हम सीरम को आपके स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की राय यूं ही नहीं देते हैं। सीरम्स एक्टिव इनग्रेडिएंट्स से भरपूर होते हैं और इनमें कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने की शक्ति होती है। ये आपकी स्किन पर जादुई काम करते हैं। यदि आप बेहतरीन एंटी-एजिंग सीरम की तलाश में हैं, तो हमारे पास यही कुछ ऐसे ही सीरम्स की एक लिस्ट, जो आपको असमय उम्र बढ़ने की प्रक्रिया पर रोक लगा सकती है साथ ही आपको यंग लुक भी देती है।
- 01. Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Face Serum
- 02. Pond’s Age Miracle Youthful Glow Double Action Serum
- 03. Pond’s Vitamin C Serum
- 04. Dermalogica Age Bright Clearing Serum
- 05. Simple Booster Serum - 10% Niacinamid
01. Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Face Serum

जगमगाते मोतियों के गुणों वाला यह Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Face Serum सीरम स्किन को ब्राइट करता है। यह स्किन से दाग-धब्बे और झुर्रियों को हटाने का काम करता है। यह सीरम स्किन की मरम्मत करता है, कायाकल्प करता है और उसे फिर से जीवित कर देता है। रोज़ाना इस सीरम की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर लगाएं और फिर देखें कि किस तरह यह आपकी उम्र को कम दिखाता है। यह एक छोटी-सी बॉटल में आता है, लेकिन है बहुत कम मात्रा में ही चमत्कारिक असर दिखा देता है।
02. Pond’s Age Miracle Youthful Glow Double Action Serum

रेटिनॉल-सी टेक्नोलॉजी और विटामिन बी से युक्त यह Pond’s Age Miracle Youthful Glow Double Action Serum आपकी स्किन को मॉइश्चर, नरिशमेन्ट और हाएड्रेशन देता है। यह आपकी स्किन को फिर से नया जैसा बना देता है और स्किन प्रॉब्लम्स को कम करता है, फिर चाहे वो रिंकल्स की प्रॉब्लम हो, फाइन लाइंस की, ड्रायनेस या आसमान स्किन टोन की। यह आपकी स्किन को यंग बनाता है।
03. Pond’s Vitamin C Serum

नींबू, अनार और हरा पपीते के एक्सट्रैक्ट्स से बना यह चिपचिपाहट रहित Pond’s Vitamin C serum स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, नरिश करता है और हाएड्रेट करता है। नींबू का रस स्किन को पुनर्जीवित करता है, वहीं हरा पपीता डेड सेल्स को हटाता है व अनार स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है असमय उम्र बढ़ने पर रोक लगाता है।
04. Dermalogica Age Bright Clearing Serum

सैलिसिलिक एसिड युक्त Dermalogica Age Bright Clearing Serum एक्ने को कम करता है और स्किन सेल्स का टर्नओवर बढ़ाता है, जिससे स्किन पर असमय उम्र बढ़ने के संकेत कम होते हैं। इसमें नियासिनामाइड है, जो पिगमेंटेशन को हटाता है और एक समान स्किन टोन करता है। बेहतर रिज़ल्ट के लिए इस सीरम को दिन में दो बार लगाएं।
05. Simple Booster Serum - 10% Niacinamid

Simple Booster Serum - 10% Niacinamide एक मल्टी-पर्पस सीरम है, जो बड़े पोर्स को कम करता है, एक जैसा स्किन टोन देता है, स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है और प्री मेच्योर एजिंग से बचाव करता है। 10% नियासिनामाइड और 1% विटामिन बी-5 से भरपूर यह सीरम सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें हार्श केमिकल्स नहीं है, न ही जानवरों से संबंधित कोई चीज शामिल है। यदि आप कोई टिकाऊ चीज चाहते हैं, तो यह आपके लिए ही है।
Written by Suman Sharma on Nov 15, 2021