5 बेहतरीन खुशबूदार बॉडी लोशन जो तन-मन महका दें

Written by Suman Sharma3rd Sep 2021
5 बेहतरीन खुशबूदार बॉडी लोशन जो तन-मन महका दें

. अच्छी खुशबू भला किसे पसंद नहीं है? आपको हर ओकेज़न के लिए परफ्यूम जरूर मिल जाएंगे, क्योंकि दुर्गंध कभी अच्छा इंप्रेशन नहीं बनाती। हां, इससे बचने के लिए आपको परफ्यूम काम आ सकता है, लेकिन इनकी कीमत भी भारी होती है। लेकिन यदि हम आपसे कहें कि ऐसे बॉडी लोशन्स भी हैं, जिनकी खुशबू इतनी अच्छी है कि आप परफ्यूम लगाना ही छोड़ देंगी तो क्या आप मानेंगी? तो आइए, जानें उन 5 बॉडी लोशन्स के बारे में, जिसे आज़माने के बाद आप परफ्यूम का खयाल ही छोड़ देंगी।

 

St. Ives Naturally Softening Coconut & Orchid Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

एक पैराबेन फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड और हाइपोएलर्जेनिक बॉडी लोशन, जिसकी खुशबू ओर्किड के फूलों की तरह हो तो कहने ही क्या। St. Ives Naturally Softening Coconut & Orchid Body Lotion 100% नेचुरल मॉइश्चराइजर्स, जैसे- क्रीमी कोकोनट मिल्क और इंडियन ऑर्किड से बना है, जो आपकी स्किन के लिए कमाल का है। यह आपकी स्किन को सुपर सॉफ्ट व सिल्की बनाता है। इसके ऑर्किड की मीठी खुशबू हमारे मन को भी महका देती है।

 

Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

यदि आप फ्रेश बल्गेरियन गुलाब के फूलों की तरह महकना चाहती हैं, तो आपको चाहिए Love Beauty & Planet Murumuru Butter and Rose Body Lotion । यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ और ग्लो देने के अलावा आपको एक बेहतरीन खुशबू भी देता है। बस, थोड़ा-सा लोशन अपनी बॉडी पर लगाएं और बल्गेरियन गुलाब, एमजोनियन मुरुमुर और रेड बेरीज़ की खुशबू का मज़ा लें।

 

Vaseline Lavender Moisturising Gel

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

हम आपको क्या बताएं कि लैवेंडर की खुशबू हमें किस कदर मोह लेती है। यही कारण है कि हम Vaseline Lavender Moisturising Gel को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की राय देते हैं। यह नॉन-स्टिकी और लाइट मॉइश्चराइज़र आपकी स्किन को ब्राइट बनाएगा, मॉइश्चराइज़ करेगा और बॉडी को दिनभर हायड्रेटेड रखेगा, साथ ही आप रहेंगी लैवेंडर की खुशबू से सराबोर।

 

Love Beauty & Planet Natural Coconut Water Hydrating Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

Love Beauty & Planet Natural Coconut Water Hydrating Body Lotion आपको देगा हाएड्रेटेड, रिफ्रेश्ड स्किन और साथ में मोरक्कन मिमोसा, नारियल पानी और आर्गन ऑयल की खुशबू। इस बॉडी लोशन में सिलिकोन्स, डाईज़ और पैराबेन्स नहीं है। इसकी खुशबू भी प्राकृतिक चीज़ों से ली गई है। तो अपनी बॉडी को दें इस लोशन के गुण और रहें महकी-महकी।

 

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion

अपनी स्किन को हेल्दी व ग्लोई बनाना है, तो इस्तेमाल करें St. Ives Revitalizing Acai Blueberry & Chia Seed Oil Body Lotion. ब्लूबेरीज़ और चिया सीड ऑयल से बना यह लोशन स्किन को हायड्रेट करता है और इसे सिल्की सॉफ्ट बनाता है। इतना ही नहीं, यह लोशन आपको फलों वाली खुशबू देता है, जिसका एहसास ही कुछ और है, यानी स्वादिष्ट खुशबू!

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2457 views

Shop This Story

Looking for something else