जब आपको लगने लगता है कि आपकी सेंसिटिव स्किनकेयर रूटीन अब परफेक्ट हो गया है, तो आप गौर करते हैं कि आपके चेहरे की चमक कम हो गई है। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम समझ सकते हैं कि सेंसिटिव स्किन के लिए रूटीन बनाना कितना मुश्किल काम है। आप स्किन को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत केयर करते हैं और फिर अचानक से स्किन पर जलन व खुजली होने लगती है और आप सोचते हैं कि आखिर हमने ऐसा किया क्या है? हम आपको बताते हैं कि आखिर आप कहाँ गलती कर रही हैं और आप इसे कैसे ठीक कर सकती हैं।
- 01. आप ज्यादा रेटिनोल लगा रही हैं
- 02. आप अपनी स्किन को स्क्रब कर रहे हैं
- 03. स्किन को इर्रिटेट करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
- 04. आप गलत सनस्क्रीन यूज़ कर रहे हैं
01. आप ज्यादा रेटिनोल लगा रही हैं

02. आप अपनी स्किन को स्क्रब कर रहे हैं

03. स्किन को इर्रिटेट करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

04. आप गलत सनस्क्रीन यूज़ कर रहे हैं

Written by Suman Sharma on 3rd Feb 2022