जानें शीट मास्क को अपने नाइट-टाइम स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना क्यों है ज्यादा फायदेमंद

Written by Suman Sharma5th Jan 2022
जानें शीट मास्क को अपने नाइट-टाइम स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना क्यों है ज्यादा फायदेमंद

स्किन को तुरंत मॉइश्चर या विटामिन्स का बूस्ट देना हो तो सबसे आसान और असरदार तरीका है शीट मास्क। जब भी आपको अपनी थकी और डल स्किन में जान लानी हो तो आप शीट मास्क लगाएं। इसलिए अपने रूटीन में शीट मास्क को जरूर शामिल करें, ताकि आपकी स्किन हेल्दी, हाएड्रेटेड और क्लीयर लगे। यूं तो शीट मास्क को आप दिन में कभी भी लगा सकते हैं, लेकिन यदि आप इसे रात को सोने से पहले लगाते हैं, तो यह बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। जानना चाहते हैं कैसे? तो पढ़ें ये लेख।

 

शीट मास्क रिलैक्सिंग होते हैं

सुबह जब आप उठते हैं तो आपको मिलती है हेल्दी स्किन

. दिनभर की थकान के बाद आप एक लंबा चौड़ा स्किन केयर रूटीन बिल्कुल नहीं अपनाना चाहेंगे। ऐसे में सिर्फ शीट मास्क से आप अपनी स्किन की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यह आपके शरीर, दिमाग और स्किन को तुरंत तरोताजा कर फिर से जवां बना देगा। Pond’s Nourishing Sheet Mask With Vitamin E And 100% Natural Avocado विटामिन ई और एवाकाडो के गुण हैं, जो स्किन को तुरंत नरिश करते हैं और नर्म व मुलायम बनाते हैं।

 

रात को इनग्रेडिएंट्स ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं

सुबह जब आप उठते हैं तो आपको मिलती है हेल्दी स्किन

शीट मास्क को अपने नाइटटाइम स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने का एक और फायदा है कि इसमें मौजूद इनग्रेडिएंट्स ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं। जब आप दिन में शीट मास्क लगाते हैं, तो एक या दो घंटे के बाद चेहरे को धो देते हैं। और यदि आप इसके बाद घर से बाहर जाते हैं, तो इनग्रेडिएंट्स का असर उतना ज्यादा नहीं रहता, क्योंकि सूर्य की यूवी किरणें उसका असर खत्म कर देतीहै। रात को जब हमारी बॉडी आराम करती है, तब स्किन रिपेयरिंग मोड में चली जाती है। ऐसे में शीट मास्क के इनग्रेडिएंट्स आपकी स्किन में पहुंचकर उसे दुगुना फायदा पहुंचाते हैं।

 

सुबह जब आप उठते हैं तो आपको मिलती है हेल्दी स्किन

सुबह जब आप उठते हैं तो आपको मिलती है हेल्दी स्किन

रात को सोते समय आपकी स्किन पर मेकअप व अन्य प्रोडक्ट्स नहीं होते हैं और स्किन साफ होती है। तो जब रात को आप साफ-सुथरी स्किन पर शीट मास्क लगाते हैं, तो इनग्रेडिएंट्स स्किन में तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाते हैं। चूंकि इनग्रेडिएंट्स स्किन पर रात भर रहते हैं, तो उन्हें काम करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाता है। इसके बाद जब आप सुबह उठते हैं, तो स्किन नज़र आती है हेल्दी व ग्लोइंग। हम आपको राय देंगे Pond’s Youthful Plumping Sheet Mask With Vitamin A And 100% Natural Tomato की। यह एल्कोहल और पेराबेन फ्री मास्क हर टाईप की स्किन के लिए उपयुक्त है, क्योंकि इसमें हार्श केमिकल्स नहीं है। बस, विटामिन ए और टोमेटो एक्सट्रैक्ट्स है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1537 views

Shop This Story

Looking for something else