यदि आप ख़ुद को मेकअप का शौक़ीन समझती हैं और बिना प्राइमर का इस्तेमाल किए मेकअप करती हैं तो जान लीजिए कि ये मेकअप का सही तरीका नहीं है. प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है, रोमछिद्र कम दिखाई देते हैं और मेकअप के लिए बेहतरीन बेस मिलता है. तो हुआ न ये ब्यूटी हीरो? लेकिन क्या आप इसका एक और काम का फ़ायदा जानती हैं? यह आपकी त्वचा को ख़ूबसूरत और सेहतमंद चमक भी देता है.

अब आप पूछेंगी कि प्राइमर ये कैसे करता है? तो आपको बता दें कि अधिकतर प्राइमर्स में त्वचा की देखभाल करने और राहत पहुंचाने के गुण होते हैं. यही वजह है कि यदि आप केवल प्राइमर भी लगा लें तो यह भी आपकी त्वचा को पर्यावरण से होने वाले नुक्रसान से बचाता है और त्वचा को आभावान बनाए रखता है. अब आप इस जादुई प्रोडक्ट के बारे में आप और भी ज़्यादा जानना चाहती हैं, है ना? तो पढ़ती जाइए...

 

प्राकृतिक चमक को बढ़ता है

प्राकृतिक चमक को बढ़ता है

यदि आपको लगता है कि आपकी त्वचा बेजान और फीकी नज़र आती है तो ऐसा प्राइमर चुनें जिसमें इलूमिनेटिंग पार्टिकल्स हों, जो बिना फ़ाउंडेशन लगाए ही आपके चेहरे पर तुरंत चमक बिखेर दे. हम आपको लैक्मे ऐब्सलूट ब्लर पर्फ़ेक्ट प्राइमर/ Lakmé Absolute Blur Perfect Primer लगाने की सलाह देंगे, जो अपने लाइटवेट टेक्स्चर के चलते आपके चेहरे को तुरंत ही आभवान बना देता है. और इसमें मौजूद विटामिन E आपको ख़ूबसूरत चमक देता है. इस प्राइमर को थोड़ा सा लगाएं और फीकी, थकी हुई, बेजान त्वचा को अलविदा कह दें.

 

त्वचा पर आने वाले तेल को नियंत्रित करता है

त्वचा पर आने वाले तेल को नियंत्रित करता है

प्राइमर के इस्तेमाल की दूसरी अच्छी वजह यह है कि इसमें मैटिफ़ाइंग के बेहतरीन गुण होते हैं तो यह ऑइली त्वचा वालों के लिए वरदान साबित हो सकता है. मटर के दाने के बराबर मात्रा में प्राइमर चेहरे पर लगाने से सीबम का प्रोडक्शन नियंत्रित रहता है और आपके चेहरे को दिनभर के लिए मैट व चमक रहित फ़िनिश मिलती है.

 

त्वचा को हाइड्रेट करता है

त्वचा को हाइड्रेट करता है

हम आपको यह बताना तो नहीं चाहते थे, पर बताना ज़रूरी है कि कई बार त्वचा को हाइड्रेट करने के मामले में आपका मॉइस्चराइज़र पर्याप्त नहीं होता. अच्छी बात यह है कि प्राइमर के इस्तेमाल से मॉइस्चर त्वचा के भीतर लॉक हा जाता है, जिससे अपकी त्वचा सही तरीके से मॉइस्चराइज़्ड रहती है, ख़ासतौर पर तब, जब आपने मेकअप किया हो. यही नहीं, प्राइमर बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों को चिकना बनाते हुए आपके चेहरे को सुन्दर दिखाता है.

 

त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है

त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है

अधिकतर प्राइमर्स हल्के से टिंटेड होते हैं, जिससे आपके चेहरे को एक समान रंगत मिलती है. कैसे? क्योंकि इससे आपके चेहरे के दाग़-धब्बे हल्के हो जाते हैं और आपकी त्वचा मेकअप लगाए बिना ही बेदाग नज़र आने लगती है. ये उन लड़कियों के लिए एकदम पर्फ़ेक्ट है, जो अपने मेकअप को हल्का और ब्रीदेबल (जिससे रोमछिद्र सांस ले सकें) रखना चाहती हैं. बहुत कम कवरेज देने के बावजूद यह प्राइमर आपकी स्किन टोन को बेदाग टेक्स्चर देने के लिए पर्याप्त है.

 

खामियों को छुपाता है

खामियों को छुपाता है

रोज़ना फ़ाउंडेशन लगाना न सिर्फ़ तकलीफ़देह है, बल्कि यह आपकी त्वचा को हल्की केकी और बनावटी सी फ़िनिश देता है. लेकिन प्राइमर के इस्तेमाल से ये दोनों समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी. चाहे आप डार्क सर्कल्स छुपाना चाहती हों, दाग-धब्बे और पोर्स छुपाना चाहती हों या फिर मुहांसे व मुहांसों के दाग़, प्राइमर इस सब में आपकी मदद करता है.

 

कैसे इस्तेमाल करें?

कैसे इस्तेमाल करें?

क्या आप जानना चाहती हैं कि प्राइमर का सही तरीके से इस्तेमाल कर के बेदाग त्वचा कैसे पाई जा सकती है? सबसे पहले तो अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें और टोन करें. अब मॉइस्चराइ़र लगाएं और लगभग एक मिनट तक इंतज़ार करें, ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह समा सके. अब मटर के दाने के बराबर मात्रा में लैक्मे ऐब्सलूट ब्लर पर्फ़ेक्ट प्राइमर/Lakmé Absolute Blur Perfect Primer  लें और इसे अपने चेहरे पर लगा कर बाहर की दिशा में घुमाते हुए अच्छी तरह ब्लेंड करें. प्राइमर को एक मिनट तक चेहरे के भीतर जज़्ब होने दें और लीजिए आप तैयार हैं!