हम सभी के साथ कभी-न-कभी तो ऐसा हुआ होगा कि हम सोने से पहले बालों में ब्रश करना भूल गए और जब सुबह उठे तो मिले बस, उलझे हुए बाल, जिनमें कंघा फिराना भी मुश्किल। इसके अलावा बालों में ब्रश करने से ही तो सारी समस्या हल नहीं हो जाती, खासतौर पर जब हमारे बाल ऐसे हों कि ब्रश लगाते ही वो उनमें उलझकर रह जाए। है न?

इसके पहले कि आपको लगे कि अब तो बाल काटने के अलावा कोई चारा ही नहीं है, तो रुकिए। कुछ कंडीशनर्स हैं, जो आपके हेयर टाइप के अनुसार आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं और बालों को सुलझाने में मदद कर सकते हैं। तो आइए, जानते हैं कि कौनसे हैं वो कंडीशनर्स।

 

01. कर्ली बालों के लिए

01. कर्ली बालों के लिए

क्या आप जानते हैं कि कर्ली बालों के साथ क्या समस्या होती है? सबसे पहले तो इन्हें सुलझाना मुश्किल होता है। दूसरा, जब आप इन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं, तो ये फ्रिज़ी हो जाते हैं। यदि आपको भी ऐसी ही समस्या हो रही है तो आप Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner लगाएं। यह ना सिर्फ अपने आर्गन ऑयल और लैवेंडर कि गुणों से इसे नरिश करेगा, बल्कि आपके बालों को उलझने भी नहीं देगा और न ही फ्रिज़ होने देगा।

 

02. रूखे बालों के लिए

02. रूखे बालों के लिए

रूखे बालों को न सिर्फ तुरंत हाएड्रेशन की जरूरत होती है, बल्कि उन्हें उलझने से बचाने की भी जरूरत होती है। आपके बालों के उलझने का एक बहुत बड़ा कारण है- बालों का रूखापन। यदि आप बालों में पड़ी गठानों को आसानी से सुलझाना चाहते हैं और साथ ही उन्हें मॉइश्चर भी देना चाहते हैं, तो Sunsilk Coconut Water and Aloe Vera Volume Hair Conditioner लगाएं, जिसमें है कोकोनट वॉटर और एलोवेरा, जो आपके बालों को तुरंत स्मूद करता है, उन्हें फ्रिज़ होने से बचाता है और उनमें चमक भी लाता है। चूंकि कंडीशनर से आपके बाल स्मूद हो जाएंगे, तो इन्हें सुलझाना भी आसान हो जाएगा।

 

03. झड़ते बालों के लिए

03. झड़ते बालों के लिए

जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा झड़ते हों, उन्हें अगर बालों के उलझने की भी समस्या हो जाए तो मामला गड़बड़ा जाता है। क्योंकि उलझे बालों को सुलझाने में बाल तो टूटेंगे ही ऐसे में परेशानी बढ़ जाती है, तभी तो ऐसे में Tresemme Hair Fall Defense Conditioner लगाना बेहतर होता है। इससे पहली बार बाल धोने में ही 97% बाल कम टूटते हैं, साथ ही इससे बाल उलझते नहीं और दिनभर स्मूद बने रहते हैं।

 

04. डैमेज्ड बालों के लिए

04. डैमेज्ड बालों के लिए

दोमुंहे बालों की परेशानी हम समझ सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब होती है, जब ऐसे में आपको अपने बुरी तरह उलझे हुए बालों को सुलझाना पड़े। ज़ाहिर है, समस्या दुगुनी बढ़ जाएगी। तो हम आपको सलाह देंगे The Dove Intense Repair Conditioner लगाने की। यदि आपके बाल डैमेज्ड हैं और आप स्मूद बाल चाहते हैं वो भी बिना उलझे, तो आपके लिए यह कंडीशनर परफेक्ट है। इसमें 1/4थ मॉइश्चराइज़िंग क्रीम है, जो तुरंत बालों को सुलझा देती है और इसे मैनेज करने लायक बनाती है। इससे हर वॉश के बाद आपके बाल स्मूद और फ्रिज़ फ्री हो जाएंगे।

 

05. कलर किए बालों के लिए

05. कलर किए बालों के लिए

क्या आपके बाल कलर किए हुए हैं? तो हम समझ सकते हैं कि इन्हें सुलझाना कितना मुश्किल होता होगा। ब्लीच किए हुए बाल जल्दी रफ हो जाते हैं और यदि आप कुछ घंटों के लिए बालों में ब्रश घुमाना भूल जाएं तो बालों में नजर आएंगी गांठें और उलझे बाल। शुक्र है कि Tresemme Pro Protect Sulphate Free Conditioner हमारे पास है। इस सल्फेट फ्री कंडीशनर में है मोरोकन आर्गन ऑयल, जो न सिर्फ बालों में चमक लाएंगे, बल्कि बालों को उलझने से भी बचाएंगे। खास बात यह कि जितनी बार आप बाल धोएंगे, उतनी ही बार आपके बाल स्मूद बनेंगे।