लुक देगी और आपके बॉयफ्रेंड की नज़रें आप पर से हटेंगी नहीं। सबसे पहले कंघी करके आगे से पीछे की तरफ़ मांग निकालते हुए बालों को दो भाग में डिवाइड करें. अब एक तरफ़ के बालों से लो पोनीटेल बना लें. और दूसरी तरफ़ के बालों को तीन सेक्शन में बाँट ले. अंत में हर सेक्शन को ट्विस्ट करें और पोनीटेल के साथ अटैच करती जाएं.
08. हाफ नॉट बन हेयर स्टाइल (Half Knot Bun Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @bbhiral
इन दिनों हाफ नॉट बन यंग गर्ल्स में पॉपुलर है. इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक के साथ बन खूब जंचता है. इस हेयर स्टाइल की ख़ासियत यह है कि यह छोटे बालों पर भी जंचता है और बड़े बालों पर भी. इसे बनाने के लिए कान से कान तक बालों सेक्शन लें और ट्विस्ट करके छोटा-सा बन बना लें. अब इसे पिनअप करके सिक्योर करलें.
09. हाफ क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल (Half Criss Cross Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @anacartaxostudio
फ़ेस्टिव लुक के लिए हाफ क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल आप पर बख़ूबी जंचेगा। इसे बनाना भी है बेहद आसान. टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लें और पिन अप कर लें. अब बाईं तरफ़ से बाल का सेक्शन लें और अच्छी तरह से कंघी करके दाईं ओर पिनअप कर लें. अब दाईं ओर से बालों का सेक्शन लेकर बाईं ओर पिनअप करें. इसी तरह दोनों तरफ़ से बालों का सेक्शन लें और पिनअप करती जाएं. बाकी के बाल खुले ही छोड़ दें.
10. पफ हेयर स्टाइल (Puff Hairstyle)

फोटो सौजन्य: @goldandglittr
अगर आप किसी पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो पफ हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है. सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग कर लें और इसका पफ बनाएं। अब इसे पिनअप कर लें. बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
Written by Suman Sharma on 16th Jul 2020