खुद से प्यार करना बेहद ज़रूरी है और इसका ये मतलब नहीं कि आप सिर्फ़ वीकेंड पर खुद को पैम्पर करें. हम बात कर रहे हैं विंटर स्किन केयर की और इन सर्दियों में आपको अपने स्किन केयर रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट्स शामिल करने होंगे जो आपकी रूखी त्वचा में लाएंगे नई जान और ताज़गी. अपनी स्किन बनेगी सुपर सॉफ़्ट और रहेगी हाईड्रेटेड. तो हम लाएं हैं पांच ऐसे बॉडी लोशन की लिस्ट, जिन्हें बिना देरी किए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए.
- Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion
- Dove Supple Bounce Elasticizing Body Lotion
- Pond’s Triple Vitamin Moisturising Body Lotion
- Vaseline Intensive Care Cocoa Glow Body Lotion
- Love, Beauty & Planet Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion
Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion

हाइड्रेटिंग वैसलीन जेली और शुद्ध Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion आपकी स्किन की नमी को फ़ौरन तीन गुना बढ़ा देता है और स्किन को देता हैं इंस्टेंट हाईड्रेशन. स्किन में तेज़ी से समाने वाले फॉर्मूले के कारण ये त्वचा में मक्खन की तरह पिघलता है और आपकी स्किन को मिलता है हेल्दी ग्लो.
Dove Supple Bounce Elasticizing Body Lotion

Dove Supple Bounce Elasticizing Body Lotion व्हाइट टी एक्स्ट्रैक्ट के गुणों से भरपूर है, जो त्वचा के 10 लेयर्स तक समाकर स्किन को ज़्यादा लचीला बनाकर 48 घंटे तक स्किन की नमी को बरकरार रखता है. साथ ही इसमें मौजूद न्यूट्री डुओ फॉर्मूला आपको देता है नर्म, मुलायम, कोमल और हेल्दी स्किन.
Pond’s Triple Vitamin Moisturising Body Lotion

आप 'ट्रिपल विटामिन' फॉर्मूला के इफेक्टिवनेस को चैलेंज नहीं कर सकते. ये एक टेस्टेड और परफेक्ट लोशन है जोआपकी स्किन को वो पोषण देता है, जो आप बहुत सारे लोशन के एकसाथ प्रयोग से भी नहीं पा सकते. Pond’s Triple Vitamin Moisturising Body Lotion इसी वजह से सबका फेवरेट है.
Vaseline Intensive Care Cocoa Glow Body Lotion

इस सर्दी में अपनी रूखी त्वचा को दें Vaseline Intensive Care Cocoa Glow Body Lotion का टच. शिया बटरऔर शुद्ध कोको व वैसलीन जेली से भरपूर, यह बेजान और रूखी त्वचा को देता है ग्लो और साथ ही आपको देता है एकमहकता एहसास.
Love, Beauty & Planet Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion

Love, Beauty & Planet Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion. के साथ अपनी स्किन को एक नई व अनोखी ताज़गी का एहसास देने के लिए रहें तैयार. प्राकृतिक नारियल पानी से युक्त ये लोशन आपकी बॉडी को मॉइश्चराइज़ करता है और मोरक्कन मिमोसा फ़्लावर्स की शुद्ध ख़ुशबू से आपको महका देता है. ये पूरी तरह पैराबेन-मुक्त, सल्फेट-मुक्त है और इसमें कोई आर्टिफ़िशियल कलर या ख़ुशबू का इस्तेमाल नहीं किया जाता. तो ऐसे में भला किसे इससे प्यार नहीं होगा?
Written by Suman Sharma on 6th Jan 2022