क्या गीले बालों में ब्रश करना गलत है? जानें क्या है तथ्य

Written by Suman Sharma14th Sep 2021
क्या गीले बालों में ब्रश करना गलत है? जानें क्या है तथ्य

हम सभी को बचपन से ही अपने बालों को ब्रश या कंघी करना सिखाया जाता है। जबकि देखा जाए तो इसके कोई नियम नहीं हैं, बस, ऐसा मानना है कि गांठों से बचने के लिए अपने बालों को सौ बार कंघी करना चाहिए, कुछ कहते हैं कि दिन में दो बार कंघी करें और कुछ ये कि स्नान करने के बाद अपने बालों में कंघी करें। अब बात ये भी है कि क्या गीले बालों में कंघी करना चाहिए या नहीं। इस पर काफी बहस के बाद हम आपको बताना चाहते हैं कि क्या सही है और क्या नहीं। यानी गीले बालों को ब्रश करना सही है या गलत। हालांकि इसका सही और निश्चित जवाब नहीं है, लेकिन सामान्य धारणा है कि गीले बालों में कंघी करना बिल्कुल सही नहीं है। कारण हम बताते हैं।

 

बाल ज़्यादा टूटते हैं

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

यह बात बिल्कुल सही है, क्योंकि बाल जब गीले होते हैं तब वो बहुत कमजोर होते हैं, इसलिए बालों में आप जितनी बार कंघा करते हैं, बाल उतनी बार टूटते हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि आपके बाल जड़ से टूट जाते हैं और यदि आपने खयाल नहीं रखा तो, बालों को परमानेंट डैमेज हो सकता है।

 

फ्रिज़-सेंट्रल

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

गीले बालों में कंघी करने से, सूखने के बाद बाल फ्रिज़ी हो सकते हैं। यह बात खासकर उन लड़कियों के के लिए एकदम सही है, जिनके कर्ली बाल हैं। गीले बालों में कंघी करने से उनके बाल ज़्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं।

 

नहाने से पहले बालों में कंघी करें

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

यह बात कर्ली बालों वालों के लिए खासतौर पर लागू होती है। बालों में नहाने से पहले कंघी करने से स्कैल्प पर जमा गंदगी और तेल आदि अच्छी तरह से निकल जाते हैं। इससे एक फायदा यह भी होता है कि बालों के क्यूटिकल्स सेटल हो जाते हैं। इसके बाद जब आप बाल धोते हैं, तो आपके बाल ज्यादातर सुलझ चुके होते हैं।

 

बालों को सुलझाने के लिए कंडीशनर यूज़ करें

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

बालों में कंघी करने का मतलब है बालों को सुलझाना, है न? बालों को सुलझाने का सही तरीका चाहते हैं, तो इसके लिए थोड़ा काम आपको नहाने के समय भी करना होगा। इसके लिए आप बालों को शैंपू करने के बाद Tresemme Thick & Full Conditioner लगाएं। यह कंडीशनर बायोटिन और व्हीट प्रोटीन से भरपूर है। यह आपके बालों को घना बनाएंगे और उन्हें टूटने से भी बचाएंगे। अपने बालों को सुलझाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें, ताकि आपको नहाने के बाद बालों में कंघी करने की जरूरत ही न पड़े।

 

कंघी तब करें जब बाल करीब-करीब सूख जाए

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

बालों में कंघी करने का सही वक़्त होता है, जब बाल थोड़े या फिर पूरी तरह सूख जाए। इससे बालों को फिर से मजबूत होने का पूरा समय मिल जाता है। साथ ही इससे गीले बालों की अपेक्षा कम बाल टूटते हैं।

 

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें

हम अधिकतर पतले दांतों वाली तरफ से बालों में कंघा करते हैं, जिसमें बाल उलझने का खतरा ज़्यादा होता है। कुछ लोग ऐसे हेयर ब्रश यूज़ करते हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बॉल्स होते हैं। इनमें बाल पूरी तरह लिपट जाते हैं और टूटने लगते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने बालों के लिए एक अच्छी क्वालिटी का बड़े दांतों वाला कंघा यूज़ करें, ताकि बाल टूटे न।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1480 views

Shop This Story

Looking for something else