जानें फ्रूटी शीट मास्क स्किन के लिए कैसे है फायदेमंद

Written by Suman Sharma20th Jul 2021
जानें फ्रूटी शीट मास्क स्किन के लिए कैसे है फायदेमंद

दिनभर की थकान को दूर करने के लिए कूलिंग फेस मास्क से बेहतर भला और क्या हो सकता है। यह आपको स्ट्रेस से राहत देता है। फ्रूटी शीट मास्क बेहद अच्छे होते हैं और इसमें सारे के सारे स्किन को फायदे पहुंचाने वाले गुण होते हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ख़याल फ्रूट फेस मास्क लगा कर करें।

क्योंकि ये फेस शीट मास्क, स्किन की देखभाल में लगभग 60 प्रतिशत तक मदद करता है, इसलिए आपके लिए हम आपको इसके 5 स्किनकेयर लाभों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपनी स्किन का ख़ास ख़याल रख सकती हैं। आइये जानें ये कौन से पांच शीट मास्क हैं।

 

01 . इंस्टेंट हाइड्रेशन

5. ब्राइटनिंग

अगर आपका चेहरा सुस्त और ड्राई नज़र आ रहा है तो आपको एक शीट मास्क की जरूरत है। एक फ्रूटी शीट मास्क जैसे The Lakme Blush & Glow Watermelon Sheet Mask आपकी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करती है। तरबूज में हाई वॉटर कंटेंट होता है, जो स्किन को इंस्टेंट बूस्ट करने में मदद करता है। शीट मास्क में 100 प्रतिशत लाइट और ब्रीदेबल फैब्रिक फ्रूट एक्सट्रेक्ट रहता है, आप जब यह शीट मास्क चेहरे पर लगाएंगे आपको एक अलग तरह की फ्रेशनेस मिलेगी।

 

02 . फर्मिंग और प्लम्पिंग

5. ब्राइटनिंग

जब हम फर्मिंग और प्लम्पिंग की बात करते हैं, तो एक फ्रूट जो हमारे दिमाग में आता है वह है टमाटर। इसमें विटामिन ए और सी होता है, यह फ्रूट स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और स्किन को फर्म करता है, साथ ही इसमें जो एस्ट्रिजेंट वाले गुण होते हैं, वे स्किन को टाइट भी करते हैं, जिसकी वजह से पोर्स सिकुड़ते हैं। The Pond's Youthful Plumping Sheet Mask With Vitamin A And 100% Natural Tomato में नेचुरल टमाटर के गुण होते हैं और यह स्किन को प्लम्प और फर्म करता है। विटामिन फील्ड शीट मास्क आपको यूथफुल लुकिंग स्किन देने में बेहद मदद करते हैं और यह आपके फेस को इंस्टेंट ब्राईट बना देता है।

 

03. रिवाइटलाइजेशन

5. ब्राइटनिंग

ब्लू बेरी को सुपर फ़ूड माना जाता है, कारण कि यह आपकी स्किन की सभी प्रॉब्लम्स को ठीक करता है। यह फ्री रेडिकल्स को टैकल करता है, जो कि आपकी स्किन के कनेक्टिव टिश्यू को बर्बाद करता है, साथ ही यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करता है। St. Ives Acai, Blueberry, & Chia Seed Oil Sheet Mask आपकी स्किन के लिए अच्छा होगा, यह स्किन को अपने सारे गुण देता है।

 

04. स्किन नरिशमेंट

5. ब्राइटनिंग

हम अपनी स्किन को हमेशा नज़रअंदाज करते हैं, खासतौर पर जब भी नरिशमेंट की बात आती है, लेकिन अवाकाडो शीट मास्क हर प्रॉब्लम के सोल्यूशन को ढूंढने में अच्छा होता है। अवाकाडो में नेचुरल विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं और यह कोलेजन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और स्किन को मॉइश्चर देते हैं। Pond's Nourishing Sheet Mask With Vitamin E And 100% Natural Avocado स्किन की सारी परेशानियों को ठीक करता है और स्किन को मुलायम बनाता है।

 

05. ब्राइटनिंग

5. ब्राइटनिंग

स्किन ब्राइटनिंग के लिए विटामिन सी युक्त फ्रूट्स बहुत कमाल का काम करते हैं। और जब आपको ब्राइट स्किन पाना हो तो अनानास बेस्ड शीट मास्क से बढ़िया भला और क्या हो सकता है। अनानास में एएचए की प्रचूर मात्रा होती है, जो डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करती है और स्किन को ब्राइटन करती है। इसमें ब्रोमेलेन नामक एंजाइम भी होता है, जो आपको एक क्लियर कॉम्प्लेक्शन देता है। Pond's Brightening Sheet Mask With Vitamin C And 100% Natural Pineapple सीरम इंफ्यूज्ड मास्क आपके चेहरे पर जबरदस्त तरीके से काम करता है। मेन इमेज कर्टसी: @2stepbeauty

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1947 views

Shop This Story

Looking for something else