मेकअप की शौकीन होने के कारण मैं अपना ज़्यादातर समय रिंग लाइट के सामने बिताती हूं, क्योंकि मुझे अपना विंग्ड लाइनर पर्फ़ेक्ट जो बनाना होता है. अपके मेकअप लुक को ख़ूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह तेज़ लाइट आपकी मेकअप की पर्तों के पीछे छिपी त्वचा के कई रहस्य बिन पूछे ही बता देती है. सच पूछिए तो मैंने अपनी त्वचा पर काम करते हुए इस लाइट के साथ बहुत ही लंबा समय बिताया है और इसी बीच अपने चेहरे पर मौजूद बड़े ओपन पोर्स (खुले रोमछिद्र) देख कर मैं घबरा ही गई. इन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए कई नुस्खे आज़माने के बाद मैंने अपनी डर्मैटोलॉजिस्ट को जब बताया कि मैंने इन पोर्स को हटाने के लिए क्रीम्स और उबटनों के साथ बहुत कोशिश कर ली तो वे हंस पड़ीं. उन्होंने बताया कि पोर्स तो हमारी त्वचा के टेक्स्चर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ये हमारे पूरे शरीर की त्वचा पर होते हैं और इनसे कोई भी छुटकारा नहीं पा सकता.
पोर्स त्वचा का वेंटिलेशन सिस्टम (वायु संचार प्रणाली) हैं, जिनके ज़रिए त्वचा सांस ले पाती है. ये पोर्स उम्र के साथ बड़े होते जाते हैं, उभर कर नज़र आने लगते हैं और ये बिल्कुल स्वाभाविक प्रक्रिया है. चाहे आप ऑनलाइन कितने भी आलेख क्यों न पढ़ चुकी हों, जिनमें इस बात का दावा किया गया हो कि आपको रोमछिद्रों से छुटकारा मिल जाएगा, पर ये जान लें: रोमछिद्र आपकी त्वचा को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले.
हां, आप पोर्स को मैनेज ज़रूर कर सकती हैं. बस, आपको रोज़ाना के क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़िंग (सीटीएम) रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करने की ज़रूरत होगी. यदि आप चाहती हैं कि आपके ओपन पोर्स लोगों का ध्यान आकर्षित न करें तो ये स्किनकेयर रूटीन आपकी मदद करेगा.
- पहला स्टेप: त्वचा की जलन से बचने के लिए जब आप डीप क्लेंज़ कर रही हों तो सोप-फ्री फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें
- दूसरा स्टेप: अशुद्धियों का नामोनिशान मिटाने और पोर्स में कसाव लाने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें
- तीसरा स्टेप: त्वचा को ऑइल-फ्री फ़ॉर्मूला से मॉइस्चराइज़ करना ताकि त्वचा को पोषण मिले
- नाइट क्रीम
- फ़ेस मास्क
- प्राइमर
पहला स्टेप: त्वचा की जलन से बचने के लिए जब आप डीप क्लेंज़ कर रही हों तो सोप-फ्री फ़ेस वॉश का इस्तेमाल करें

बड़े ओपन पोर्स का मुख्य कारण है क्लॉगिंग यानी पोर्स का बंद हो जाना. मेकअप, धूल और गंदगी के कण दिनभर हमारे चेहरे पर रहते हैं इसलिए बहुत ज़रूरी है कि चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें. इस बारे में दोबारा सोचना कि आप क्लेंज़िंग कैसे करती हैं, आपके पोर्स को उनके स्वाभाविक आकार में रखने में मदद करेगा. सिंपल रिफ्रेशिंग फ़ेशियल वॉश/Simple Refreshing Facial Wash में त्वचा को नुक़सान पहुंचाने वाली चीज़ें, जैसे- एसएलएस (साबुन), नक़ली ख़ुशबू, डाइज़ और प्रेज़र्वेटिव्स नहीं हैं. तो आप इसकी सहायता से डीप क्लेंज़ कर सकती हैं, वो भी त्वचा पर किसी तरह की जलन महसूस किए बिना.
दूसरा स्टेप: अशुद्धियों का नामोनिशान मिटाने और पोर्स में कसाव लाने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें

