गर्मियों का मौसम और ऑइली त्वचा दोनों का तालमेल बड़ा मुश्किल है और इसके साथ मेकअप को जोड़ दीजिए तो जैसे किसी गड़बड़ी की बढ़िया सी रेसिपी तैयार हो जाती है. गर्मियों के मौसम में मेकअप करते समय ऑइली स्किन वाली अधिकतर युवतियों की समस्या ये होती है कि फाउंडेशन चेहरे पर लंबे समय तक टिकता ही नहीं है. जैसे ही वे मेकअप कर के घर से निकलने को होती हैं कि मेकअप पिघलने लगता है.

क्या इसका अर्थ ये है कि मेकअप पसंद करने वाली ऑइली त्वचा की युवतियां गर्मियों में मेकअप कर ही नहीं सकतीं? नहीं, बिल्कुल नहीं! हमारे होते हुए तो बिल्कुल नहीं. मेकअप करते समय इन आसान से टिप्स को अपनाएं और आपका मेकअप दिनभर आपके चेहरे पर टिका रहेगा. हां भई, गर्मियों के मौसम में भी.

 

प्राइमर से शुरआत करें

प्राइमर से शुरआत करें

मेकअप की सही शुरुआत करने के लिए प्राइमर एक बहुत ज़रूरी स्टेप है (और केवल ऑइली ही नहीं, बल्कि हर तरह की त्वचा के लिए), जिसे कभी भी स्किप नहीं किया जाना चाहिए. यह आपकी त्वचा पर एक चिकनी पर्त बना देता है, जिस पर मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत आसानी से लगते हैं और इसे लगाने से आपकी त्वचा से निकल रहे प्राकृतिक तेल और मेकअप के बीच संपर्क नहीं हो पाता. ऑइली त्वचा वाली युवतियों को ऐसा प्राइमर ख़रीदना चाहिए, जो मैट फ़िनिश देता हो, जैसे- लैक्मे ऐब्सलूट अंडर कवर जेल फ़ेस प्राइमर/ Lakme Absolute Under Cover Gel Face Primer , यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फ़ाउंडेशन अपनी जगह टिका रहे.

 

हैवी फ़ाउंडेशन्स से बचें

हैवी फ़ाउंडेशन्स से बचें

गर्मियों के मौसम में फ़ुल कवरेज देने वाले, हैवी फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें. हैवी लेयर फाउंडेशन और गर्मी के मेल से आपकी त्वचा सांस भी नहीं ले सकेगी. इसकी बजाय गर्मियों के मौसम में CC क्रीम (सीसी क्रीम) या लाइटवेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जैसे- लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फ़ाउंडेशन/Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation , ताकि आपका बेस पिघल कर बहने न पाए. यह शीर कवरेज देता है यानी आपको मिलती है एक समान रंगत वाली त्वचा और इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे आदि छुप जाते हैं, वो भी इस तरह कि त्वचा स्वाभाविक ही नज़र आती है.

 

ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाएं

ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाएं

गर्मियों के मौसम में ट्रास्लूसेंट पाउडर किसी वरदान से कम नहीं है. यह तेल को तुरंत सोख लेता है और आपकी त्वचा को चिकनी मैट फ़िनिश देता है. यदि संभव हो तो इसे अपने बैग में हमेशा रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर टचअप किया जा सके. आप चाहें तो कॉम्पैक्ट पाउडर को विराम दे सकती हैं. पसीने से भरी या तैलीय त्वचा पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से यह मेकअप के साथ ब्लेंड नहीं होता है और आपकी त्वचा पैची नज़र आती है.

 

सही टूल्स का इस्तेमाल करें

सही टूल्स का इस्तेमाल करें

गर्मियों के मौसम में ऑइली स्किन पर मेकअप करते समय सही टूल्स का इस्तेमाल करते हुए मेकअप करना भी बहुत मायने रखता है. स्मूद और एक समान रूप से फ़ाउंडेशन लगाने के लिए मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें. जबकि ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाते समय ब्रश या स्पॉन्ज दोनों के ही इस्तेमाल से बचें. ये दोनों टूल्स ऑइली त्वचा पर पर्याप्त मात्रा में मेकअप को सेट करने जितना पाउडर नहीं लगा पाते. इनकी जगह पाउडर पफ़ का इस्तेमाल करते हुए ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाएं. इससे आपको बेहतरीन मैट फ़िनिश मिलेगी.