लैक्मे ल्यूमी क्रीम से पाएं 3D ग्लो

Written by Sumona BoseNov 30, 2023
लैक्मे ल्यूमी क्रीम से पाएं 3D ग्लो

चेहरे पर परफेक्ट ग्लो लाना हम सबकी चाहत होती है और इसे हासिल करने की हम हर तरह की कोशिश करते हैं। भले ही हमारी सारी कोशिशें कामयाब न हों। खुशकिस्मती से, एक नया प्रोडक्ट हाथ लगा है, जो आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा। आज हम Lakmé Lumi Cream के बारे में बात करेंगे। यह एक ऐसा लाइटवेट मॉइस्चराइजर है, जिसमें हाईलाइटर भी है, जो न केवल आपके चेहरे को हाइड्रेट करता है, बल्कि आपके फीचर्स को भी निखारता है। Lakmé Lumi Cream आपको नेचुरल और शानदार ग्लो देता है।

इसमें विटामिन सी और विटामिन बी 6 के गुण हैं, साथ ही इसमें ह्यालुरॉनिक एसिड और ग्लिसरीन के हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। साथ ही इसमें कोरियन पिंक पर्ल एक्सट्रेक्ट भी होते हैं, जो कि रेडियंस इंड्यूसिंग एलिमेंट्स से भरपूर होते हैं। तो अब आप यह जान चुके होंगे कि आखिर ये नेचुरल ग्लो कहाँ से मिलते हैं। और अगर आप जानना चाहती हैं कि आप इस 3D ग्लो को कैसे हासिल कर सकती हैं, तो हम यहां है आपको पूरी जानकारी देने के लिए। आज हम आपको बताना चाहेंगे कि Lakmé Lumi Cream से आप किस तरह से यह ग्लो हासिल कर सकती हैं।

 

आपके फेस के लिए

आपकी आंखों और लिप्स के लिए

 

स्टेप 1 : बेस से शुरुआत करें। हम आपको सलाह देंगे कि इसके लिए आप the Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation SPF 45. इस्तेमाल करें।  लेकिन इसे चेहरे पर केवल ब्लेंड करने की बजाय, आप Lakmé Lumi Cream की कुछ बूँदें ले लें और फिर इसको फॉउंडेशन के साथ मिक्स कर लें। इससे आपका बेस नेचुरली ग्लो करेगा।

स्टेप 2  : जब आप अपना फाउंडेशन  ब्लेंड कर लें, तब इसके बाद Lakmé Lumi Cream लेकर उसे अपनी नाक की टिप पर, अपने चीकबोन्स के टॉप पर, ब्रो बोन के अंदर और क्यूपिड बो पर लगाएं। इस क्रीम को ठीक उसे तरह लगाएं, जैसे आप हाईलाइटर लगाती हैं और अतिरिक्त क्रीम को झाड़ दें।

प्रो टिप : आगे बढ़ने से पहले, थोड़ा सा सेटिंग स्प्रे लें और अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स पर इसको छिड़क लें। ऐसा क्रीम इस्तेमाल करने के तुरंत बाद करें।  यह आपके हाई लाइटर को पॉप अप करने में मदद करेगा।  इसके बाद 15 सेकेण्ड के लिए इंतजार करें, ताकि यह ड्राई हो जाए, फिर अगले स्टेप के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 3 : इसके बाद  Lakmé Absolute Illuminating Blush Shimmer Brick, लें और इसके लाइटर शेड्स को अपने चेहरे के हाई  पॉइंट्स पर लगाएं।  यह आपकी क्रीम को सेट होने में और पूरे दिन चेहरे पर सेट रहने में मदद करेगा और यह आपके हाईलाइटर को एक्सट्रा लेयर देगा .

 

 

आपकी आंखों और लिप्स के लिए

आपकी आंखों और लिप्स के लिए


 

 स्टेप 1  : अपनी आंखों को 3D  ग्लो देना बहुत आसान है। इसके लिए आप The Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette - Pink Paradise का मैट शेड लें और अपने लिड्स पर लगाएं। इसके बाद आप  Lakmé Lumi Cream की कुछ बूंदें लें और इसे अपने लिड्स के सेंटर और अपनी आंखों के इनर कॉर्नर में थपथपाते हुए लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अब देखें क्या शानदार ग्लो मिलता है।

स्टेप 2  : अपने लिप्स के लिए  Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Statement Red से लिप्स की आउट लाइन कर लें। चूँकि आपका बेस पहले से ही ग्लॉसी है, तो आपको थोड़ा सा  Lakmé Lumi Cream,  लेना है और इसे अपनी लिप्स के सेंटर में लगाना है। 3D ग्लो पाने का भला इससे अच्छा तरीका कुछ हो सकता है?

 

 

Sumona Bose

Written by

Sumona Bose is a writer, skincare junkie and a self-professed makeup connoisseur. Equipped with a Master's degree in Fashion Management and over 3 years of experience writing in the beauty and fashion space, her passion for learning new things has no bounds. Working closely with dermatologists, beauty excerpts, makeup artists and hairstylists, she brings you the best of all things beauty. From trending skincare ingredients to makeup looks that help you slay, she manages to bring something new (and vital!) to our readers every single time. Her hobbies include home workouts, watching foreign films and binge-watching makeover shows!

4414 views

Shop This Story

Looking for something else