हम सभी का कुछ न कुछ स्किनकेयर रूटीन होता ही है या फिर यूं कहा जाए कि हम अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय चुरा ही लेते हैं स्किनकेयर के लिए. फिर चाहे वक़्त सुबह का हो या शाम का... हम इसके लिए अपनी नींद के 10-15 अतिरिक्त मिनटों की क़ुर्बानी भी दे देते हैं. पर हम आपको बताना चाहते हैं कि बेदाग़, साफ़-सुथरी और चमकती हुई त्वचा पाने के लिए आपको ढेर सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. केवल एक सही प्रोडक्ट भी इस काम को आसानी से कर सकता है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट है सीरम, लेकिन आज भी कई महिलाएं इसके इस्तेमाल को उतनी तवज्जो नहीं देतीं, जितनी कि देनी चाहिए. क्योंकि उन्हें इसके इस्तेमाल के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.

इसीलिए तो हम ये बता रहे हैं कि आप अपने सुबह और रात के स्किनकेयर रूटीन में सीरम को कहां और कैसे दें जगह?

 

सुबह का स्किनकेयर रूटीन

सुबह का स्किनकेयर रूटीन

स्टेप 1: क्लेंज़र

किसी भी स्किनकेयर रूटीन का पहला क़दम होता है- चेहरे पर जमा धूल-गंदगी और बैक्टीरियाज़ को हटाना. इसके लिए सौम्य क्लेंज़र का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा के प्रकार के मुताबिक़ हो. यह आपके चेहरे पर जमी अशुद्धियों को आपके चेहरे पर आने वाले प्राकृतिक तेल को हटाए बिना निकाल देगा.  

How to add serums to your morning

स्टेप 2:

टोनर का इस्तेमाल करना आपके स्किनकेयर रूटीन में बहुत महत्वपूर्ण है. आप लैक्मे ऐब्सलूट पोर फ़िक्स टोनर का इस्तेमाल करें. यह ऐल्कहॉल मुक्त टोनर है, जो आपकी त्वचा को बिल्कुल भी रूखा नहीं बनाता है, बल्कि त्वचा को साफ़ करते हुए पोषण देता है. इसके इस्तेमाल से आपको चेहरा साफ़-सुथरा और सुंदर नज़र आएगा.

How to add serums to your morning

स्टेप 3: सीरम

अब जबकि आपकी त्वचा अच्छी तरह साफ़ हो चुकी है अपने चेहरे पर सीरम लगाएं और उसे कुछ देर त्वचा के भीतर अवशोषित होने दें. सीरम बहुत ही अधिक गाढ़े यानी कॉन्सन्ट्रेटेड फ़ॉर्मूला से बनाए जाते हैं और ये किसी भी त्वचा की किसी ख़ास समस्या से निपटने के लिए बनाए जाते हैं. दिन के समय फीकी त्वचा को आभावान बनाने के लिए आप आप लैक्मे ऐब्सलूट पर्फ़ेक्ट रेडिअन्स स्किन लाइटनिंग सीरम लगा सकती हैं या फिर लैक्मे ऐब्सलूट स्किन ग्लॉस रिफ़्लेक्शन सीरम  लगा कर अपनी रूखी व पपड़ीदार त्वचा को हाइड्रेट कर सकती हैं.   

How to add serums to your morning

स्टेप 4:

आख़िरी और सबसे महत्वपूर्ण बात चाहे आपकी त्वचा का प्रकार यानी स्किन टाइप जो भी हो, लेकिन उसे हाइड्रेटेड रहने के लिए हर मौसम में यानी सालभर मॉइस्चराइज़र की ज़रूरत होती है. आपकी त्वचा को सेहतमंद रखने और बाहरी वातावरण में आने वाले बदलावों से इसकी सुरक्षा करने के लिए मॉइस्चराइज़र बहुत ज़रूरी है. आप लैक्मे 9टू5 नैचुरल डे क्रीम एसपीएफ़ 20 का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा की धूल-गंदगी, प्रदूषण से भी रक्षा करेगा और आपको सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले नुक़सान से भी बचाए रखेगा.

 

रात का स्किनकेयर रूटीन

रात का स्किनकेयर रूटीन

स्टेप 1: क्लेंज़र

मेकअप, दिनभर की धूल-गंदगी और चेहरे पर आए तेल को हटाने के लिए आप त्वचा को क्लेंज़ करें, ताकि यह दोबारा सांस ले सके.

How to add serums to your morning

स्टेप 2: एक्स्फ़ॉलिएटर

चेहरे को धोने से केवल त्वचा की ऊपरी सतह पर लगी धूल-गंदगी साफ़ होती है, लेकिन त्वचा के रोमछिद्रों यानी पोर्स और त्वचा में गहरे बैठ गए प्रदूषण के कणों से निजात पाना भी तो ज़रूरी है! इसके लिए सप्ताह में दो बार त्वचा को एक्सफ़ॉलिएट करना चाहिए. त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट करने के लिए किसी सौम्य एक्स्फ़ॉलिएटर का इस्तेमाल करें और इसका इस्तेमाल भी हल्के हाथों से ही करें. इसे चेहरे पर दबाव बनाते हुए न रगड़ें, क्योंकि ऐसा करने पर यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ-साथ सेहतमंद कोशिकाओं को नुक़सान भी पहुंचा सकता है.

How to add serums to your morning

स्टेप 3: टोनर

एक कॉटन पैड पर लैक्मे ऐब्सलूट पोर फ़िक्स टोनर की कुछ बूंदे उड़ेलें और इससे अपने चेहरे को साफ़ करें. यह उन धूल-गंदगी, प्रदूषण और मेकअप प्रोडक्ट्स के कणों  को साफ़ कर देता है, जो क्लेंज़र और एक्स्फ़ॉलिएटर नहीं कर सके थे. इससे आपकी त्वचा बहुत साफ़-सुथरी और सेहतमंद नज़र आने लगती है.

How to add serums to your morning

स्टेप 4:  सीरम

सोने जाने से पहले अपनी त्वचा में सीरम लगाएंगी तो ये रातभर में आपकी त्वचा में गहरे समाहित हो कर सुबह त्वचा को जादुई चमक दे देगा. लैक्मे ऐब्सलूट यूथ इन्फ़िनिटी स्किन स्कल्प्टिंग सीरम और लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल रेडिअन्स ओवरनाइट ऑइल-इन-सीरम को रात के समय लगाने के लिए ख़ासतौर पर बनाया गया है. इन बहुत अधिक कॉन्सन्ट्रेटेड फ़ॉर्मूला वाले प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करें और ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाएं.