ये बात तो माननी ही पड़ेगी कि फाउंडेशन हमारे मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाहे आप हल्का-सा मेकअप करना चाहती हों, नो-मेकअप मेकअप लुक अपनाना चाहती हों या आकर्षक मेकअप करना चाहती हों, आपको शुरुआत तो फाउंडेशन लगाने से ही करनी होगी. फाउंडेशन आपके मेकअप के लिए कैन्वस का काम करता है.

पर क्या आप जानती हैं कि इस काम में क्या बाधा आती है? फाउंडेशन में दरार दिखना यानी इसका केकी नज़र आना. यदि आप नॉन-केकी और स्वाभाविक फ़िनिश वाला फ़ाउंडेशन लगाना चाहती हैं तो नीचे दिए गए पांच टिप्स अपनाते हुए फाउंडेशन लगाइए. इससे आपको मिलेगा पिक्चर पर्फ़ेक्ट मेकअप.

 

#01: एक्स्फ़ॉलिएट करें

#01: एक्स्फ़ॉलिएट करें

बेस मेकअप की सही शुरुआत होती है चिकनी त्वचा से. यदि आपकी त्वचा एक समान और चिकनी होगी तो फ़ाउंडेशन अपने आप ही मक्खन की तरह आसानी से लगेगा और साथ ही स्वाभाविक नज़र आएगा.

यही वजह है कि आपको स्किन केयर रूटीन में एक्स्फ़ॉलिएशन को शामिल करना चाहिए. सप्ताह में दो से तीन बार अपनी त्वचा को सेंट ईव्स एनर्जाइज़िंग कोकोनट ऐंड कॉफ़ी स्क्रब से एक्स्फ़ॉलिएट करें. यह आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हटाएगा और उसे सेहतमंद चमक भी देगा.

 

#02: फ़ाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में मॉइस्चराइज़ करें

#02: फ़ाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में मॉइस्चराइज़ करें

मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना भी बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसा करने से फाउंडेशन अच्छी तरह लगेगा. साथ ही, फाउंडेशन लगाने के बाद भी इसमें दरार या पपड़ी आ सकती है. इसे रोकने के लिए फाउंडेशन लगाने के बाद थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं.

यदि आपको नाक के किनारों पर या चेहरे के अन्य किसी हिस्से पर रूखापन महसूस होता है तो आप उस जगह पर बफ़िंग ब्रश की सहायता से थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र लगाएं, ताकि वह पैची हिस्सा चिकना हो जाए.

 

#03: क्रीम और पाउडर फाउंडेशन की बजाय लिक्विड फ़ाउंडेशन का चुनाव करें

#03: क्रीम और पाउडर फाउंडेशन की बजाय लिक्विड फ़ाउंडेशन का चुनाव करें

क्रीम और पाउडर फ़ाउंडेशन लगाकर मेकअप करने पर कुछ ही घंटों बाद मेकअप केकी नज़र आने लगता है. यदि आप ऐसे केकी लुक से बचना चाहती हैं तो लिक्विड फाउंडेशन लगाएं. 

लिक्विड फ़ाउंडेशन, जैसे- लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल सीरम फ़ाउंडेशन विद एसपीएफ़ 45 न सिर्फ़ आसानी से लगता है और अच्छी तरह ब्लेंड होता है, बल्कि त्वचा को ओस जैसा चमकीला लुक भी देता है.

 

#04: फाउंडेशन लगाने के लिए हल्के गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें

#04: फाउंडेशन लगाने के लिए हल्के गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें

फाउंडेशन की दरारें कम से कम नज़र आएं इसके लिए फ़ाउंडेशन ब्रश की जगह ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें. मेकअप स्पॉन्ज से एक समान कवरेज मिलता है और आपका चेहरा बहुत ज़्यादा चमकीला भी नज़र नहीं आने पाता.

आपको करना बस यह है कि अपने मेकअप स्पॉन्ज को पानी में भिगोएं और अतिरिक्त पानी निकाल दें, ताकि स्पॉन्ज केवल हल्का गीला बना रहे. अब अपने हाथ के पिछले हिस्से में थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं, स्पॉन्ज को इस फाउंडेशन में डुबोएं और इसे थपथपाते हुए अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं.

 

#05: अच्छी तरह ब्लेंड करें

#05: अच्छी तरह ब्लेंड करें

 यदि आपको फाउंडेशन लगाते समय किसी एक मेकअप टिप का हमेशा पालन करना है तो वो है: ब्लेंड कीजिए, ब्लेंड कीजिए और ब्लेंड कीजिए. फाउंडेशन को इतनी अच्छी तरह ब्लेंड करें कि यह चेहरे पर एक समान नज़र आए. इससे ये केकी नहीं होगा और इसकी फ़िनिश ओस जैसी नज़र आएगी.

ब्लेंड करने का सही तरीका यह है कि आप इसे बाहर की ओर लाते हुए ब्लेंड करें. इससे मुलायम और स्वाभाविक प्रभाव आएगा.