छुपे हुए सर्वश्रेष्ठ पदार्थ जो हर दिन हमारे सौंदर्य को प्रभावित करते है, उन्हें खोज निकालने में बेहद खुशी मिलती है. इसी कारण, जब हमें जोजोंबा तेल के बारे में जानने का अवसर मिला तो हम बेहद खुश थे. यह त्वचा के साथ- साथ बालों के लॉशन में एक लोकप्रिय सामग्री है और इसके लाभ भी सिद्ध हुए है. अगर आप अपने सौंदर्य दिनचर्या में एक और चीज जोड़ने का इरादा कर रही हैं और सोच रहीं हैं अपने बाल और त्वचा पर जोजोबा तेल का उपयोग कैसे करें, तो यहाँ कुछ टिप्स दिए गए है...
 

जोजोबा तेल ने क्यों दिल जीते हैं

जोजोबा तेल ने क्यों दिल जीते हैं

जोजोबा तेल, जोजोबा पौधे से निकलता है और सौंदर्य उद्धयोग में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है. तेल की प्रकृति व गाढ़ापन हमारी त्वचा द्वारा उत्पन्न कुदरती तेल के समान होता है, इसलिए जब आपकी त्वचा रुखी हो और उसे प्राकृतिक नमी व सौम्यता की जरुरत हो, तो यह बेहद अच्छा विकल्प है.

 

बालों की देखभाल में जोजोबा तेल

बालों की देखभाल में जोजोबा तेल

अगर आप गंदे बालों से पीड़ित हैं, तो आपको गर्म जोजोबा तेल से मालिश की जरुरत है. यह आपके स्काल्प (सिर) को साफ कर और पोषण देकर बालों को लंबा एवं मजबूत करेगा. सनसिल्क रेडिएंट शाइन शेम्पू एंड कंडिशनर से रोज़ अपने बालों को धोकर और कंडिशनिंग करके भी आप यह कर सकती हैं. यह जोजोबा तेल से भरपूर है, जो ४ अलग तेलों के साथ मिलकर आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है.

 

स्कीन केयर व कॉस्मेटिक्स में जोजोबा तेल

स्कीन केयर व कॉस्मेटिक्स में जोजोबा तेल

स्कीन केयर की दुनिया, इसके प्रतिजीवाणु (एंटी-बैक्टेरियल) व चिपचिपा न होने की वजह से जोजोबा तेल पर काफी निर्भर हैं. जोजोबा तेल रुखी त्वचा को नमी एवं इची पैच (खुजली वाले धब्बों) को आराम देने में मदद करता है. इसके हाइड्रेटिंग गुण के कारण, जोजोबा तेल कॉस्मेटिक उत्पादों में सबसे लोकप्रिय है. इसका एक उदाहरण है लेक्मे ९ टू ५ क्रीसलेस लिपस्टिक जिसमें जोजोबा तेल है. इसे लगाने से यह मुलायम व क्रीस-फ्री होंठ देती है.

चित्र सौजन्य
ऐमेजोंन, ट्विटर, शेर्रिस लाइफ