2021 में आई मेकअप काफी ट्रेंड में हैं और 2022 में भी यही ट्रेंड में रहेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मास्क के कारण हमारा आधा चेहरा छुप जाता है और नज़र आती है सिर्फ आंखें। इस बात को भी जानना जरूरी है कि आई मेकअप में सबसे अहम आईशैडो एप्लीकेशन है। यह आसान काम नहीं है, क्योंकि कई बार आई शैडो सही तरीके से अप्लाई न किया गया हो, तो आंखें बहुत भद्दी नजर आने लगती हैं। इसलिए हमने आपके लिए कुछ डू और डोंटस की लिस्ट बनाई है, यानी क्या करें और क्या न करें, जिसमें इस बात की जानकारी है कि आपको कौन-सा आईशैडो इस्तेमाल करना है और कौन-सा नहीं। साथ ही इसे लगाते हुए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए, इन आई मेकअप ट्रेंड्स के बारे में विस्तार से जानें।

 

क्या करें: प्राइमर जरूर इस्तेमाल करें

क्या करें: प्राइमर जरूर इस्तेमाल करें

अपनी लिड्स पर जब आप प्राइमर लगाते हैं तो इससे न केवल आपके शैडो पिगमेंट की इंटेंसिटी बढ़ती है, बल्कि आपका शैडो क्रीज लेस भी होता है, साथ ही लंबे समय तक टिका भी रहता है। एक रेग्युलर प्राइमर या कंसीलर आसानी से यह काम करता है। इसलिए आई शैडो लगाने से पहले आपकी आंखों की लिड्स पर बेस जरूर लगाएं।

बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Under Cover Gel Face Primer

 

क्या न करें: शिमर को ट्रांजिशन शेड के रूप में इस्तेमाल करना

क्या न करें: शिमर को ट्रांजिशन शेड के रूप में इस्तेमाल करना

ट्रांजिशन शेड्स आपके आई मेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कलर्स के अच्छी तरह ब्लेंड करने के लिए किये जाते हैं। शिमर को ट्रांजिशन के रूप में इस्तेमाल करने से आओक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि यह लाइट को रिफ्लेक्ट करेगा और स्टार्क नजर आएगा, पाउडर भी सही तरीके से ब्लेंड नहीं हो पाएंगे। इसलिए ऐसे मैट शेड्स को चुनें जो कि एक शेड या दो शेड आपकी स्किन टोन से डार्क हो, इससे आप एक अच्छा ट्रांजिशन क्रिएट कर पाने में कामयाब होंगे।

 

क्या न करें: ओवर ब्लेंड

क्या न करें: ओवर ब्लेंड

आई शैडो एप्लीकेशन में सही तरीके से ब्लेंडिंग करना बेहद जरूरी है। अगर आपने इसे सही तरीके से ब्लेन्ड नहीं किया तो, आंखों पर अजीब-सी लाइंस नजर आएगी, जो कि अच्छी नहीं लगेंगी। लेकिन ब्लेंडिंग का मतलब नहीं है कि आप ओवर ब्लेंडिंग करें, वरना इससे भी आपका आई शैडो पैची नजर आएगा व एक समान भी नजर नहीं आएगा। लेकिन अगर आपने ओवर ब्लेंडिंग कर भी लिया है तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको रिसेट मोड में आना होगा और फिर से लाइटेस्ट कलर से शुरुआत करनी होगी।

 

क्या करें: डाईमेंशन क्रिएट करना

क्या करें: डाईमेंशन क्रिएट करना

अपनी आंखों को ड्रामेटिक आई लुक देने के लिए सबसे आसान तरीका है कि डाइमेंशन क्रिएट किया जाए। डार्क और लाइट, शिमरी और मैट शेड्स को इस्तेमाल करके आसानी से आंखों में खूबसूरत 3D इफेक्ट दी जा सकती है। डाइमेंशन क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका है कि ट्रांजिशन से शुरुआत की जाए। इसके लिए क्रीज पर मैट शेड लगाएं , फिर डार्कर मैट शेड को आउटर कॉर्नर पर लगाएं और जब यह अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए तो लाइटर व शिमरी शेड्स को लिड और अंदर के कोने पर लगाएं, ताकि आपकी आंखें बड़ी और अधिक चमकदार नजर आए।

बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Spotlight Eyeshadow Palette - Berry Martini

 

क्या करें : शिम्मरी शेड्स के लिए अपने ब्रश को अच्छे से गीला करें

क्या करें : शिम्मरी शेड्स के लिए अपने ब्रश को अच्छे से गीला करें


इमेज कर्ट्सी: @lisaeldridgemakeup

शिमरी शेड्स के लिए यह उपाय बेस्ट है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका ग्लिटर सही तरीके से पिगमेंट डिपोजिट नहीं कर रहा है, तो अपने ब्रश को थोड़ा गीला कर लें, इसके बाद इससे आई शैडो लें। इससे कोई भी पैच नजर नहीं आएगा और आपकी ग्लिटरी आंखें ऑकवार्ड नज़र नहीं आएंगी।

बीबी फेवरेट: Lakmé 9 to 5 Eye Color Quartet Eye Shadow - Desert Rose

 

 

क्या न करें: एक्सपेरिमेंट करने से डरें नहीं

क्या न करें: एक्सपेरिमेंट करने से डरें नहीं

इमेज कर्ट्सी: @hungvanngo

2020 और 2021 पूरी तरह से मास्क के ऊपर के हिस्से में किए जाने वाले मेकअप टेंड्स के नाम रहा। ऐसे में अगर आप एक्सपेरिमेंट करने से डर रहे हैं तो अपने डर को भगा दीजिए, क्योंकि आई मेकअप में ऐसे कई ट्रेंड उपलब्ध हैं । Y 2k से लेकर ग्राफिक आई मेकअप तक आप कोई भी ट्रेंड अपना सकती हैं। हमारा यकीन कीजिए ये बहुत बेहतरीन लगेंगे।