जब आप अपने बालों को कलर करने के बारे में सोचती हैं, उस वक़्त आपके जेहन में कई सारी बातें आती हैं, कई सवाल भी आने लगते हैं कि आपको किस सलोन में जाना चाहिए, कौन सा कलर टेक्निक आपके लिए अच्छा होगा, कौन सा कलर आपके हेयर टेक्सचर को सूट करेगा? क्या एक सेशन से ही बालों का मेकओवर होना संभव है? तो ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि हम आपको हेयर कलर ट्रेंड के बारे में बताएँगे, जो आपके बालों को अलग तरह से डाइमेंशन, मूवमेंट और डेप्थ देगा तो? जी हाँ, आज हम कुछ ऐसे ही कलर के बारे में बताने जा रहे हैं आपको।
मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर एक ऐसा ट्रेंडी फ्री हैण्ड टेक्निक है, जो सलोन स्टाइलिस्ट काफी समय से अपना रहे हैं, यह वर्जिन या बेसिक डाई किये हुए कलर पर कमाल तरीके से काम करता है। इस ट्रेंड की सबसे खास बात क्या है? अगर आप हमसे यह पूछेंगे तो हम आपसे कहेंगे कि आपके स्टाइलिस्ट को यह तय करना चाहिए कि आपके बालों के लिए उन्हें कौन सा कलर बेहतरीन लग रहा है, जो आपके फेस को भी सूट करे।
मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर कैसे दिखते हैं?

इमेज कर्ट्सी: @hairstylist.madison
इसको एकदम सामान्य शब्दों में कहें तो मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर में एक ही कलर की फैमिली से लिए लाइट और डार्क शेड्स के साथ प्ले किया जाता है , जैसे कि मान लीजिये कि अगर आप अपने बालों में ब्राउन नेचुरल हेयर कलर चाहती हैं तो आपका स्टाइलिस्ट लाइट चेस्टनट ब्राउन या डीप कॉपर शेड्स को मोटी हाइलाइट्स या पतली स्लेंडर टीजी लाइट्स के फॉर्म में, मिक्स एंड मैच करेगा। अगर लाइटर शेड्स को आपके फेस के करीब रखा जाये तो यह आपके कॉम्प्लेक्शन को ब्राइटनिंग इफेक्ट देगा।
मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर के फायदे

Image courtesy: @un.rooted
मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलर सर्विस में क्या होता है और इस हेयर कलर ट्रेंड के फायदे हैं, आइये उन पर नजर डालें।
1 . यह आपके बेस कलर को पूरी तरह से नहीं बदलता है, लेकिन अगर आप इसे डार्क और लाइट टोंस से लेयर करें तो, आप इसे उभार सकते हैं, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि अपने बालों का नेचुरल टिंट को खोये बगैर आप हेयर कलर करें, तो यह सर्विस आपके लिए बेस्ट है।
2 . वेवी और कर्ली हेयर में 3 डी इफ़ेक्ट क्रिएट करने के लिए आप मल्टी डाइमेंशनल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप महंगे या एक्सपेंसिव दिखने वाले कलर करवाना चाहती हैं वो भी बगैर ज्यादा खर्च के, तो यह सर्विस आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
3. मल्टी डाइमेंशनल हेयर कलरिंग को आप बालों के कंटूर के रूप में देखें। अगर आप अपने बालों के एंड्स में थोड़ा वॉल्यूम जोड़ना चाहती हैं तो आपके लिए यह टेक्निक बेस्ट हैं।
मेन इमेज कर्ट्सी : @nicolescherzinger
Written by Suman Sharma on Dec 06, 2021