जानिए क्ले मास्क के फ़ायदे और नुकसान

Written by Suman Sharma25th Sep 2020
जानिए क्ले मास्क के फ़ायदे और नुकसान

अमूमन हम जब भी ब्यूटी से जुड़ी कोई जानकारी या नुस्खों के बारे में पढ़ते हैं तो बिना कुछ सोचे-समझे उसे अपनाने लगते हैं, बगैर यह सोचे कि उसका हमारी स्किन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कई बार हमें लगता है कि हम ब्यूटी से जुड़ी सारी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं। लेकिन हकीक़त में ऐसा होता नहीं है, हर ब्यूटी ट्रीटमेंट या उपचार हर तरह के स्किन पर सूट नहीं करते, कई बार इनका गलत असर भी हो सकता है। इसलिए बेहद ज़रूरी है कि हम कौन से ब्यूटी उपचार कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी रखें। कुछ ऐसे ही उपचार में क्ले मास्क स्किन केयर भी शामिल है। इन दिनों यह काफी फेमस है, खासतौर से महिलाओं के बीच काफी प्रचलित है। आयुर्वेद में भी इसकी काफी डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि यह क्ले मास्क आपके स्किन या चेहरे के लिए कितना सही है या नहीं और इसे लगाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। तो आइए क्ले मास्क से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में हम विस्तार से जान लें।

 

जानें, क्ले मास्क आपकी स्किन पर किस तरह काम करता है

क्ले मास्क किस तरह स्किन को नुकसान दे सकता है

क्ले (मिट्टी ) का उपयोग पारंपरिक रूप से किसी चोट पर मलहम लगाने के लिए किया जाता था। इसे प्लास्टर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था। बाद में इसे उबटन और बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट के रूप में भी खूब इस्तेमाल किया जाने लगा। क्ले मास्क का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्किन को डिटॉक्सिफाई के लिए किया जाता है। इसके इसी गुण के कारण इसकी डिमांड स्किन केयर में काफी बढ़ गई है। क्ले मास्क आपकी स्किन की सतह पर अतिरिक्त ऑयल को दूर करने में अद्भुत रूप से सहायक होता है। यही वजह है कि चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए इसे नियमित रूप से उपयोग किया जाने लगा है।

क्ले मास्क में मिनरल कंटेंट होता है, वह उस वक़्त सक्रिय होता है, जब वह पानी के संपर्क में आता है, और जैसे ही वह पानी के संपर्क में आता है, वह चुंबक की तरह सारी गंदगी को अपनी ओर आकर्षित करता है, और जो भी धूल-मैल आपकी स्किन में होती है, वह सब आसानी से हटा दी जाती है। यह आपकी स्किन को ठंडा रखता है और डेड स्किन सेल्स (कोशिकाओं ) पर बिल्कुल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। इससे आपके पोर्स पूरी तरह क्लीन हो जाते हैं और आपके स्किन के अतिरिक्त ऑयल को भी यह अच्छे से कंट्रोल कर लेता है। इससे आपके चेहरे के ऐक्ने कम हो जाते हैं और स्किन की रंगत भी बरक़रार रहती है। साथ ही स्किन स्मूद भी बनी रहती है। लेकिन इसके बावजूद अब भी यह सिद्ध नहीं हुआ है कि क्ले मास्क मुंहासों पर या एक्ने पर भी पूरी तरह सहायक साबित होता है या फिर यह एंटी एजिंग और झुर्रियों से बचाता है, ऐसे कोई भी दावे सही नहीं हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि क्ले मास्क को लेकर आप बहुत ज़्यादा उम्मीद न पालें। आप यही मान कर चलें कि यह आपकी स्किन को साफ़ करता है और इस मास्क को कभी-कभी इस्तेमाल किया जा सकता है।

BB picks: Lakme Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask

 

क्ले मास्क किस तरह स्किन को नुकसान दे सकता है

क्ले मास्क किस तरह स्किन को नुकसान दे सकता है

जैसा कि हमें पहले भी बताया, क्ले मास्क आपकी स्किन से गंदगी और डेड स्किन सेल्स (कोशिकाओं ) को हटाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक भी साबित हो सकता है। ख़ासतौर से जिनकी स्किन ड्राई होती है, उन्हें इस क्ले मास्क को इस्तेमाल करने से पहले काफी सतर्क रहना चाहिए। इसकी वजह यह है कि क्ले मास्क स्किन से नमी के साथ नेचुरल (प्राकृतिक ) ऑयल को भी खींच लेता है, जिसे स्किन और ड्राय हो सकती है।

सेंसिटिव स्किन वालों को भी सलाह दी जाती है कि वह सोच समझ कर क्ले मास्क लगाएं, क्योंकि इसकी एक्सफोलिएटिंग और बोटनिकल गुण कई बार खुजली और इर्रिटेशन देते हैं। जिन्हें सोरायसिस और एक्जिमा जैसी समस्या हैं, उन्हें भी क्ले मास्क न लगाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे स्किन इंफेक्शन होने की संभावना हो सकती है।

अगर बिल्कुल सरल भाषा में कहें तो क्ले मास्क, आपके चेहरे को रिलैक्सिंग करने और त्वचा को फिर से रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल करना सही है। लेकिन इसे कभी भी ऐसे स्किन पर, जो पहले से कुछ समस्याओं से ग्रसित हैं, उन पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, सच यह है कि वे चीज़ें, जो आपकी दिनचर्या का हिस्सा हैं और जो आपकी स्किन को पोषण प्रदान करती है, वहीं लंबे समय में आपकी स्किन की देखभाल करने का सबसे अच्छा तरीका है।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
3225 views

Shop This Story

Looking for something else