स्किन केयर करने वाले जानते होंगे कि सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी है। जो लोग रोज़ाना सनस्क्रीन लगाते हैं, वो हमारी इस बात से ज़रूर सहमत होंगे कि घर से बाहर निकलते से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी है। सनस्क्रीन स्किन को सूर्य की यूवीए और यूवीबी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है, जो स्किन प्रॉब्लम्स, जैसे- डार्क स्पॉट्स, प्रीमेच्योर एजिंग और अनइवन स्किन का बहुत बड़ा कारण है।
अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तरह सनस्क्रीन भी काफी विकसित हुआ है। पहले जहां आपके पास सिर्फ जेल और क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन का ऑप्शन था, वहीं अब इसके दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, यानि टिंटेड सनस्क्रीन। हम आपको बता रहे हैं 4 कारण कि क्यों आपको टिंटेड सनस्क्रीन जैसे Lakme Sun Expert Tinted Sunscreen 50 +++ SPF की ज़रूरत है।
- 01.रंगत निखारे
- 02. हर मौसम के लिए है परफेक्ट
- 03. मैट फिनिश देता है
- 04. आपका चेहरा सफेदी से पुता हुआ नहीं लगेगा
01.रंगत निखारे

टिंटेड सनस्क्रीन न सिर्फ़ आपको स्किन को सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचाता है, बल्कि यह आपकी स्किन पर एक पतली सी परत छोड़ देता है, जिससे आपकी रंगत निखरती है और आपकी स्किन ग्लो करती है। एक प्रोडक्ट के दो फ़ायदे होने से आप मिनटों में तैयार हो सकती हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है, जो सुबह की भाग-दौड़ में इतने बिज़ी होते हैं कि उनके पास ठीक से तैयार होने के लिए समय ही नहीं होता। ऐसे में यह टिंटेड सनस्क्रीन बहुत काम आएगी।
02. हर मौसम के लिए है परफेक्ट

गर्मियों और बारिश के मौसम में फ़ाउंडेशन या अन्य क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट लगाने से आपकी स्किन चिपचिपी और डल लग सकती है। टिंटेड सनस्क्रीन हर मौसम के लिए परफेक्ट है, क्योंकि ये देता है एक नैचुरल फिनिश,यह हैवी नहीं है और आपकी स्किन को दिनभर फ्रेश भी रखता है।
03. मैट फिनिश देता है

टिंटेड सनस्क्रीन आपको एक मैट फिनिश देता है। तो यदि आप आपको लग रहा है कि सनस्क्रीन लगाने से आपकी ऑयली स्किन और भी ऑयली लगेगी तो आपको फिक्र करने के ज़रूरत नहीं है। यह सनस्क्रीन लाइटवेट है और इसका नॉन-स्टिकी फॉर्मूला आपके फ़ेस को ऑयली और स्वेटी नहीं लगने देगा और आपको देगा एक मैट फिनिश।
04. आपका चेहरा सफेदी से पुता हुआ नहीं लगेगा

अक्सर सनस्क्रीन लगाने के बाद फ़ेस एकदम सफ़ेद लगने लगता है, जैसे किसी ने सफेदी पोत दी हो। लेकिन जब आप टिंटेड सनस्क्रीन लगाते हो, तो आपको इस बात की चिंता बिलकुल नहीं होगी। यह स्किन में आसानी से ब्लेन्ड हो जाता है और आपकी स्किन टोन को निखारता है।
Written by Suman Sharma on 19th Sep 2020