पांच अलग-अलग तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके

Written by Shilpa Sharma27th Apr 2020
पांच अलग-अलग तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके

क्या आपको चोटियां बनाना पसंद है? तो आप सही आलेख पर हैं. हम यहां आपको केवल पांच तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके ही नहीं बता रहे हैं, बल्कि यह भी समझा रहे हैं कि यदि आपको चोटियां बनाना पसंद है तो कैसे करें अपने बालों की देखभाल, ताकि आपके बाल स्वस्थ, मज़बूत बने रहें और आपकी फ़िशटेल चोटी पर सबका ध्यान सहज ही आकर्षित हो जाए.

फ़िशटेल चोटी सलीकेदार, जटिल और बहुत सुंदर नज़र आती हैं. इन्हें बनाने में सामान्य चोटी बनाने की तुलना में ज़्यादा समय लगता है, लेकिन ये इतना समय लगाने लायक़ सुंदर भी तो लगती हैं! अत: यहां जानें पांच तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके. तो आइए शुरुआत करें...

1. चोटी पसंद है तो यूं करें बालों की देखभाल

2.  फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके

 

1. चोटी पसंद है तो यूं करें बालों की देखभाल

5 ways to do a fishtail braid

इन दिनों रेड कारपेट से लेकर रनवे तक चोटी वाले हेयरस्टाइल्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. चोटियों वाला हेयरस्टाइल हर अवसर पर जंचता है! यह आरामदेह होता है, आकर्षक नज़र आता है और बहुत सारे आउटफ़िट्स पर सुन्दर नज़र आता है. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि लगातार चोटियां बनाते रहने से बाल टूटते भी हैं और उनमें नमी की कमी भी हो जाती है. यही वजह है कि ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाने के लिए आपको अपने बालों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए. चोटी बनाने के तरीके जानने से पहले बहुत ज़रूरी है कि चोटी बनाने के लिए बालों की देखभाल के तरीक़े जान लें.

आइए देखें, कैसे की जा सकती है बालों की देखभाल, ताकि आपकी चोटी नज़र आए कमाल...

*  बालों को तैयार करें

अपने स्कैल्प और बालों को सेहतमंद बनाने के लिए और बालों का टूटना रोकने के लिए प्रोटीन मास्क या हाइड्रेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. इससे बाल स्वस्थ नज़र आएंगे और चोटी शानदार.

5 ways to do a fishtail braid

* बालों को पोषण दें

जब बालों को पोषण देने की बात हो तो सदियों से जांचे-परखे नारियल के तेल से बेहतर कुछ भी नहीं है. यह आपके बालों को गहराई से हाइड्रेट करता है और साथ ही बालों को चिकना बनाता है, जिससे बाल सेहतभरे नज़र आते हैं और उलझते भी नहीं हैं. 

5 ways to do a fishtail braid

* संकरे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें

यदि आपको चोटियों वाले हेयरस्टाइल्स पसंद हैं तो आपको संकरे दांतो वाली कंघी यानी नैरो टूथ कोम का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे बालों पर फिराने से बाल चिकने नज़र आते हैं और यह बालों के सेक्शन्स को भी बहुत स्पष्टता के साथ अलग-अलग करती है.

5 ways to do a fishtail braid

* स्कैल्प को साफ़ रखें

चोटियों वाले हेयरस्टाइल में आपका स्कैल्प नज़र आएगा ही. अत: बहुत ज़रूरी है कि आप स्कैल्प को साफ़ रखें. क्योंकि यदि इस पर डेड स्किन सेल्स की पर्तें दिखाई देंगी तो आपका हेयरस्टाइल बहुत ख़राब दिखाई देगा. अतः अपने बालों के प्रकार के आधार पर चुने हुए शैम्पू से बालों को धोएं और फिर कंडिशनर भी लगाएं, ताकि आपके बाल सेहतभरे और दमकते हुए नज़र आएं.

5 ways to do a fishtail braid

* ब्रेक देना है ज़रूरी

यह बात बहुत ज़रूरी है कि एक बार चोटियों वाले हेयरस्टाइल को अपनाने के बाद बालों को 3-4 दिनों का ब्रेक दें, ताकि बाल झड़ें और टूटें नहीं. दूसरी बात यह है कि तकिए का कवर सिल्क का रखें, इससे आपके बालों में मॉइस्चर और चमक दोनों ही बने रहेंगे.

 

2.  फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके

5 ways to do a fishtail braid

अब जबकि आपने चोटी वाले हेयरस्टाइल्स के लिए बालों की देखभाल का सही तरीका जान लिया है, इस बात की बारी आ गई है कि आपको अलग-अलग तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके के बारे में बताया जाए. पर इससे पहले कि हम आपको अलग-अलग तरह की रचनात्मक फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके के बारे में बताएं यह बहुत ज़रूरी है कि हम आपको इस चोटी को बनाने के बुनियादी तरीके के बारे में बता दें. तो नीचे पेश है बेसिक फ़िशटेल चोटी बनाने का तरीका:

1. अपने बालों से पोनीटेल बनाएं और इसे इलैस्टिक बैंड से सुरक्षित कर लें. इस बैंड को आप बाद में कैंची की सहायता से काट सकती हैं.

2. इस पोनीटेल को अब दो बराबर के भागों में बांटें-सामान्य चोटी में बालों को तीन भागों में बांटना पड़ता है, लेकिन फ़िशटेल या मर्मेड चोटी में बालों को दो ही भागों में बांटा जाता है.

3. चोटी बनाने का तरीका यहां से थोड़ा अलग है. अब एक हिस्से के बाहर की ओर (इलैस्टिक बैंड के पास से) से छोटा-सा सेक्शन बाहर निकालें और इसे दूसरी ओर के सेक्शन की ओर ले जाकर गूथें. चोटी को कसें और यही प्रक्रिया दूसरी ओर के सेक्शन से भी दोहराएं.

4. इस प्रक्रिया को दोनों ओर से तब तक दोहराएं, जब तक कि चोटी पूरी न गुंथ जाए. अब चोटी को इलैस्टिक बैंड से सुरक्षित करें. ऊपर की ओर के इलैस्टिक बैंड को सावधानी से कैंची की सहायता से काट दें.

अब आपने फ़िशटेल चोटी बनाने का तरीका सीख लिया है तो समय आ गया है कि आप अलग-अलग तरह की फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके भी जान लें....

5 ways to do a fishtail braid

फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके #1 ब्रेडेड पोनीटेल

यह फ़िशटेल चोटी तब बनाएं, जब आपका मन बालों को खुला छोड़ने का बिल्कुल न हो, लेकिन आप सामान्य चोटी या पोनीटेल भी न बनाना चाहती हों. इसे बनाना आसान है. बस, आपको अपने बालों से एक हाइ पोनीटेल बनानी है और इस पोनीटेल से फ़िशटेल चोटी बनानी है.

फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके #2 फ्रेंच फ़िशटेल ब्रेड

यदि आप सुंदर-सी अस्त-व्यस्त यानी मेसी ब्रेड बनाने के बारे में सोच रही हैं तो यह बिल्कुल सही है. फ्रेंच ब्रेड बनाने से शुरुआत करें. जब आप गर्दन के निचले हिस्से तक फ्रेंच ब्रेड बना लें तो यहां से फ़िशटेल ब्रेड बनाना शुरू कर दें. यदि आप इसे थोड़ा ड्रमेटिक दिखाना चाहती हैं तो आप क्यूट हेयर ऐक्सेसरीज़ का इस्तेमाल कर सकती हैं.

5 ways to do a fishtail braid

फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके #3 फ़िशटेल चोटी के अंदाज़ वाली हाइ पोनीटेल

हालांकि यह हेयरस्टाइल बनाने में आसान नहीं है, लेकिन दिखने में बेहद ख़ूबसूरत लगती है. इसके लिए आपको अपने बाल पीछे की ओर ले जाते हुए एक हाइ पोनीटेल बनानी होगी. अब पोनीटेल में से छोटा सेक्शन लेकर इससे पतली फ़िशटेल चोटी बनानी होगी. इसे और आकर्षक बनाने के लिए इसे वेवी और अस्त-व्यस्त बालों में बनाएं.

5 ways to do a fishtail braid

 फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके #4 हैलो ब्रेड्स

यदि आप अपने बालों को खुला भी छोड़ना चाहती हैं और फ़िशटेल चोटी की सुंदरता भी चाहती हैं तो हैलो ब्रेड्स आपके लिए ही हैं. आपको बालों के एक सेक्शन से फ़िशटेल चोटी बनानी होगी और अब इसे अपने सिर के ऊपर से घुमाते हुए दूसरी ओर पिन की सहायता से सुरक्षित कर लें. आप तैयार हैं!

 फ़िशटेल चोटी बनाने के तरीके #5 मिनी फ़िशटेल ब्रेड

ऐसा कोई नियम नहीं है, जो कहता हो कि फ़िशटेल चोटी को नीचे तक पूरा ही बनाना होगा. आप इस चोटी को कुछ इंच तक गूथें और गर्दन के निचले हिस्से के पास आने पर इसे हेयरबैंड से बांध लें. बाक़ी बालों को यूं ही रहने दें. यह चोटी सादी और सुंदर-सी नज़र आएगी.  

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

6047 views

Shop This Story

Looking for something else