जब बात आती है स्किन केयर प्रोडक्ट की, तो हमारा भरोसा होता है आइकोनिक ब्रांड लैक्मे पर। साल-दर-साल इसका इस्तेमाल करते रहने से आज यह हर घर में लोकप्रिय हो गया है। यह ब्रांड अपने अनूठे मेकअप प्रोडक्ट्स के कारण जाना जाता है। लेकिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स के मामले में भी लोगों का पूरा भरोसा है। सबसे ज्यादा प्रचलित है इसका मोइश्चराइज़र्स। यह हर स्किन टाइप के लिए है और लैक्मे क्रीम सबके लिए परफेक्ट है। इसकी रेंज इतनी ज़्यादा है कि आप जो चाहे चुन सकते हैं। लेकिन इतनी ज़्यादा रेंज होने के कारण कभी-कभी अपनी स्किन टाइप के अनुसार फॉर्मूला चुनना मुश्किल हो जाता है।
इसलिय हम आपके पास लाये हैं हमारे पसंदीदा लैक्मे क्रीम्स की लिस्ट और किस तरह आप उनसे लाभ पा सकते हैं।
- 1. Lakmé 9 to 5 Matte Moist Mattifying Moisturiser
- 2 . Lakmé Absolute Hydra Pro Gel Crème
- 3. Lakmé Youth Infinity Skin Firming Night Crème
- 4. Lakmé Peach Milk Soft
- 5. Lakmé Sun Expert After Sun Cooling Gel
- 6. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Oil-In-Crème
1. Lakmé 9 to 5 Matte Moist Mattifying Moisturiser

ऑयली स्किन की परेशानियाँ वही समझ सकते हैं, जिन्हें इससे गुज़रना पड़ता है और उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है ऑयली स्किन के लिए मोइश्चराइजर चुनना। ऐसा मोइश्चराइज़र, जो लाइट वेट हो, चिपचिपाहट रहित हो और स्किन में सीबम प्रोडक्शन को भी रोके। यह काम करता है Lakmé 9 to 5 Matte Moist Mattifying Moisturiser , जो ग्रेन टी एक्सट्रैक्ट और विच हेजल से तैयार किया गया है। यह स्किन को मैटिफाय करता है बगैर उसे ड्राय बनाए हुए। इसका ऑयल-लेस टेक्सचर स्किन को 12 घंटे तक हाइड्रेट रखता है, खुले पोर्स को बंद करता है और स्किन को शाइन फ्री रखता है।
2 . Lakmé Absolute Hydra Pro Gel Crème

स्किन केयर इंग्रेडिएंट्स में ह्यालूरोनिक एसिड ऐसा है, जो ड्राय व डिहायड्रेटेड स्किन पर कमाल का काम करता है। ह्यालूरोनिक एसिड स्किन सेल्स को मोइश्चराइज़ करने और लिपिड बैरियर को पोषण देने केलिए जाना जाता है, जिससे स्किन की सेहत बनती है। ह्यालूरोनिक एसिड और विटामिन्स से युक्त है Lakmé Absolute Hydra Pro Gel Crème . यह आपकी स्किन को नर्म व मुलायम बनाता है। यह 72 घंटों तक स्किन में मॉइश्चर को लॉक करके रखता है। इसके इसी गुण के कारण यह हर मौसम में इस्तेमाल के लायक है।
3. Lakmé Youth Infinity Skin Firming Night Crème

चेहरे पर फाइन लाइंस और रिंकल्स देखकर आप चिंतित हो जाते होंगे। है न?लेकिन ऐसी कोई प्रॉबलम नहीं है जो गुड नाइट क्रेम ठीक न कर सके। Lakmé Youth Infinity Skin Firming Night Crème एक बहुत बढ़िया नाइट क्रीम है, जो प्रीमेच्योर एजिंग को दूर रखती है। इसमें मौजूद नियसिनामाइड और ग्लिसरीन स्किन की इलास्टिसिटी को इंप्रूव करता है और पर्ल्स (मोती) रंगत को उजला बनाता है। इस नॉन कोमेडोजेनिक क्रीम को आफर रोज़ रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह पाएं जवां स्किन।
4. Lakmé Peach Milk Soft

स्किन केयर का मतलब सिर्फ स्किन की ज़रूरत को पूरा करना नहीं है, बल्कि खुद को अच्छा महसूस कराना भी है। The Lakmé Peach Milk Soft Crème पहले से ही लोगों में लोकप्रिय है। इसका कारण है इसका सॉफ्ट टेक्सचर जो स्किन को नर्म व मुलायम बनाता है। यह ड्राय स्किन के लिए परफेक्ट है। यह आपको देगा मोइश्चराइज़िंग और ग्लोइंग स्किन।
5. Lakmé Sun Expert After Sun Cooling Gel

क्या आप जानते हैं कि ज़्यादातर स्किन प्रॉब्लम्स का कारण है सूर्य के सम्पर्क में आना। सन बर्न के अलावा सूर्य की नुकसानदायक किरणों से स्किन का रेड होना, जलन और खुजली व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। उन समस्याओं से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप खुद को सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचाने के लिए रोज़ाना सनस्क्रीन लगाएं। Lakmé Sun Expert After Sun Cooling Gel लेमनग्रास और ककड़ी के एक्सट्रैक्ट से बना है, जो स्किन को कूल रखता है। यह जेल तुरंत स्किन को राहत देता है, इसीलिए गर्मी में इसका इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है।
6. Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Oil-In-Crème

आर्गन ऑयल न सिर्फ बालों पर, बल्कि स्किन पर भी कमाल का काम करता है। यह हायड्रेटिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। आर्गन ऑयल स्किन में होने वाले फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है, इसलिए Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Oil-In-Crème खरीदने में समझदारी है, खासतौर पर उनके लिए, जो डैमेज्ड स्किन से परेशान है। यह लाइट वेट है और स्किन पर ऐसे लगता है कि पता ही नहीं चलता कि कुछ लगाया है। यह एसपीएफ 30 युक्त होने से रोज़ाना लगाने के लिए सही है।
Written by Suman Sharma on 29th Apr 2021