यदि आप स्किनकेयर की दुनिया में नए हैं और इसमें पहला कदम ही रख रहे हैं, तो हम आपको सीरम के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं। ये लिक्विड पैक्ड होते हैं, जिसमें एक्टिव और पोटेंट इनग्रेडिएंट्स शामिल होते हैं। ये स्किन के अंदर गहराई तक जाकर स्किन को रिपेयर करते हैं और नरिश करते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर सीरम की जैसे धूम मची हुई है और हम भी इससे पूरी तरह सहमत हैं। लेकिन एक बात है, वो यह कि अन्य प्रोडक्ट्स की तरह ही एक ही सीरम सब के लिए फिट नहीं हो सकता। ऐसे कुछ इनग्रेडिएंट्स हैं, जो एक निश्चित तरह की स्किन पर ही काम करते हैं। यदि आपको अपनी स्किन टाइप के लिए सीरम ढूँढना एक मुश्किल काम लग रहा है, तो हम पर भरोसा करें और पढ़ें ये लेख।

 

ड्राय स्किन

ड्राय स्किन

ड्राय स्किन में मॉइश्चर की कमी होती है, क्योंकि सीबम का सीक्रेशन जरूरत से कम होता है। ऐसी स्किन को ऊपर से मॉइश्चराइज़ करने की जरूरत होती है, वरना स्किन खिंची-खिंची और ड्राय लगने लगती है और यदि यह ड्रायनेस बढ़ जाए तो आगे चलकर इससे स्किन पर झुर्रियां या कट्स लग सकते हैं।

ऐसी स्किन के लिए Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Face Serum With Moroccan Argan Oil बेहतरीन है। यह आर्गन ऑयल से भरपूर है, जो स्किन में जाकर पोषण और मॉइश्चर देता है। इस सीरम का टेक्सचर बहुत लाइटवेट है और यह स्किन पर ग्लो लाता है।

 

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन

ड्राय स्किन के विपरीत ऑयली स्किन में सीबम का सीक्रेशन ज्यादा होता है, जिससे स्किन चिकनी व चिपचिपी लगती है। 

ऑयली स्किन वालों को एक्ने की समस्या से भी सामना करना पड़ता है, क्योंकि सीबम पोर्स को क्लॉग कर देता है, जिससे स्किन पर धूल-गंदगी जाम जाती है। ऑयली स्किन वालों को Simple Booster Serum - 10% Niacinamide For Even Skin Tone ट्राय करना चाहिए। नियासिनामाइड क्ले की तरह काम करता है, जो कि अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है। यह स्किन को हल्के से एक्सफोलिएट भी करता है, जिससे अंदर छुपी नई और हेल्दी सेल्स स्किन पर आ जाती है। यह ऑयलीनेस और डलनेस दोनों समस्या से निपटता है। 

 

डीहाएड्रेटेड स्किन

डीहाएड्रेटेड स्किन

अक्सर लोग डीहायड्रेटेड स्किन को ड्राय स्किन समझने की भूल कर लेते हैं। जहां ड्राय स्किन में मॉइश्चर की कमी होती है, डीहायड्रेटेड स्किन में हाएड्रेशन की कमी होती है। स्किन में वॉटर की कमी होती है या नहीं होता है। स्किन में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आपको चाहिए ह्यूमेक्टेंट्स। 

हाएलूरॉनिक एसिड बेहतरीन ह्यूमेक्टेंट्स में से एक है, इसीलिए डीहायड्रेटेड स्किन के लिए हम सलाह देंगे Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 For Deep Hydration लगाने की। यह 0.5% एक्टिव हाएलूरॉनिक एसिड से बना है, जो स्किन को अच्छी तरहसे हाएड्रेट करके स्किन का टेक्सचर इंप्रूव करता है। 

 

एक्ने-प्रॉन स्किन

एक्ने-प्रॉन स्किन

जरूरी नहीं कि एक्ने-प्रोन स्किन ऑयली ही हो। यह ड्राय, डीहायड्रेटेड, कोंबिनेशन या नॉर्मल भी हो सकती है। एक्ने-प्रोन स्किन के लिए प्रोडक्ट्स चुनना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि आप नहीं जानते कि किस चीज़ के इस्तेमाल से एक्ने आ जाए। 

यही कारण है कि हम आपको Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ Facial Serum  लगाने की सलाह देते हैं। विटामिन सी आसानी से स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाता है और स्किन को हाएड्रेट करता है। इसके साथ ही यह हेल्दी सेल्स एक्टिविटी को भी बढ़ावा देता है। यह एक्ने के कारण हुई स्किन की डलनेस और थकान को भी हटाता है और उसे हेल्दी बनाता है। 

 

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन

जिस तरह से लोग ड्राय और डीहाएड्रेटेड स्किन में थोड़ा फ़र्क है, उसी तरह सेंसिटिव और एक्ने-प्रोन स्किन में भी थोड़ा-स अंतर है। सेंसिटिव स्किन पर सिर्फ मुंहासे ही नहीं आते, बल्कि किसी गलत चीजों के संपर्क में आने पर सेंसिटिव स्किन पर रैशेज़, इर्रिटेशन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

The Simple Booster Serum - 10% Hemp Seed Oil + B3 For Strong Skin Barrier सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट है। यह हेम्प सीड ऑयल और बी3 से भरपूर है, जो स्किन बैरियर और इम्यूनिटी को इंप्रूव करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर है, स्किन को रिलैक्स करता है और राहत देता है। यह एक्ने-प्रोन स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।