हम आपको बता रहे हैं त्वचा पर प्रदूषण और सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान को दूर करने का सबसे आसान तरीका, क्योंकि ये दोनों ही आपकी स्किन पर बूरा प्रभाव डालते हैं। यह न केवल आपकी स्किन की क्वालिटी को खराब करता है बल्कि इसे डल, ड्राय और डार्क स्पॉट्स भी बना डेट अहै। लेकिन अब और नहीं। यदि आप अपनी स्किन को इन सब डैमेज के बुरे प्रभावों को दूर करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। हमने आपकी चमक पाने का सबसे आसान तरीका यहां बताया है, जिससे आपकी स्किन फिर से पुनर्जीवित हो जाएगी।

 

क्यों होती है स्किन डल?

क्यों होती है स्किन डल?

सबसे पहले तो जान लें कि आपकी स्किन डल क्यों लगती है? ये तो आप जानते ही हैं कि आपकी डेड स्किन सेल्स झड़ती है। तो जब ये डेड स्किन सेल्स झड़ने के बजाय एक साथ इकट्ठी हो जाती है, तो स्किन ड्राय और डल यानी रूखी व बेजान लगने लाती है। डेड स्किन सेल्स इकट्ठी होकर पोर्स को क्लॉग कर देती है, जिससे एक्ने व पिंपल्स होने लगते हैं। इसके बाद डीहायड्रेशन, तनाव, पर्यावरण फैक्टर, जैसे- प्रदूषण, धूल, तेज हवा, सूर्य की नुकसानदायक किरणें आदि स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए जरूरी है कि आप स्किन की एक्स्ट्रा केयर करें।

 

कैसे करें इसे पुनर्जीवित?

कैसे करें इसे पुनर्जीवित?


 
प्रदूषण और सूर्य की किरणों से डैमेज हुई स्किन को फिर से पुनर्जीवित करना हो तो हमारे पास इसका हल है और वो है- Pond’s Charcoal Anti Pollution Home Facial Kit. । यह 6 स्टेप्स में किया जाने वाला फेशियल किट है, जिसे आप घर पर ही कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को फिर से पहले जैसी बना देगा और वो भी सिर्फ आधे घंटे में। इसका मुख्य तत्व है डीटॉक्सीफाइंग एक्टिवेटेड चारकोल, जो स्किन के डार्क स्पॉट्स और डैमेज को रिपेयर करती है और आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो फिर से लौटाती है। आइए, जानते हैं कैसे इसे इस्तेमाल करें।

स्टेप #1: अपने चेहरे को Pond’s Anti-Pollution Face Wash से धोएं। यह आपको किट में ही मिलेगा। इससे अपने चेहरे व गर्दन पर मसाज करें और फिर चेहरा धो लें।

स्टेप #2: अब वक़्त है स्किन को एक्सफोलिएट करने का और स्किन से धूल-मिट्टी, डेड सेल्स को स्क्रब से निकालने का। सिक्के के बराबर मात्रा में स्क्रब लें और अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए मसाज करें और फिर धो लें।

स्टेप #3:  अब स्किन टोन को इंप्रूव करने उस पर चमक लाने के लिए Revitalizing Crème अपने चेहरे पर लगाएं, जो कि इस किट के प्रोडक्ट्स के साथ ही मौजूद होगी।

स्टेप #4: अब डीप मसाज क्रीम से अपने चेहरे व गर्दन पर सर्क्युलर मोशन में मसाज करें, ताकि ब्लड सर्क्युलेशन बढ़े और आपकी स्किन ब्राइट हो।

स्टेप #5: अपनी स्किन से गंदगी, चिकनाहट और ब्लैकहेडस निकालने के लिए आप किट बॉक्स से Charcoal Peel-Off Mask लगाएं। चेहरे व गर्दन पर इसकी एक पतली-सी लेयर लगाएं और 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर निकाल लें। .

स्टेप  6: अब अंत में अपनी स्किन को प्रदूषण और सन डैमेज से बचाने के लिए Pollution Protect Cream को अपने चेहरे पर लगाएं। अब देखें आपको मिलेगी बखूबसूरत और ग्लोइंग स्किन वो भी सिर्फ आधे घंटे में।