मेसी हेयर बन लुक से दें अपने बालों को शानदार लुक
सबसे आसान, स्टाइलिश, स्टनिंग और एफर्टलेस हेयर स्टाइल की अगर बात की जाए तो , मेसी बन से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह हर तरह के लुक के साथ मेल खाता है, फिर चाहे वह गाउन हो, साड़ी हो, कैजुअल जींस, टी-शर्ट हो, मेसी बन लुक सब पर जंचता है। इस हेयर स्टाइल के साथ सबसे अच्छी बात यही है कि इसे कई तरीकों से रिक्रियेट कर सकते हैं और आपके हर आउटफिट और ओकेजन के साथ यह आसानी से फिट बैठता है।
यदि आप ये जानना चाहते हैं कि मेसी बन को कितने अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है, तो आपको बिल्कुल चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको दस अलग-अलग मेसी बन हेयर स्टाइल बताएंगे, जो आपको स्टनिंग लुक देंगे। तो आइए इसके अलग-अलग लुक्स के बारे में जानें।
- 1. टॉप
- 2. सोक बन
- 3. बोहो टेक्सचर्ड बन
- 4. फिश टेल मेसी बन
- 5. रोमांटिक मेसी बन
- 6. टेक्सचर ब्राइडल बन
- 7. कैजुअल जूड़ा
- 8. हाफ-अप, हाफ-डाउन बन
- 9. लूप्ड, मेसी लो बन
- मेसी बन हेयर स्टाइल से जुडे़ आमतौर पर पूछे गए सवाल जवाब
1. टॉप

इमेज : @Launrenconard on Pinterest
नॉट यह सबसे आसान और बिना किसी परेशानी के बनने वाला मेसी बन हेयर स्टाइल है। अगर आपके बाल मीडियम हैं या फिर लंबे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही हेयर स्टाइल होगा। फ्लोरल ड्रेस के साथ यह टॉप नॉट आपके लिए परफेक्ट समर लुक हो सकता है या फिर आप इसे एलबीडी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, निश्चित तौर पर आप बेहद खूबसूरत नज़र आयेंगी। बीच की पार्टिंग के साथ सामने से बिखरी हुई लटें हमें बेहद अच्छी लग रही है, यह बोहो लुक के साथ साथ फेमिनिन वाइब्स भी देती है। ।
2. सोक बन

इमेज कर्ट्सी: @ericaligenza
सोक बन, उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल में से एक हैं, जिन्हें मेसी बन बनाना तो पसंद हैं, लेकिन इसके साथ ही वे चाहती हैं कि इसे थोड़ा करीने से और व्यवस्थित रखें। परफेक्ट मेसी बन, स्मार्ट फॉर्मल आउटफिट्स के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि इसे थोड़ा कैजुअल लुक दिया जाए, तो आप एक फन हेड बैड भी लगा सकती हैं या फिर इसमें कुछ हेयर पिंस भी जोड़ सकती हैं।
3. बोहो टेक्सचर्ड बन

इमेज कर्ट्सी: @jodycallanhair
यह एक और मेसी बन हेयरस्टाइल है, जिसे हमने तो विनर मान लिया है। लूप्ड, आधा बना हुआ बन, नेचुरल टेक्चसर के साथ, क्राउन एरिया पर ज़्यादा वॉल्यूम देता यह लुक हमें बेहद पसंद आता है। ढीला-ढाला, पीछे की ओर बना, बोहो वाइब देता हुआ यह मेसी बन हेयर स्टाइल, उन दिनों के लिए बेहद अच्छा है, जिस दिन आप अपने बालों के साथ बहुत अधिक मेहनत नहीं करना चाहती हैं, लेकिन इसके बावजूद स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
4. फिश टेल मेसी बन

इमेज कर्ट्सी: @sandra.halasz.hair
अपनी आम हेयर स्टाइल में आप थोड़ी डिटेलिंग जोड़ दें, तो इस हेयर स्टाइल से आप कुछ नयापन ला सकती हैं। इस हेयर स्टाइल के साथ सबसे अच्छी बात यही है कि यह बेहद सामान्य स्टाइल होते हुए भी आपको खूबसूरत लुक देता है। इसमें छोटे फिश टेल ब्रेड से लेकर, साइड मेसी बन, सामने से लटकती बालों की लटें, सब कुछ यह एकदम परफेक्ट लग रही है। एक बात का ख़ास ख़याल रखें कि अगर आप अपने मेसी लुक को सुपर सेक्सी मेसी लुक देना चाहती हैं तो यह लुक करने के बाद, बन को थोड़ा-सा लूज़ ज़रूर कर लें।
5. रोमांटिक मेसी बन

इमेज कर्ट्सी: @brautstyling_hamburg
अगर आप ऐसा मेसी बन हेयर स्टाइल करना चाहती हैं, जो साड़ी, गाउन या फिर लहंगे के लुक के साथ मेल खाए, तो यह रोमांटिक हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगा। यह क्लासी, सामने से पफ किया हुआ ट्विस्टेड बन और लहराती लटें रोमांटिक टच देते हैं। इस हेयर स्टाइल को आप किसी भी रिसेप्शन पार्टी या भी सगाई की शाम के लिए बना सकती हैं। साथ ही सिर्फ एक सामान्य डेंटी हेयर एक्सेसरी जोड़ कर आप अपने पूरे हेयर लुक को खूबसूरत हेयरस्टाइल में बदल सकती हैं।
6. टेक्सचर ब्राइडल बन