इस बात पर चर्चा शायद कभी ख़त्म नहीं होगी कि आपको रोज़ाना के स्किनकेयर रूटीन में टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? पर हम आपको बता रहे हैं कि आपको रोज़ टोनर की ज़रूरत होगी, ख़ासतौर पर तब, जबकि आपकी त्वचा ऑइली और मुहांसों के लिए संवेदनशील हो. यह आपके पोर्स पर काम करता है, पोर्स में फंसी रह गई गंदगी को साफ़ करता है और उनमें कसाव लाता है. हां, ये सुनिश्चित करें की आप ऐल्कहॉल मुक्त फ़ॉर्मूला वाले टोनर का इस्तेमाल करें, जैसे- लैक्मे ऐब्सलूट पोर फ़िक्स टोनर/Lakme Absolute Pore Fix Toner.
तीसरा स्टेप: त्वचा को ऑइल-फ्री फ़ॉर्मूला से मॉइस्चराइज़ करना ताकि त्वचा को पोषण मिले

बड़े पोर्स अक्सर ऑइली त्वचा पर ही दिखते हैं इसलिए बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार उसे मॉइस्चराइज़ करें. टोनर के इस्तेमाल के बाद अपने चेहरे पर हल्का (लाइटवेट) ऑइल-फ्री मॉइस्चर ज़रूर लगाएं. ये ज़रूर देख लें कि आपके मॉइस्चराइज़र में रेटिनॉल या हायलूरॉनिक ऐसिड ज़रूर हो. ये दोनों ही पोर्स को चिकना दिखाने में मदद करते हैं. पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल ऑइल-फ्री मॉइस्चराइज़र/Pond’s Super Light Gel Oil-Free Moisturiser में हायलूरॉनिक ऐसिड है और यह इस दावे के साथ आता है कि आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड व भरा-भरा लुक देगा. हमें लगता है कि यह गर्मियों के दिनों के लिए बेहद उपयुक्त है, जब ऑइली त्वचा और भी ज़्यादा ऑइली हो जाती है.
पर जान लीजिए कि सीटीएम (क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइस्चराइज़िंग) का रूटीन तो बहुत ज़रूरी है ही, लेकिन यदि आप ओपन पोर्स के आकार को कम करना चाहती हैं तो आपको इस स्किन केयर रूटीन में कुछ अतिरिक्त स्टेप्स भी जोड़ लेने चाहिए.
नाइट क्रीम

आप इस प्रोडक्ट को अलग से अपने रात के स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं या नहीं ये पूरी तरह आप पर ही निर्भर करता है. लेकिन यह बात तो बिल्कुल सच है कि आपकी त्वचा ख़ुद की मरम्मत का काम तभी तेज़ी से करती है, जब आप सो रही होती हैं. कोई ऐसा प्रोडक्ट जो आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स पर रातभर काम करे और सुबह उठने पर आपको चिकनी त्वचा दे, जादुई ही तो हुआ! और मेरे पास इस काम के लिए लैक्मे आइडियल टोन नाइट कॉन्सन्ट्रेट/Lakme Ideal Tone Night Concentrate मौजूद है. और आपको बता दूं कि मैं अकेली ही नहीं हूं. जिन लोगों ने भी इस प्रोडक्ट को ट्राइ किया है, उनमें से 95 प्रतिशत ने इसके इस्तेमाल के बाद अपने पोर्स के आकार में बहुत अंतर पाया है.
फ़ेस मास्क

त्वचा की रोज़ाना की देखभाल के अलावा आपको अपने साप्ताहिक स्किनकेयर रूटीन में फ़ेस मास्क भी शामिल करना चाहिए. इससे भी आपको पोर्स का आकार कम करने में मदद मिलेगी. बड़े रोमछिद्रों का आकार कम करने के लिए डर्मैलॉजिका चारकोल रेस्क्यू मास्क/Dermalogica Charcoal Rescue Masque का हर सप्ताह इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद होगा. इसमें एक्टिवेटेड चारकोल है, जो पोर्स में मौजूद अशुद्धियों को अवशोषित कर लेता है. साथ ही, इसमें मौजूद सल्फ़र नई सेल्स का टर्नओवर बढ़ा देता है, जिससे त्वचा उजली नज़र आती है. यही नहीं, इसे लगाने पर चेहरे पर आने वाले तेल में भी कमी आती है.
प्राइमर

हो सकता है कि आपने प्राइमर को अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा न मानती हों, पर आपको मानना चाहिए. यह आपके स्किनकेयर रूटीन का सबसे अच्छा आख़िरी स्टेप है, जो पोर्स को कवर कर देता है, जिससे आपको बेदाग मेकअप लुक मिलता है. साथ ही यदि प्राइमर लैक्मे ऐब्सलूट अन्डरकवर जेल प्राइमर/ Lakme Absolute Undercover Gel Primer की तरह जेल-बेस्ड हो तो यह चेहरे पर आने वाले तेल को भी नियंत्रण में रखता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.
Written by Team BB on 5th Apr 2020