इन 5 तरीकों से करें शीट मास्क से निकले अतिरिक्त सीरम को यूज़

Written by Suman Sharma5th Feb 2022
इन 5 तरीकों से करें शीट मास्क से निकले अतिरिक्त सीरम को यूज़

स्किन के लिए वरदान है शीट मास्क। ये सिर्फ 15 मिनट में ही स्किन को पुनर्जीवित कर देता है और आपकी स्किन रिलैक्स्ड महसूस करती है। लेकिन शीट मास्क की एक चीज ऐसी है, जो हमें पसंद नहीं आती और वो है शीट मास्क के चारों ओर से बहता हुआ सीरम। क्या आपके पास भी शीट मास्क है, लेकिन आप व्यर्थ जाते सीरम को पसंद नहीं करते? तो हम आपको बता दें कि शीट मास्क के पैकेट में बचे सीरम को भी आप काम में ला सकती हैं। जानना चाहते हैं, तो पढ़ें हमारा ये लेख।

 

01. गर्दन पर लगाएं

06. तैयार करें अपना सीरम

अतिरिक्त सीरम को यूज़ करने का सबसे आसान तरीका है कि आप इसे अपनी गर्दन पर लगाएं। इसके लिए सबसे पहले आप शीट मास्क को चेहरे पर लगाएं, जैसा कि आप लगाती हैं यानी शीट मास्क को खोलें, अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रिलैक्स करें। इसके बाद शीट मास्क को आधा मोड़ें और गर्दन पर रखें। इस तरह आपकी गर्दन की स्किन को भी शीट मास्क का पूरा फायदा मिलेगा।

 

02. अपनी कोहनी, घुटनों और एड़ियों पर लगाएं

06. तैयार करें अपना सीरम

ये तो आप भी जानते ही हैं कि आपकी कोहनी, घटनों और एड़ियों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। हम चाहे इन हिस्सों पर कितना ही मॉइश्चराइज़र क्यों न लगाएं, ये हमेशा ड्राय ही रहते हैं, तो इन्हें नरिश करने के लिए शीट मास्क से बेहतर भला और क्या हो सकता है। बचे हुए सीरम को अपने रफ हिस्सों पर लगाएं। कई शीट मास्क स्किन पर इंसटेंट ग्लो लाते हैं। आप सीरम को अपने हाथ-पैरों पर लगा सकते हैं, ताकि आपके उन पर भी एक चमक आ जाए।

 

03. आई मास्क के तौर पर करें इस्तेमाल

06. तैयार करें अपना सीरम

इसे भी उसी तरह करना है, जैसा आपने गर्दन के लिए किया था। चेहरे पर 20 मिनट तक लगाने के बाद शीट मास्क को आधा मोड़ें और आँखें बंद करके उन पर रखें। ककड़ी को आंखों पर रखने की बजाय यह ट्रिक अपनाएं। आप मास्क को इस तरह भी रख सकते हैं कि वह आपके अंडर आई एरिया को कवर करे।

 

04. घरेलू हाएड्रेटिंग फेस मिस्ट

06. तैयार करें अपना सीरम

इसके लिए आप पैकेट में बचे हुए सीरम को बाहर निकालें। शीट मास्क को यूज़ करने से पहले उसमें से बहते एक्स्ट्रा सीरम को एक बॉटल में डाल लें। जब सारा सीरम बॉटल में डाल लें, तब अपना मनपसंद फेशियल मिस्ट या टोनर उसमें डालें। इससे यह लिक्विड थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा और स्किन पर लगाने में भी आसान रहेगा। इससे आपकी स्किन को फेशियल मिस्ट के गुण भी मिलेंगे और सीरम का हाएड्रेशन भी। बस जब चाहें अपने फेस पर स्प्रे करें और असर देखें।

 

05. घरेलू नुस्खा सीरम कॉटन पैड्स

06. तैयार करें अपना सीरम

जैसा कि आपने पहले किया था, पैकेट में ही एक्स्ट्रा सीरम को इकठ्ठा कर लें। इसके बाद इसे एक कंटेनर में डाल कर ढक्कन बंद करके रख दें। इसके बाद एक कॉटन पैड लें और इस लिक्विड में भिगोकर अपने चेहरे पर एक्सफोलिएटिंग पैड की तरह लगाएं।  

यदि बहुत सारा सीरम बच गया है, तो कुछ कॉटन पैड को सीरम में ही डालकर रखें, ताकि सीरम कॉटन पैड में एब्ज़ोर्ब हो जाए। यह उन दिनों के लिए अच्छा है, जब आप को ज्यादा स्किनकेयर का मन न हो। बस, सीरम में डूबे इस पैड को निकालें और चेहरे पर लगाएं, बस हो गया।

यदि आपकी स्किन पर डार्क पैचेज़ हैं तो कॉटन पैड को उस एरिया पर कुछ देर के लिए रखें, ताकि वो एरिया गहराई से मॉइश्चराइज़ हो सके।

 

 

06. तैयार करें अपना सीरम

06. तैयार करें अपना सीरम

यदि आपके सभी फेवरेट शीट मास्क एक ही में मिल जाए तो? है न डबल खुशी! शीट मास्क में बचे सीरम को आपने एक बॉटल में तो निकाल ही लिया है, तो अब अगली बार जब भी आप अलग तरह का शीट मास्क यूज़ करें, तो उसके बचे हुए सीरम को भी इसी बॉटल में मिला लें। यानी अब आप अपना एक नया सीरम का ब्रांड तैयार कर सकते हैं। इस बॉटल को फ्रिज में रखें ताकि जब भी आप लगाएं, ताजगी महसूस हो। आप  Pond’s Vitamin Sheet Mask Pack of 5. ट्राय करें। हर तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए इसमें है 5 अलग-अलग तरह के सीरम्स, साथ ही बचत भी। हर हफ्ते इसे लगाएं और बचे हुए सीरम का क्या करना है, ये तो आप जान ही गए हैं।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1611 views

Shop This Story

Looking for something else