मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 फेस वॉश

Written by Suman Sharma12th Jul 2021
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 फेस वॉश

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा क्लीन और क्लीयर नजर आए। खासतौर से जब आप अपना चेहरा धोती हैं तो, आपको लगता है कि धोने के बाद आपकी स्किन अच्छी दिखे और यह फिर से ऑयली न हो। हो सकता है कि आपको लगे कि अब आपकी स्किन क्लियर और हेल्दी लग रही है। लेकिन अगर आप 15 मिनट के बाद देखेंगे तो पाएंगे कि आपका ये भ्रम टूट गया है। आपकी स्किन 15 मिनट में ही ऑयली हो जाती है, और आपको ऐसा लगेगा जैसे आपने कभी अपना चेहरा धोया ही नहीं है। अचानक से आपके चेहरे पर मुंहासे भी नजर आने लगते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं, जो इन परेशानियों को झेल रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे फेस वॉश लाये हैं, जो आपकी ग्रीसी स्किन में ब्रेक आउट्स नहीं आने देंगे और आपको फ्लॉलेस बनाएंगे। आइये जानें इन पांच बेहतरीन फेस वॉशेज के बारे में, जिससे आप अपनी ऑयली एक्ने प्रोन स्किन को ठीक कर सकती हैं।

 

सिम्पल डेली स्किन डिटॉक्स प्यूरिफाइंग फेशियल वॉश

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

क्लॉग्ड पोर्स (बंद पोर्स) या फिर ऑयली स्किन ? ऐसे में आपको Simple Daily Skin Detox Purifying Facial Wash बेहद काम आते हैं और आपकी स्किन को डिटॉक्स करते हैं। यह स्किन के अंदर गहराई में जमी गंदगी को बाहर निकालते हैं, ऑयल को भी खत्म करते हैं और आपके मेकअप को भी साफ़ करके आपको एक अच्छी स्किन देते हैं। यदि आपकी स्किन अल्कोहल बेस्ड फेस वॉश के कारण डैमेज्ड है, तो इस बात से आश्वस्त रहिए कि यह प्रोडक्ट आपकी ऑयली स्किन में या एक्ने प्रोन स्किन को नुकसान नहीं होगा। विच हेज़ल, ज़िंक और थाइम के गुण आपकी स्किन पर क्या कमाल काम करेंगे, यह आपको धीरे-धीरे पता चल ही जायेगा। और इसके बाद आपको जब अंदरूनी खूबसूरती मिलेगी, तो ज़ाहिर है क्लियर स्किन और भी चमकेगी।

 

पियर्स अल्ट्रा माइल्ड फेस वॉश इन ऑयल क्लियर ग्लो

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

यह लेमन फ्लावर के एक्सट्रैक्ट से भरपूर है, जो बहुत रिफ्रेशिंग होता है, खासतौर पर गर्मियों में। ऐसे में आपको the Pears Ultra Mild Face Wash In Oil Clear Glow यूज करना चाहिए। यह माइल्ड फेस वॉश एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है, आपके पोर्स को खोलता है और आपकी स्किन से एक्स्ट्रा तेल हटाता है, ताकि आपकी स्किन नर्म और मुलायम रहे।

 

डॉर्मेलोजिका ब्रेक आउट क्लियरिंग फोमिंग फेस वॉश

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

डीप क्लीनिंग की जब बात आती है तो, ऐसे में Dermalogica Breakout Clearing Foaming Wash से अच्छी स्किन की सफाई कोई नहीं करता है। ब्रेक आउट फाइटिंग फोमिंग वॉश क्लियर्स डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाता है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल जो कि पोर्स को बंद कर देता है, उसे और ब्रेक आउट्स को हटाने में भी मदद करता है। इसके अलावा, सैलिसिलिक एसिड, स्किन से हर तरह की गंदगी को साफ़ करने के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें 8 बॉटनिकल्स होते हैं, जिनमें टी ट्री, लैवेंडर, कामेलिया सिनेसिस भी होता है, जो स्किन को सूदिंग बनाता है और इंफ्लेमेशन को ठीक करता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें आखिर क्या है? तो इसमें ऑरेंज पील एक्सट्रेक्ट होता है, जो स्किन को रिवाइव करने, एनर्जी से भरपूर रखने में और रिफ्रेश रखने में मदद करता है।

 

लैक्मे ब्लश एंड ग्लो कीवी क्रश जेल फेस वॉश

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

जेल बेस्ड क्लींजर्स ऑयली, एक्ने प्रोन स्किन के लिए अच्छे होते हैं, Lakmé Blush & Glow Kiwi Crush Gel Face Wash में वह सब कुछ है, जो आपको चाहिए। इसमें कीवी के एक्सट्रैक्ट्स और स्क्रबिंग बीड्स होते हैं, जो आपकी स्किन को स्क्रब करने के लिए अच्छा होता है और स्किन की सारी गंदगी को हटाता है। इसमें मौजूद फलों की खुशबू होती है, इसेअच्छा स्मेलिंग फेस वॉश बनाती है और जिससे आप दिन की एक अच्छी शुरुआत कर सकती हैं।

 

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

पॉन्ड्स पिम्पल क्लीयर फेस वॉश

Pond's Pimple Clear Face Wash. आपकी पिंपल स्ट्रिकेन स्किन को बेहतर बनाता है और उसे खुरदुरा बनने से रोकता है। इस क्लींजर में एक्टिव थाइमो एसेंस फार्मूला होता है, जो आपकी स्किन को मुंहासों से मुक्त बनाता है और वह भी सिर्फ तीन दिनों में मुंहासे कम होने लगते हैं।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
2285 views

Shop This Story

Looking for something else