फ्लॉलेस स्किन यूं ही नहीं मिल जाती, इसके लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं। हम सभी एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की चाह रखते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इसे कैसे पाया जाए? हमने 5 बेहतरीन फेस मास्क की एक लिस्ट तैयार की है, जिससे आप पा सकते हैं एक ग्लोइंग स्किन।

 

01. Lakmé 9 To 5 Moist Matte Clay Face Mask

01. Lakmé 9 To 5 Moist Matte Clay Face Mask

यदि आप एक क्लीयर और ग्लोई स्किन चाहते हैं, तो Lakmé 9 To 5 Moist Matte Clay Face Mask जरूर ट्राय करें। इसमें है ग्रीन टी, काओलिन और बेन्टोनाइट क्ले, जो आपकी स्किन को देता है एक मैट लुक और साथ ही यह डलनेस को हटाता है, पोर्स को टाइट करता है व स्किन को मॉइश्चराइज्ड रखता है।

 

02. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask

02. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask

The St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask आधा स्क्रब और आधा फेस मास्क है, जो आपके चेहरे के लिए बहुत बढ़िया है। इस फेस मास्क में मौजूद ओटमील डेड स्किन हटाता है, वहीं शहद स्किन को राहत देता है। यह हायपोएलर्जेनिक, नॉन कॉमेडोजेनिक और पेराबेन फ्री फेस मास्क है, जो स्किन को बहुत सहज तरीके से एक्सफोलिएट करता है और स्किन को देता है एक चमक।

 

03. Pond’s Pure Detox Mineral Clay Activated Charcoal Oil Free Glow Face Mask

03. Pond’s Pure Detox Mineral Clay Activated Charcoal Oil Free Glow Face Mask

एक्टिवेट चारकोल और मैनिकुआगन क्ले से बना यह Pond’s Pure Detox Mineral Clay Activated Charcoal Oil Free Glow Face Mask में वो सब है जो आपके स्किन के लिए जरूरी है। यह मास्क स्किन को डीटॉक्सीफाय करता है, धूल-मिट्टी निकालता है, अतिरिक्त सीबम हटाता है और पोर्स को क्लॉग नहीं होने देता है, साथ ही स्किन को सॉफ्ट, स्मूद व ग्लोइंग भी बनाता है।

 

04. Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask

04. Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask

ब्राइट स्किन के लिए हमारा फेस पैक है Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask. । यह काओलिन, बेन्टोनाइट क्ले, विटामिन सी, बी 3 और माइक्रो-क्रिस्टलस से बना फेस मास्क पोर्स में से अतिरिक्त ऑयल व गंदगी को हटाता है, स्किन टोन को इंप्रूव करता है व डल स्किन को ब्राइट बनाता है।

 

05. Dermalogica Sebum Clearing Masque

05. Dermalogica Sebum Clearing Masque

Dermalogica Sebum Clearing Masque एक्ने-प्रोन व जलन आदि वाली स्किन आदि के लिए परफेक्ट है। इसमें सैलिसिलिक एसिड, लाइकोराइस, नियासिनमाइड, काओलिन और बेन्टोनाइट क्ले है, जो पोर्स को क्लॉग होने से रोकता है, एक्ने हटाता है, पिगमेंटेशन को हल्का करता है, स्किन को ब्राइट बनाता है और असमय बढ़ती उम्र के संकेतों को दूर करता है।