सूर्य की रोशनी, जिनेटिक्स और खराब लाइफ स्टाइल- ये सब समय से पहले हमें बूढ़ा बना देती है। इन सब के कारण समय से पहले त्वचा के उम्र बढ़ने की प्रक्रिया 20 की उम्र से शुरू हो जाती है। सबसे ख़ास बात ये कि आप इस बात से अनजान होते हैं कि आपकी त्वचा की उम्र बढ़नी शुरू हो गई है। वैसे तो जब आपकी उम्र 30 की होती है, उसके बाद ही उम्र बढ़ने के लक्षण आपकी स्किन से नज़र आना शुरू हो जाते हैं। अब यदि आप इस प्रक्रिया को उल्टा करना चाहते हैं, यानी बढ़ती उम्र में त्वचा को जवां दिखाना चाहते हैं, तो ये आसान नहीं है। इसके लिए बहुत कोशिशें करनी पड़ती हैं।
लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। हमारे पास ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप त्वचा को तेज़ी से बढ़ने पर रोक लगा सकते हैं। चलिये जानते हैं, कौनसे हैं वो कारण।
- 01. फाइन लाइंस और रिंकल्स
- 02. डल स्किन
- 03. होठों का पतला होना
- 04. चेस्ट पर रिंकल्स आना
- 05. हाथों में नसों का देखना
01. फाइन लाइंस और रिंकल्स

02. डल स्किन

03. होठों का पतला होना

04. चेस्ट पर रिंकल्स आना

05. हाथों में नसों का देखना

Written by Suman Sharma on 25th Nov 2020