हर लड़की अपनी त्वचा और बालों का खास खयाल रखती है और गर्मी का मौसम दोनों के लिए ही ठीक नहीं है। तेज़ धूप से पसीना ज़्यादा आता है और जब ये पसीना स्कैल्प के ऑयल से मिलता है, तो गंदगी के रूप में वहाँ इकट्ठा हो जाता है। यह धूल-मिट्टी व अन्य गंदगी को भी अपनी ओर खींचता है, जिससे इन्फेक्शन होता है और बालों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है।

इसीलिए गर्मियों के मौसम में पसीने आदि से छुटकारा पाना बहुत ज़रूरी है, ताकि बालों की समस्याओं को दूर रखा जा सके। आइये, जानते हैं कि गर्मियों अपनी स्कैल्प को कैसे डिटोक्स किया जाय।

 

डिटोक्सिफ़ाइंग शैम्पू खरीदें

डिटोक्सिफ़ाइंग शैम्पू खरीदें

मौसम के अनुसार अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी बदल देने चाहिए। एक ही शैम्पू को साल भर यूज़ करने से वह बालों की समस्याओं को दूर नहीं कर पाता, जैसे गर्मी में स्कैल्प पर ऑयल का जमना। हम आपको सलाह देंगे कि इसके लिए गर्मियों में आप डिटोक्सिफ़ाइंग प्रोडक्ट, जैसे- Tresemme Botanique Detox & Restore Shampoo and Conditioner यूज़ करें। यह जिनसेंग और नीम से बना है और इसमें पैराबेन और डाई बिलकुल भी नहीं है। यह बालों में जमी गंदगी से छुटकारा दिलाता है। अपने समर हेयर केयर में इसे ज़रूर शामिल करें, ताकि आपकी स्कैल्प रहे क्लीन।

 

स्कैल्प को स्क्रब करें

स्कैल्प को स्क्रब करें

डिटोक्सिफ़ाइंग शैम्पू यूज़ करने के अलावा आपको स्कैल्प को हफ्ते में एक बार स्क्रब भी करना चाहिए, ताकि प्रोडक्ट्स, पपड़ी, डेड स्किन सेल्स और अन्य गंदगी निकल जाय। स्कैल्प स्क्रब के लिए आपको दुकानों में ढूंढने की ज़रूरत नहीं है। यह आप घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए नारियल तेल या जैतून तेल में थोड़ी सी ब्राउन शुगर मिलाएं और उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करें।

 

एसीवी रिंस

एसीवी रिंस

स्कैल्प को क्लीन रखने का एक और तरीका है, वह है बालों को एप्पल साइडर विनेगर से धोना। इसका एसिडिक तत्व स्कैल्प पर जमे प्रोडक्ट्स व गंदगी को तोड़ देता है, जिससे वो आसानी से धुल कर निकल जाते हैं। शैम्पू से बाल धोने के बाद थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर लें और पानी में मिला लें। अब इससे बालों को धो लें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

 

अपने बालों को बांधें लेकिन टाइट हेयर स्टाइल्स न बनाएं

अपने बालों को बांधें लेकिन टाइट हेयर स्टाइल्स न बनाएं

गर्मी में बालों को खुला रखने से पसीना ज़्यादा आएगा और फिर वह स्कैल्प पर जमा हो जाएगा। लेकिन हम आपको टाइट नोट्स या पोनीटेल्स बनाने की सलाह भी नहीं देंगे। इसके बदले लूज़ चोटी या लो पोनीटेल बना लें। इससे आपके स्कैल्प सांस ले पाएंगे और पसीना भी ज़्यादा देर नहीं रहेगा।