मॉनसून में बालों को मज़बूत और सेहतमंद बनाने के लिए लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क

Written by Suman Sharma30th Aug 2021
मॉनसून में बालों को मज़बूत और सेहतमंद बनाने के लिए लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क

इसमें कोई शक नहीं कि बारिश का मौसम, ठंडी हवा और ये प्यार मौसम हमें भी बहुत पसंद है, लेकिन हमारे बालों को ये मौसम नहीं भाता। इस मौसम में बाल हो जाते हैं फ्रिज़ी और डल। तो आप जान गए है कि क्यों ये मौसम है हमारे बालों का दुश्मन। लेकिन आपको फिक्र की ज़रूरत नहीं, क्योंकि हम जो आपके साथ हैं। हम आपके लिए लाए हैं 5 बेमिसाल हेयर मास्क जो आप इस मॉनसून में अपने बालों को मजबूत व सेहतमंद बनाने के लिए ट्राय कर सकते हैं।

 

01. सेहतमंद बालों के लिए केला और दही का हेयर मास्क

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क

 

इस मास्क के लिए आपको चाहिए एक पका हुआ केला, 2 टेबलस्पून दही और एक टेबलस्पून नारियल तेल। केला आपके बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है, क्योंकि इसमें सिलिका है, जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ उनके रूखेपन को दूर करके पोषण भी देते हैं। दही में मौजूद प्रोटीन बालों को सेहतमंद बनाता है। इस मास्क को हफ़्ते में एक या दो बार जरूर लगाएं।

कैसे बनाएं केला और दही का हेयर मास्क

स्टेप 1: केले को मैश कर लें और इसमें दही व नारियल तेल मिला लें।
स्टेप 2: इसे मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें।
स्टेप 3: इस मास्क को अपनी स्कैल्प और बालों में लगाएं और आधे घंटे तक लगाकर रखें।
स्टेप 4: इसके बाद बालों में शैंपू कर लें और ठंडे पानी से धो लें।

 

 

02. बालों को नर्म व चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा और गुड़हल (हिबिस्कस) हेयर मास्क

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क


 
इस हेयर मास्क के लिए लें, एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल, दो टेबलस्पून दही और दो गुड़हल (हिबिस्कस) के फूल। हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इसमें है विटामिन सी, ए और ई, जो आपके स्कैल्प से अतिरिक्त सीबम और गंदगी को निकालकर उसे क्लीन कर देता है। वहीं गुड़हल का फूल बालों को मजबूती देता है व इन्हें रिपेयर करता है और दही बालों को नमी देता है। इस मास्क से आपके बाल नर्म-मुलायम और चमकदार बनेंगे।

कैसे बनाएं एलोवेरा और गुड़हल (हिबिस्कस) हेयर मास्क

स्टेप 1: एलोवेरा जेल और गुड़हल के फूल को मिला लें।
स्टेप 2: अब इसमें दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
स्टेप 3: अपने स्कैल्प पर हेयर मास्क लगाएं और 20-25 मिनट तक लगाकर रखें।
स्टेप 4: अब शैंपू लगाकर धो लें।

 

 

03. झड़ते बालों के लिए आवाकाडो और केले का मास्क

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क


 
इसके लिए आप लें एक-एक पका हुआ आवाकाडो और केला, एक टेबलस्पून जैतून का तेल और एक व्हीट जर्म ऑयल। केला आपके बालों को मज़बूत बनाता है और आवाकाडो उन्हें नमी देता है व घना बनाता है। आवाकाडो में कई पोषक तत्व हैं, जैसे- बायोटिन, पोटेशियम और मैग्नेशियम जो आपके बालों को स्मूद बनाता है और उन्हें झड़ने से बचाता है। इस मॉनसून में बालों को झड़ने से बचाना हो तो हफ्ते में दो बार यह मास्क ज़रूर लगाएं।  

कैसे बनाएं आवाकाडो और केले का हेयर मास्क

स्टेप 1: आवाकाडो और केले को एक साथ मिलाकर मैश कर लें।
स्टेप 2: इसमें एक टेबलस्पून जैतून का तेल और व्हीट जर्म ऑयल मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट बना लें। स्टेप 3: इस पेस्ट को अपने बालों में आधे घंटे तक लगाकर रखें।
स्टेप 4: शैंपू लगाकर धो लें।

 

 

04. कमज़ोर बालों के लिए नारियल और अंडे का हेयर मास्क

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क


 
इसके लिए आपको चाहिए एक मीडियम आकार का अंडा और एक-एक टेबलस्पून शहद और नारियल तेल। अंडा बालों की सेहत के लिए कितना फ़ायदेमंद है, इस बात से हम सब परिचित हैं। कई विटामिन्स, जैसे- ए और ई, जिंक, आयरन व फोलेट, मिनरल्स आदि गुणों से भरपूर अंडा आपके बालों को मजबूत व घना बनाता है। नारियल तेल और शहद आपके बालों को पोषण देता है और डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है

कैसे बनाएं नारियल और अंडे का हेयर मास्क

स्टेप 1: अंडा, शहद और नारियल तेल को साथ में मिल लें।
स्टेप 2: इन सबको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
स्टेप 3: अपने स्कैल्प व बालों में लगाकर एक घंटे तक रखें।
स्टेप 4: शैंपू करके ठंडे पानी से धो लें।

 

 

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क

05. डैंड्रफ के लिए नींबू, शहद और मेथी का मास्क

 

इस हेयर पैक के लिए आपको चाहिए एक टेबलस्पून नींबू का रस, एक टेबलस्पून शहद और 50 ग्राम मेथी दाने या मेथी पाउडर। डैंड्रफ को हटाने के लिए नींबू का रस एक बहुत नेचुरल उपाय है और मॉनसून में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है। शहद आपके बालों को मजबूत बनाता है और मेथी बालों को नमी देता है व दोमुंहे बालों को खत्म करता है। मॉनसून में इस मास्क को हफ़्ते में दो बार ज़रूर लगाएं।   

कैसे बनाएं नींबू, शहद और मेथी का हेयर मास्क

स्टेप 1: शहद, नीबू का रस और मेथी पाउडर को मिलाकरएक  स्मूद पेस्ट बना लें।
स्टेप 2: स्कैल्प व बालों पर लगाएं।
स्टेप 3: आधे घंटे तक बालों में लगाकर रखें।
स्टेप 4: शैंपू से बालों को धो लें।

 

 

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
801 views

Shop This Story

Looking for something else