पांच बेहतरीन नाइट क्रीम्स, जो आपकी त्वचा को तरोताज़ा और चमकदार बना देंगी

Written by Shilpa SharmaSep 16, 2023
पांच बेहतरीन नाइट क्रीम्स, जो आपकी त्वचा को तरोताज़ा और चमकदार बना देंगी

क्या आप जानती हैं कि रात को जैसे ही आप नींद के आगोश में समाती हैं आपकी त्वचा की कोशिकाएं यानी स्किन सेल्स काम पर लग जाती हैं? आपकी त्वचा दिनभर में उसे हुए नुक़सान की मरम्मत आपके सोते ही शुरू कर देती है. और रात से लेकर सुबह तक का समय वह सबसे बेहतरीन समय होता है, जब आपकी त्वचा आराम करती है, ख़ुद की मरम्मत करती है और तरोताज़ा हो लेती है. और काम की बात यह है कि यही वह वक़्त होता है, जब आप अपनी त्वचा के मुताबिक़ नाइट क्रीम लगा कर त्वचा को और निखार दे सकती हैं. इसीलिए कहा जाता है कि रात के समय स्किनकेयर रूटीन के किसी भी स्टेप को छोड़ना नहीं चाहिए.

नाइट क्रीम्स त्वचा को बहुत सारा मॉइस्चर देती हैं, कोलैजन के उत्पादन को बढ़ाती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि आप अगली सुबह दमकती हुई तरोताज़ा त्वचा के साथ उठें. तो यदि अब तक आपने अच्छी नाइट क्रीम में अपने पैसों का निवेश नहीं किया है तो समझ लीजिए कि अब वो समय आ गया है, जब आपको अपनी त्वचा के अनुसार नाइट क्रीम ख़रीद लेनी चाहिए.

यहां हम आपकोआपकी त्वचा के अनुसार पांच बेहतरीन नाइट क्रीम्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपकी त्वचा हमेशा ताज़गीभरी नज़र आए...

 

डर्मैलॉजिका ओवरनाइट क्लीरिंग जेल

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

यदि आपकी त्वचा मुहांसों और दाग़-धब्बों के प्रति संवेदनशील है तो आपको इसी ओवरनाइट जेल की ज़रूरत है. यह जेल आपके मुहांसों को नियंत्रण में रखेगा. इसमें ऐंटीसेप्टिक, ऐंटी-बैक्टीरिअल और ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी सामग्रियां मौजूद हैं, जो त्वचा की मरम्मत करती हैं, उसे आराम देती हैं और सीबम व बैक्टीरिया को नियंत्रण में रखते हुए त्वचा को हाइड्रेट करती हैं. रात को सोने से पहले चेहरे पर यह जेल लगाएं और अगली सुबह त्वचा में आया बदलाव ख़ुद महसूस करें.

 

लैक्मे ऐब्सलूट पर्फ़ेक्ट रैडिअंस स्किन लाइटनिंग नाइट क्रीम

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

हर तरह की त्वचा यानी हर स्किन टाइप और हर मौसम के लिए उपयुक्त लैक्मे की यह नाइट क्रीम न केवल त्वचा को रिपेयर और मॉइस्चराइज़ करती है, बल्कि त्वचा की रंगत सुधार कर उसे चमकदार भी बनाती है. यह माइक्रो क्रिस्टल्स और लाइटनिंग विटामिन विटा-रिसोर्सिनॉल से भरपूर है, जो त्वचा की रंगत को हल्का करता है और आपको दमकती हुई रंगत देता है.

 

पॉन्ड्स गोल्ड रैडिअंस यूथफ़ुल नाइट क्रीम

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

सोने के असली कणों, विटामिन A और विटामिन B3 से भरपूर पॉन्ड्स की इस नाइट क्रीम को आप बढ़ती उम्र में जवां बने रहने की जादुई औषधि भी कह सकती हैं. यह उम्र बढ़ने के निशानों, जैसे- झुर्रियां, महीन रेखाएं और पिग्मेन्टेशन वगैरह को दूर करने में मदद करती है. साथ ही यह त्वचा के फीकेपन, रूखेपन को दूर करते हुए आपको मॉइस्चराइज़्ड और एक समान रंगत की त्वचा देती है.

 

लैक्मे यूथ इन्फ़िनिटी स्किन स्कल्प्टिंग नाइट क्रीम

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

निस्तेज और लटकती हुई त्वचा ग़ैर सेहतमंद नज़र आती है और आपके भीतर तनाव भी पैदा करती है. यदि आपकी त्वचा की भी यही समस्या है तो आप इस ऐंटी-एजिंग नाइट क्रीम पर पूरी तरह भरोसा कर सकती हैं. यह त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाती है और उसे दृढ़ बनाती है. साथ ही इसमें लूमनाइज़िंग पर्ल्स मौजूद हैं, जो आपकी त्वचा को चमकीला और ग्लोइंग बनाते हैं.

 

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

पॉन्ड्स एज मिरैकल रिंकल करेक्टर नाइट क्रीम

समय से पहले चेहरे पर दिखाई देने वाली उम्र को टालने और उम्रदराज़ होने की निशानियों को कम से कम बनाए रखने के लिए आप पॉन्ड्स की इस रिंकल करेक्टिंग नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें. यह त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने की गति को बढ़ाती है और महीन रेखाओं, दाग़-धब्बे यानी डार्क स्पॉट्स, स्माइल लाइन्स और आंखों के नीचे के काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स को कम करती है.

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

13290 views

Shop This Story

Looking for something else