अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हमें पूरा यकीन है कि आप हर तरह के टोनर को ट्राई करके देख लिया होगा, लेकिन इसके बावजूद ऐसे टोनर नहीं मिले हैं, जो फेस पर से चिकनाहट को हटा दे। उल्टा, आप गौर करें तो ऐसी काफी सारे टोनर्स हैं, जो स्किन में जलन या चेहरे में रेडनेस को बढ़ा देते हैं, टीनजिंग को बढ़ा देते हैं। ऑयली स्किन के लिए जो ज्यादातर टोनर होते हैं, उसमें अल्कोहल होता है और वे स्किन के नेचुरल्स ऑयल्स को ले चुरा लेते हैं और इसकी वजह से सीबम के ओवर प्रोडक्शन की परेशानी आने लगती है।
ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसे कुछ टोनर्स हैं, जो आपकी स्किन की चिकनाहट को हटा देंगे, आपके चेहरे को फ्रेश रखेंगे, साथ ही आपको मैट और रिफ्रेश्ड लुक देंगे। आइए, आपको कुछ ऐसे टोनर के बारे में बताते हैं जो स्किन के लिए बेस्ट हैं और भारत में आसानी से उपलब्ध हैं, साथ ही यह सभी आपके लिए बजट फ्रेंडली हैं। 500 रुपये के अंदर आप इसकी खरीदारी कर सकती हैं।
- 01. Lakmé 9 To 5 Moist Matte Mattifying Face Toner
- 02. Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner
- 03. Lakmé Absolute Pore Fix Toner
01. Lakmé 9 To 5 Moist Matte Mattifying Face Toner

कीमत: ₹249 में मिली.
यह एक ऐसा टोनर है, जो आपको मैटिफाइलिंग लुक देगा। the Lakmé 9 To 5 Moist Matte Mattifying Face Toner एक ग्रीन टी (अपने एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है) युक्त अल्कोहल फ्री फार्मूला है। इसमें विच हेजल भी है, जो एक नेचुरल एस्ट्रिजेंट भी है। यह आपकी स्किन की चिकनाहट को मिटाता है और स्किन पर कमाल का करता है। यह स्किन को टाइट करता है और आपको मैट लुक देता है, साथ ही यह ड्राइनेस को भी हटाता है।
02. Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner

कीमत: ₹450 में 200
मिली. आपको अगर एक अच्छा क्लीन ब्यूटी टोनर चाहिए तो आपको एल्कोहल फ्री Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें विच हेजल और कैमोमाइल के गुण हैं, यह आपकी स्किन के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है, स्किन को इन्फ्लेमेशन से बचाता है और साथ ही स्किन को फ्लॉलेस बनाता है। इसमें प्रो विटामिन बी 5 व एलेन्टोइन की भी अच्छी मात्रा होती है, जो कि स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और राहत देते हैं।
03. Lakmé Absolute Pore Fix Toner

कीमत: ₹335 में 60
मिली. आपकी ऑयली स्किन होती है, उसके लिए Lakmé Absolute Pore Fix Toner भी बेस्ट होते हैं। यह एल्कोहल फ्री होते हैं और ऑयली स्किन से जुड़ी सारी परेशानी को दूर कर देते हैं। स्किन में अंदर तक जमी गंदगी को हटाता है, साथ ही स्किन को रिफ्रेश करता है और पोर्स को टाइट करता है। इस जेंटल टोनर में विच हेज़ल ( एंटी ऑक्सीडेंट और ह्यूमक्टैंट) और लैवेंडर( एस्ट्रिजेंट) होता है। यह स्किन पर जो एक्सट्रा सीबम होता है, यह स्किन को रिफ्रेश करता है और साथ ही स्किन को ऑयल फ्री बनाता है।
Written by Suman Sharma on 23rd Sep 2021