वॉटर प्रूफ मेकअप को हटाने के 5 बेहतरीन मेकअप रिमूवर्स

Written by Suman Sharma14th Mar 2021
वॉटर प्रूफ मेकअप को हटाने के 5 बेहतरीन मेकअप रिमूवर्स

मेकअप करना किसे पसंद नहीं है... मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहे, इसके लिए हम वॉटर प्रूफ मेकअप यूज़ करते हैं, लेकिन मुश्किल तब होती है, जब इस मेकअप को हटाना होता है। वॉटर प्रूफ मेकअप को हटाना आसान काम नहीं है। स्किन को रगड़-रगड़कर साफ करने से स्किन इर्रिटेट हो जाती है और फाइन लाइंस बढ़ने का खतरा भी रहता है। यदि ये सब आपके साथ भी होता है, तो यह लेख आपके लिए है।

यदि हम आपसे कहें कि वॉटरप्रूफ मेकअप से छुटकारा पाना मुश्किल नहीं है तो आप क्या कहेंगी? बस आपको ज़रूरत है अपने क्लींज़र्स को बदलने की। आप ऐसे मेकअप रिमूवर चुनें, जो वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए ही बने हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे क्लींज़र्स, जो बी ब्युटीफुल को पसंद है।

 

01. Lakme Absolute Argan Oil Radiance Rinse Off Cleansing Oil

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

मेकअप को स्किन से हटाने का सबसे बढ़िया तरीका है ऑयल मसाज, जो स्किन के अंदर जमे मेकअप के कणों को सतह पर ला देता है। हालांकि, ऑयल पोर्स को क्लोग करते हैं, जिससे एक्ने होने की संभावना होती है, खासतौर पर अगर आपकी ऑयली स्किन है तो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्गन ऑयल एक नॉन कोमेडोजेनिक ऑयल है, यानी यह पोर्स को क्लोग नहीं करता है और यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए सही है। यही कारण है कि Lakme Absolute Argan Oil Radiance Rinse Off Cleansing Oil वॉटरप्रूफ मेकअपको हटाने में हमारी लिस्ट में नंबर वन है। जब आप इसे फ़ेस पर लगाते हैं तो यह ऑयल क्लींज़िंग मिल्क में बदल जाता है और वॉटर प्रूफ मेकअप को हटा देता है।

 

02. Simple Kind To Skin Eye Make-up Remover

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

आई मेकअप को हटाना सबसे ज़्यादा मुश्किल है। वॉटरप्रूफ मस्कारा हटाने में कुछ लैशेज़ न गिरे यह तो हो ही नहीं सकता। लेकिन यदि आपके पास Simple Kind To Skin Eye Make-up Remover. है तो ऐसा नहीं हो सकता। इस रिमूवर में हार्श केमिकल्स नहीं है, इसलिए इससे आई मेकअप आसानी से हट जाता है।

 

03. Lakme 9 To 5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

सिर्फ इसलिए कि वॉटर प्रूफ मेकअप को हटाना मुश्किल होता है, आप हार्श केमिकल वाला रिमूवर यूज़ नहीं कर सकते। Lakme 9 To 5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera किसी भी तरह के मेकअप को आसानी से पिघला सकता है, फिर चाहे वो आई मेकअप हो, लिप मेकअप या फ़ेस मेकअप और स्किन पर हार्श भी नहीं होता। इस प्रोडक्ट की थोड़ी-सी मात्रा ही काफी है मेकअप पार्टिकल्स हटाने के लिए।

 

04. Pond's Vitamin Micellar Water D-Toxx Charcoal

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

मिस्लर वॉटर में छोटे-छोटे मिसल्स होते हैं, जो स्किन से धूल-मिट्टी, गंदगी और यहाँ तक कि मेकअप को भी हटाने में सक्षम होता है। Pond's Vitamin Micellar Water D-Toxx Charcoal की खासियत यह है कि यह स्किन से मेकअप तो हटाता ही है, लेकिन इसमें मौजूद विटामिन ए, बी3, बी5, सी और ई स्किन को पोषण भी देता है, जिससे वह ग्लो करती है।

 

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

05. Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover

आपने ऑयल बेस्ड रिमूवर देखे होंगे, वॉटर बेस्ड रिमूवर देखे होंगे, लेकिन क्या इन दोनों का कॉम्बिनेशन देखा है? Lakme Absolute Bi-Phased Make-up Remover में एक अनोखा गुण है, जिससे यह दो तरीक़े से काम करता है। इस्मने जहां ऑयल वाला भाग स्किन से मेकअप हटाता है, वहीं वॉटर वाला स्किन को रिफ्रेश करने के साथ उसकी कन्डीशनिंग भी करता है और वो भी बगैर चिपचिपापन दिया। यह जिद्दी से जिद्दी मेकअप को पल भर में हटा सकता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1879 views

Shop This Story

Looking for something else