जानें पॉन्ड्स का स्पॉटलेस ग्लो सीरम क्यों है विटामिन सी सीरम से भी बेहतर

Written by Suman Sharma30th Nov 2021
जानें पॉन्ड्स का स्पॉटलेस ग्लो सीरम क्यों है विटामिन सी सीरम से भी बेहतर

चेहरे पर नेचुरल ग्लो रहे व स्किन हेल्दी रहे, इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है। जब आपके पोर्स टाइट होते हैं और स्किन ब्राइट लगती है तो स्किन अच्छी लगती है। यह सच है कि थोड़े मेकअप से आप अपनी स्किन पर ग्लो ला सकते हैं। लेकिन असली ग्लो तभी है, जब वाकई में आपकी स्किन बिना किसी मेकअप के चमकदार बने और इस काम में सीरम आपकी खास मदद करता है। लेकिन यह भी सच है कि आपको अपनी स्किन में जो चमक और रेडियंस चाहिए, वह रातों-रात नहीं मिल सकती। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप ऐसे प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करें, जो आपकी स्किन को समय के साथ अच्छा बनाता जाए। Ponds कुछ ऐसा ही स्पॉट लेस ग्लो सीरम लेकर आया है। इसमें वह सबकुछ है, जो आपकी स्किन को चाहिए। आइए हम आपको विस्तार से इस नए सीरम के बारे में सबकुछ बताते हैं

 

हमें इसे क्यों ट्राई करना चाहिए

हमें इसे क्यों ट्राई करना चाहिए

 

ऐसे समय में जब, बाजार में कई तरह के विटामिन सी सीरम उपलब्ध हैं। Pond’s Spot-less Glow Serum एक रेवोल्यूशनरी प्रोडक्ट के रूप में आया है और पहली बार इस्तेमाल करने के बाद से ही हमें इससे प्यार हो गया है।  यह सीरम रेग्युलर विटामिन सी फेस सीरम से 60 गुना अधिक अच्छा है। यह स्किन को ब्राइट, स्मूद और हाइड्रेटेड रखने का काम करता है।

ह्यालूरोनिक एसिड : यह आपकी स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करने के साथ-साथ स्किन एजिंग के साइन को भी घटाता है, साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी रखता है। ह्यालुरॉनिक एसिड एक चमत्कारी तत्व है, जो स्किन के लिए बेहद अच्छा है। खासतौर से ये Pond’s का ये सीरम आपकी स्किन को गॉर्जियस भी बनाता है और स्किन को हाइड्रेट भी रखता है।

 ग्लूटा बूस्ट: इसमें ग्लूथियोन और विटामिन सी का ब्लेंड है। ग्ल्यूटा बूस्ट सी का यह सीरम स्किन को स्मूद रखता है, साथ ही जिद्दी डार्क स्पॉट्स को घटाता है और यह काम करता है ग्लूथियोन में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स। वहीं विटामिन सी मेलेनिन प्रोड्यूस करने के लिए बढ़ावा देता है।

विटामिन बी 3 : विटामिन बी 3 काम्प्लेक्स स्किन ब्राइटनिंग गुणों की वजह से जाना जाता है और जब यह सीरम में मौजूद दो एक्टिव तत्व के साथ मिलता है, तो रिजल्ट भी शानदार होते हैं। आपकी स्किन चमकदार होने के साथ-साथ ग्लो भी करने लगती है। इससे आपके चेहरे के स्पॉट्स कम हो जाते हैं और दा

हमें इसे क्यों ट्राई करना चाहिए


क्यों है यह हमारा फेवरेट: अब जबकि आपने यह जान लिया है कि Pond’s Spot-less Glow Serum में क्या-क्या होता है तो अब यह भी जान लेते हैं कि क्यों यह हमें इतना पसंद है।

स्किन को चमकदार बनाता है : इसमें विटामिन बी होता है, जिसकी वजह से यह सीरम हमें स्पॉट लेस ग्लो देता है।

स्किन टेक्स्चर को इम्प्रूव करता है  : ग्लूटाथाइन और विटामिन सी के ब्लेंड वाला यह ग्लुटा बूस्ट सी सीरम स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करके, स्किन को स्मूद बनाता है।

हाइड्रेट करता है और ठंडक पहुंचाता है : Pond’s Spot-less Glow Serum में ह्यलुरॉनिक एसिड होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

विटामिन सी से 60 गुना अधिक असरदायक : इस सीरम में एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्लूटाथाइन व स्किन एक्सपर्ट विटामिन सी होता है जो इसे आम सीरम की तुलना में 60 गुना बेहतर बनाता है। ग्लूटाथाइन, विटामिन सी के साथ मिलकर एन्ज़ाइम टायरोंसिनेस को डीएक्टिवेट करता है, जो कि स्किन में मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है । इस एन्जाइम के डीएक्टिवेट होने से स्किन ब्राइट होती है, वह भी आम विटामिन सी सीरम की तुलना में  60 गुना अधिक।

डार्क स्पॉट रिडक्शन : इसमें ग्लूटा बूस्ट सी और विटामिन बी बेस्ड फार्मूला है और यह सीरम जिद्दी डार्क स्पॉट को कम करता है।

पॉकेट फ्रेंडली : इन तमाम फायदों और गुणों के बावजूद Pond’s Spot-less Glow Serum पॉकेट फ्रेंडली है। इसकी 30 एम एल की बोतल  केवल 449 रुपये में उपलब्ध  है। तो अब किस बात का इंतजार! आज ही इसे आर्डर करें और इस सीरम का मैजिक देखें।

 

 

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
3732 views

Shop This Story

Looking for something else