चाहे जितनी हेयरस्टाइल्स बनाना सीख लीजिए, वो कम ही लगती हैं. हेयरस्टाइल न सिर्फ़ आपके बालों का अंदाज़ बदल देती है, बल्कि वह आपके पूरे लुक को ही नया रूप दे देती है. जहां, क्लासिक पोनीटेल्स, आसान सी तीन स्ट्रैंड्स वाली चोटी और सुंदर से जूड़े यानी बन हर लड़की, हर अवसर पर बना ही लेती है, वहीं अब समय आ गया है कि आप इसे अपग्रेड करें और बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आएं.
आपको बेइंतहां ख़ूबसूरत दिखाने वाला एक हेयरस्टाइल ऐसा है, जो आपके बालों को गुलाब में बदल देगा. जी हां, हम रोज़ बन की बात कर रहे हैं. और यक़ीन मानिए कि इसे बनाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना आप सोच रही हैं. डेट ब्रंच या किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होते समय यदि आप रोज़ बन बनाएंगी तो ये आपके आकर्षण के स्तर को तो बढ़ाएगा ही, पर साथ ही यह आपको एक साथ बहुत क्लासी, सुंदर और नारीपरक यानी फ़ेमिनाइन भी दिखाएगा.
तो चलिए, अपने हाफ़ अप हाफ़ डाउन पोनीटेल लुक को रोज़ बन में तब्दील करने के लिए तैयार हो जाइए. यहां हम आपको छह आसान से स्टेप्स में रोज़ बन बनाने का स्टेप-बाइ-स्टेप तरीका बता रहे हैं:

स्टेप 01: चौड़े दांतो वाली कंघी यानी वाइड-टूथ कोम को अपने बालों पर फिरा कर उलझनों को सुलझा लें.
स्टेप 02: सामने के बालों को बैक-ब्रश करें और अपने कानों के ऊपरी हिस्से के बालों के साथ बांध लें. अब पोनीटेल बनाएं और उसे हेयरबैंड से सुरक्षित कर लें. आपके बाल हाफ़ अप हाफ़ डाउन स्टाइल की तरह नज़र आने चाहिए.
स्टेप 03: अब पोनीटेल को दो भागों में बांटें और दोनों को एक दूसरे के साथ किसी रस्सी की तरह ट्विस्ट करती जाएं.
स्टेप 04: इससे आपकी पोनीटेल की तरह की ट्विस्टेड चोटी बन जाएगी इसे हेयरबैंड से सुरक्षित कर लें.
स्टेप 05: इस ट्विस्टेड पोनीटेल को ऊपर लगाए गए हेयरबैंड के आसपास मोड़ कर जूड़ा बना लें.
स्टेप 06: इस जूड़े को बॉबी पिन्स की सहायता से सुरक्षित कर लें. अब बालों पर हेयर स्प्रे लगा कर हेयरस्टाइल को पूरा करें, ताकि हेयरस्टाइल लंबे समय तक अपनी जगह टिका रहे. और लीजिए रोज़ बन हेयरस्टाइल तैयार है!
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Written by Shilpa Sharma on 19th Feb 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.