क्या आपकी स्किन ड्राय, पैची व असमान लगती है? क्या आपको लगता है कि रेग्युलर क्लींज़िंग, टोनिंग व मॉइश्चराइज़िंग रूटीन आपको सही रिज़ल्ट नहीं दे रहा है। तो अब समय आ गया है आप अपने रूटीन में सीरम्स को शामिल करें। यदि आप सीरम के मामले में एकदम नए हैं और नहीं जानते कि इसे कैसे, कब लगाना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि, तो घबराएं नहीं, क्योंकि हम हैं ना यहां आपको जानकारी देने के लिए। आइए, जानते हैं सीरम के बारे में वो हर बात जो आपको जाननी चाहिए।
- 01. आल-इन-वन प्रोडक्ट चुनें
- 02. ऐसा सीरम चुनें जो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को करे दूर
- 03. कीमत से क्षमता को न आँकें
- 04. बेसिक एप्लिकेशन रूल्स फॉलो करें
- 05. अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें
01. आल-इन-वन प्रोडक्ट चुनें

ह्यालूरोनिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, रेटिनॉल, विटामिन सी … मार्केट में कई एक्टिव इनग्रेडिएंट्स से भरपूर सीरम्स उपलब्ध हैं। हम आपको राय देंगे कि आप ऐसा प्रोडक्ट चुनें, जो ऑल-इन-वन हो और आपकी स्किन की हर प्रॉब्लम्स से निपटे, जैसे- Pond's Spot-less Glow Serum विटामिन बी3, हयालूरोनिक एसिड, ग्लूटा-बूस्ट सी से युक्त यह सीरम, सिर्फ विटामिन सी सीरम से 60 गुना ज्यादा व बेहतर काम करता है और आपको ग्लोइंग स्किन देता है, ठीक वैसी, जैसी आप चाहती हैं।
02. ऐसा सीरम चुनें जो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को करे दूर

सीरम्स, मॉइश्चराइज़र की तुलना में ज्यादा पतले होते हैं और स्किन में आसानी से व तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाते हैं। ये हर स्किन टाइप को सूट करते हैं और स्किन का टोन, टेक्सचर और पूरी अपीयरेन्स को इंप्रूव करते हैं। Pond's Spot-less Glow Serum में मौजूद एक्टिव इनग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को अंदर से हाएड्रेट करते हैं, वहीं, विटामिन बी 3 डल स्किन व डार्क स्पॉट्स को ब्राइट करता है। एक्टिव ग्लूटा-बूस्ट सी स्किन के रफ टेक्सचर को स्मूद करता है, इसे एक समान बनाता है और ग्लो लाता है।
03. कीमत से क्षमता को न आँकें

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि मार्केट में सीरम्स की भरमार है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जो महंगा प्रोडक्ट है, वही बेहतर भी होगा। Pond's Spot-less Glow Serum की कीमत 30 मिली। के लिए मात्र ₹449 है। यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ता और आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद भी है। तो यह सोच न रखें कि महंगा है तो बेहतर है, क्योंकि कीमत से प्रोडक्ट के गुण को नहीं आँका जा सकता, खासतौर पर जब बात सीरम की हो तो।
04. बेसिक एप्लिकेशन रूल्स फॉलो करें

अब चूंकि आपको पता चल गया है कि आपको कौनसा सीरम खरीदना है, तो इसे लगाने के लिए आप बेसिक रूल्स जरूर फॉलो करें। सबसे पहले प्रोडक्ट को जाँचने के लिए एक पैच टेस्ट करें, क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर चीज आपको सूट करे। मॉइश्चराइज़र लगाने से पहले और टोनिंग के बाद, सीरम की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर मॉइश्चराइज़र का असर बेहतर होगा। सुबह-सुबह सनस्क्रीन लगाने से पहले सीरम की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर लगाएं, इससे आपका सनस्क्रीन ज्यादा असरकारक होगा और स्किन को सन डैमेज से बचाएगा।
05. अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें

एक्सपर्ट की राय लेना हमेशा सही निर्णय होता है, खासतौर पर जब बात स्किन की हो तो। यदि आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें, ताकि स्किन को नुकसान न पहुंचे। यदि आप अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स, जैसे- रेटिनोल, नियासीनामाइड आदि यूज़ कर रहे हैं, तो ऐसे में राय लेना और भी जरूरी हो जाता है।
Written by Suman Sharma on Nov 28, 2021