इमेज कर्ट्सी: @brideopedia
अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने वेडिंग लहंगे के साथ आप कुछ अलग या यूनिक हेयर स्टाइल करना चाहती हैं तो इससे अच्छा हेयर स्टाइल कुछ और नहीं होगा। यह भारी टेक्सचर किया हुआ मेसी बन हेयर स्टाइल, क्राउन एरिया के पास ट्विस्ट किया हुआ, बालों को खूब वॉल्यूम और डाइमेंशन देता है। अगर आपके वेबी और कलर किए हुए बाल हैं, तो आपको अपने ख़ास मौके पर इस हेयर स्टाइल को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। इस हेयर स्टाइल को करने के बाद अगर सिर्फ बालों में एक सामान्य-सा गजरा भी लगा लिया जाए, तो दुल्हन के लिहाज से यह बिल्कल परफेक्ट लुक होगा।
7. कैजुअल जूड़ा

इमेज कर्ट्सी: @stylestudio_____
बालों का जूड़ा आमतौर पर फॉर्मल हेयर स्टाइल के रूप में माना जाता है, लेकिन हम इसके कैजुअल और मेसी अंदाज़ को भी पसंद करते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो बिल्कुल साफ सुथरी हेयर स्टाइल रखना चाहती हैं, लेकिन थोड़ा बहुत इसे टेक्सचर भी देना चाहती हैं, ताकि आपके बाल फ्लैट या सपाट नज़र नहीं आएं, तो ये टेक्सचर्ड किया हुआ, बालों का जुड़ा वाला हेयर स्टाइल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा। आप इसे रोज़मर्रा वाले हेयर स्टाइल में शामिल कर सकती हैं, यह आपके स्टाइल कोशेंट को और बढ़ा देगा।
8. हाफ-अप, हाफ-डाउन बन

इमेज कर्ट्सी: @talmoshko_taltalim
हाफ-अप और हाफ-डाउन हेयर स्टाइल् कैजुअल आउटफिट्स के साथ बिल्कुल परफेक्ट मेल खाते हैं, इसलिए यह हमारे फेवरेट भी हैं। इससे बाल उड़कर हमारे चेहरे पर नहीं आते और साथ ही बालों को एक स्टाइलिश लुक भी देते हैं। यह हाफ अप, हाफ डाउन मेसी बन हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लुक देते हैं। हमें इस बन का लूप्ड फिनिश और साथ में लूज़ वेव्ज़ काफी पसंद आयी।
9. लूप्ड, मेसी लो बन

इमेज कर्ट्सी: @southernliving on Pinterest
अगर आप वीकेंड ब्रंच के लिए या फिर अपनी दोस्तों के साथ शॉपिंग डेट पर जा रही हैं और आपको परफेक्ट हेयर स्टाइल चाहिए तो हम आपको सलाह देंगे ये हेयर स्टाइल अपनाने की। टेक्स्चर्ड हेयर और लूप्ड लो बन, आपके कैजुअल आउटफिट के साथ बेहद साफ सुथरा और पॉलिश्ड नज़र आता है। आप इसे समर चिक लुक देने के लिए, इसके साथ क्यूट हेडबैंड भी लगा सकती हैं।
मेसी बन हेयर स्टाइल से जुडे़ आमतौर पर पूछे गए सवाल जवाब

सवाल : क्या बालों के लिए मेसी बन सही नहीं होते हैं?
चूंकि मेसी बन में बालों को काफी बांधा या खीचा जाता है और इसमें कोई निर्धारित स्ट्रक्चर नहीं होता है, इसकी वजह से कई बार बाल टूटने भी लगते हैं, इसलिए आपका सतर्क होना ज़रूरी है। इसलिए ज़रूरी है कि आप इसे बनाते हुए अपने बालों के साथ सख्ती से पेश ना आएं, बहुत ज्यादा बैक कोम्बिंग भी ना करें और बालों में बहुत अधिक सख्त वाले इलास्टिक का भी उपयोग न करें, इससे मेसी बन से होने वाले ब्रेकेज से आप पूरी तरह से बच सकते हैं।
सवाल : अपने बन को मोटा दिखाने का तरीका क्या हो सकता है?
अपने बन को मोटा दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले अपने बालों को एक बड़े स्क्रंची में बांध लें और फिर इसे कुछ वॉल्यूम देने के लिए पोनीटेल के आस-पास इसका लूप बनालें। ऐसा करने का एक और तरीका यह है कि या तो अपने बालों को बैक कोम्ब करें या कुछ हेयर एक्सटेंशन जोड़ें। ऐसा करने से यह आर्टिफिशियल नज़र नहीं आएगा और इसमें वॉल्यूम भी नज़र आयेगा।
मेन इमेज कर्ट्सी: @Latest Hairstyles and @Glaminati on Pinterest
Written by Suman Sharma on Dec 02, 2020