जब भी आप घर से बाहर जाते हैं, आपकी स्किन को धूल, मिट्टी, प्रदूषण और न जाने किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है। ये सब आपकी स्किन को ड्राय और डल बना देते हैं। कई बार तो स्किन पर दाग-धब्बे हो जाते हैं, जो बहुत खराब लगते हैं। हम जानते हैं कि आप चाहती हैं कि आपकी स्किन क्लीयर हो, बिना दाग-धब्बों के।

इसके लिए आपको ज़रूरत है स्किन की थोड़ी देखभाल की, जो मिलेगी क्लीन-अप से। जी हां, हमें पता है कि आपके लिए हर बार पार्लर जाना मुमकिन नहीं, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही क्लीन-अप कर सकते हैं।

जी हां, अब आप घर बैठे सलोन वाला फ़ेस क्लीन अप कर सकते हैं और मिनटों में पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन। बस, इसके लिए आपको फॉलो करना है ये 6 स्टेप्स।

 

शुरुआत करें क्लीन फेस से

शुरुआत करें क्लीन फेस से

स्किन केयर का सबसे शुरुआती कदम होता है फ़ेस को क्लीन करना। क्लीन अप से पहले चेहरे से ऑयल, मेकअप, धूल आदि निकालना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए फ़ेस को डबल क्लींज़ करें। सबसे पहले एक कॉटन पैड लें और उस पर मेकअप रिमूवर लेकर फ़ेस पोंछ लें। अब थोड़ा-सा फेस ऑयल उँगलियों पर लेकर फ़ेस पर लगाएं। इस ऑयल क्लींजिंग मेथड से स्किन के अंदर गहराई से जमी गंदगी, मेकअप निकल जाएगा। अब अपनी स्किन के मुताबिक थोड़ा-सा फ़ोम क्लींज़र लें और फ़ेस पर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से फ़ेस धो लें।

 

क्लीन अप के लिए स्टीम लें

क्लीन अप के लिए स्टीम लें

स्टीम स्किन के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है। यह स्किन को रिलैक्स्ड करता है। इससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे अच्छी तरह क्लीनिंग होती है। इसके बाद स्किन में टोनर और मोइश्चराइज़र अच्छी तरह सी एब्ज़ोर्ब हो जाते हैं, जिससे स्किन ग्लो करती है। इसके लिए एक बर्तन में पानी उबाल लें और एक टेबल पर रख दें। अपने सिर को तौलिये से ढँक दें और बर्तन पर थोड़ा-सा झुक कर स्टीम ले लें। 5-10 मिनट तक स्टीम लें। आप चाहें तो बरतना में थोड़ा-सा खुशबूदार एसेंशियल ऑयल, जैसे- लैवेंडर ऑयल या रोज़ ऑयल मिला लें। स्टीम लेने के बाद नोज़, फोरहेड और लोवर लीप एरिया से ब्लैकहेड्स निकाल लें।

 

स्क्रब करें

स्क्रब करें

फ़ेस क्लीनअप में स्क्रबिंग एक महत्वपूर्ण स्टेप है, क्योंकि स्क्रब से डेड स्किन और स्किन के अंदर जमी गंदगी निकल जाती है, जो कि एक ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेहद ज़रूरी है। यदि आपकी ऑयली स्किन है तो आपको हफ्ते में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए। इसके लिए पहले अपने फ़ेस को पानी से धो लें। अब थोड़ा-सा माइल्ड फ़ेस स्क्रब लें और फ़ेस व गर्दन पर सर्क्युलर मोशन में मसाज करें। खासतौर पर नाक, चिन एरिया पर ज़्यादा स्क्रब करें, ताकि स्किन से ब्लैकहेड्स निकाल जाएं। इससे स्किन की पोलिशिंग होगी और स्किन स्मूद और ब्राइट बनेगी। अब फ़ेस को ठंडे पानी से धो लें।

 

फ़ेस मास्क लगाएं

फ़ेस मास्क लगाएं

स्क्रबिंग और स्टीम के बाद स्किन को ज़रूरत है पोषण और नमी की। इसके लिए आप एक फ़ेस मास्क लगाएं, जो स्किन को पोषण व नमी देने के साथ खुले हुए पोर्स को भी बंद कर दे। एक शीट मास्क, जैसे- Simple Kind To Skin Rich Moisture Sheet Mask या एक क्रीम मास्क, जैसे- Lakmé Absolute Skin Gloss Overnight Mask लगाएं। आप चाहें तो अपनी स्किन टाइप के अनुसार घर पर भी मास्क बनाकर लगा सकते हैं, जैसे- ककड़ी की स्लाइस अपनी आँखों पर रख सकते हैं। 15 मिनट के बाद फ़ेस धो लें।

 

टोनर लगाएं

टोनर लगाएं

जिस तरह रोजाना स्किन केयर रूटीन में टोनर शामिल करना ज़रूरी है, वैसे ही फ़ेस क्लीन अप में भी यह ज़रूरी है। टोनर से स्किन स्मूद होती है एक्सफोलिएशन प्रोसेस में अगर स्किन को नुकसान हो जाय तो वह भी ठीक हो जाता है। यदि आपको फ़ेस पर खुजली या रेडनेस हो रही है तो टोनर से वह ठीक हो जाता है। मास्क लगाने के बाद जब चेहरा धो लें तो फिर टोनर लगाएं। एक कॉटन पैड पर थोड़ा-सा टोनर लेकर फ़ेस पर लगाएं और सूखने दें। यह स्किन को बैलेंस करेगा और खुले पोर्स को बंद कर देगा। यह एक्ने प्रोन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह पोर्स को बंद कर देता है, जिससे धूल स्किन के अंदर तक जम नहीं पाती। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Pore Fix Toner लगाने की, ताकि आपकी स्किन लगे ग्लोइंग।

अंत में लगाएं मोइश्चराइज़र

अपने फ़ेस क्लीन अप के अंत में मोइश्चराइज़िंग फ़ेस क्रीम लगाईं। मोइश्चराइज़र आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा और स्किन की अंदर मोइश्चर को लॉक कर देगा। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो एक लाइटवेट वॉटर बेस्ड मोइश्चराइज़र लगाएं और यदि ड्राय स्किन है तो ऑयल बेस्ड मोइश्चराइज़र लगाएं। थोड़ा-सा मोइश्चराइज़र हाथ में लेकर फ़ेस पर उँगलियों से मसाज करें। यदि आपने रात को फेशियल किया है, तो आई क्रीम लगाना न भूलें। आंखों के आस-पास थोड़ा सा मसाज करें।