कलर किए हुए बालों की देखभाल के 5 कारगर तरीक़े

Written by Team BB6th Oct 2018
कलर किए हुए बालों की देखभाल के 5 कारगर तरीक़े

पिछले कुछ वर्षों में बालों को कलर करना किसी ट्रेंड की तरह हो गया है: अपने बालों को मस्ताना अंदाज़ देने से लेकर बिंदास और फ़ंकी लुक पाने तक... बहुत सारी वजहों से और बहुत अनूठे तरीक़ों से सभी अपने बालों को कलर कराना पसंद करने लगे हैं. पर यह बात सब को मालूम नहीं है कि कलर किए हुए बालों की सही तरीक़े से देखभाल कैसे की जाए, ताकि रंग लंबे समय तक बना रहे और बालों पर इसका कोई बुरा असर भी न हो!

क्या आप जानती हैं कि यदि आपने अपने कलर किए हुए बालों की सही तरह से देखरेख नहीं की तो आपका हेयर कलर फीका पड़ सकता है, आपके बाल रूखे और क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और इसके अलावा भी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं?

इसलिए तो हम आपके लिए कुछ रोज़ इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐसे कारगर तरीक़े लाए हैं, जो आपके कलर किए हुए बालों में रंग को लंबे समय तक बरक़रार रखेंगे.

 

#1 सल्फ़ेट मुक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

 

#2 क्लोरीन से दूर रहें

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

 

#3 हीट टूल्स का इस्तेमाल रोज़ाना न करें

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

 

#4 बालों को जल्दी-जल्दी न धोएं

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

 

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

#5 बालों को यूवी किरणों से बचाएं

Team BB

Written by

3706 views

Shop This Story

Looking for something else