सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन टाइप लड़कियों के लिए जरूरी है ये स्किन केयर रूटीन

Written by Suman Sharma15th Aug 2021
सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन टाइप लड़कियों के लिए जरूरी है ये स्किन केयर रूटीन

अगर आपको ऐसा लगता है कि एक्ने और बड़े पोर्स की परेशानी केवल ऑयली स्किन वाली लड़कियों को ही होती है तो आप बिल्कुल गलत समझ रहे हैं। जिनकी सेंसिटिव स्किन होती है, उन्हें भी एक्ने की परेशानी होती है। इसलिए हम आपको आपकी स्किन केयर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ताकि आप सही प्रोडक्ट का चयन कर सकें। बहुत मुश्किल होता है, ऐसे प्रॉडक्ट्स चुनना, को एक्ने से लड़ सकें और आपकी सेंसिटिव स्किन को इर्रिटेट भी ना करें। लेकिन इतना भी मुश्किल नाहें है, जब हम आपके साथ हैं। हम लाए हैं एक स्किन केयर रूटीन जो सेंसिटिव, एक्ने परों स्किन वाली लड़कियों को फॉलो करना चाहिए। तो आइए, डालते हैं एक नज़र।

 

स्टेप1: गंदगी को सही तरीके से क्लीन करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन को क्लीन रखने का सबसे पहला नियम यह है कि अपनी स्किन को हमेशा क्लीन रखा जाए। ऐसे फेस वॉश, जिनमें कोई अल्कोहल, परफ्यूम या कोई भी आर्टिफिशियल कलर न हो, जैसे Simple Kind To Skin Refreshing Facial Wash. आपके लिए अच्छा फेस वॉश साबित होगा। इसमें प्रो विटामिन बी, विटामिन ई और ट्रिपल प्यूरीफाइड वॉटर मौजूद है, जो आपके फेस को अच्छी तरह हाइड्रेट, नरिश और क्लीन करता है, साथ ही स्किन को राहत भी देता है। इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल्स नहीं होते हैं। यह नॉन कोमेडोजेनिक और हाइपो एलेर्जेनिक होता है। इसलिए जिन लड़कियों की सेंसिटिव या एक्ने प्रोन स्किन है, उनके लिए यह बेस्ट है।

 

स्टेप2: इनफ्लेम्ड स्किन को टोन करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

आपकी स्किन सेंसिटिव स्किन हो या एक्ने प्रोन, बेहतर होगा कि ऐसे टोनर्स, जिसमें अल्कोहल होता है, उसे आप अपनी स्किन को दूर रखें। आप ऐसे टोनर चुनें, जिसमें एंटी इनफ्लेमेंट्री तत्व, जैसे- कैमोमिल और विच हेजल हो, इसके लिए आप Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner यूज़ करें । यह टोनर हानिकारक तत्व से मुक्त है, साथ ही यह डर्मेटेलॉजिकली टेस्टेड, हाइपो एलेर्जेनिक और नॉन कोमेडोजेनिक टोनर है। इसमें प्रो विटामिन बी5, कैमोमाइल, विच हेजल और अलंटोइन होता है, जो स्किन को क्लीन, हाइड्रेट करता है। यह पीएच लेवल को रिस्टोर करता है और इनफ्लेम्ड स्किन को राहत भी देता है।

 

स्टेप 3: सीरम का इस्तेमाल करें

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

मॉइश्चराइजर लगाने से पहले, बेहतर होगा कि आप एक अच्छे सीरम की कुछ बूंदें जैसे Dermalogica Ultracalming Serum Concentrate को अपने चेहरे पर लगा लें। यह सीरम अल्ट्रा कामिंग कॉम्प्लेक्स, purslane एक्सट्रैक्ट, सन फ्लॉवर सीड्स और एवाकाडो से युक्त होता है। यह स्किन से सेंसिटिविटी, रेडनेस, खुजली, जलन और इंफ्लेमशन की परेशानी से बचाता है। साथ ही सेंसिटिव स्किन और एक्ने प्रोन स्किन को भी परतदार या फ्लैकी बनने से बचाता है। इसमें किसी भी तरह का आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस, कलर्स या पैराबेन फॉर्मूला नहीं होता है। इसलिए अगर इसका नियमित इस्तेमाल किया जाए तो इससे ब्रेकआउट और इनफ्लेम्ड स्किन की परेशानी नहीं होती है।

 

स्टेप 4: मॉइश्चराइज़ करना है ज़रूरी

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन को ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत है, जिसमें कोई भी हानिकारक केमिकल्स या फैग्रेंस ना हों, क्योंकि यह आपकी स्किन कंडीशन को ज़्यादा बिगाड़ देते हैं। इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप फ्रेगरेंस फ्री मॉइश्चराइजर जैसे Simple Kind To Skin Hydrating Light Moisturiser का उपयोग करें। इस मॉइश्चराइजर में बोरेज सीड ऑयल, प्रो विटामिन बी5, विटामिन ई और ग्लिसरीन होता है। यह स्किन को हाइड्रेट व मॉइश्चर करता है। इससे स्किन मुलायम और कोमल हो जाती है। इसकी सबसे अहम बात है कि यह मॉइश्चराइजर नॉन कोमेडोजेनिक व हाइपो एलर्जिनिक होता है। इसलिए आपको एलर्जी या स्किन रिएक्शन की कोई परेशानी नहीं होगी।

 

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

स्टेप 5: सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं

सेंसिटिव स्किन में सन डैमेज की संभावना सबसे अधिक हो जाती है। इसकी वजह यह है कि स्किन बैरियर का कमजोर हो जाना। इसलिए जिनकी स्किन एक्ने प्रोन और सेंसिटिव हो जाती है, उन्हें स्किन पर सनस्क्रीन लगाए बगैर बाहर धूप में नहीं निकलना चाहिए। आपको ऐसे सनस्क्रीन लगाने की जरूरत है, जिसमें कोई केमिकल, कलर्स आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस न हो। ऐसे में Dermalogica Super Sensitive Shield SPF 30 आपके लिए बेस्ट है। यह अल्ट्रा कामिंग कॉम्प्लेक्स, ओट्स और बॉटनिकल एक्टिव स्किन को शील्ड करने में मदद करता है। यह फोटो डैमेज से अल्ट्रा वॉयलेट एक्सपोज़र से बचाता है, साथ ही स्किन को जलन या खुजली से भी बचाता है। इसका शीर फॉर्मूला स्किन को हाइड्रेशन देता है और बैरियर लिपिड से भी प्रोटेक्ट करता है। इसलिए यह सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट होता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
797 views

Shop This Story

Looking for something else