क्या आप जानते हैं कि ज़्यादातर स्किन प्रॉब्लम्स का कारण है सूर्य के सम्पर्क में आना। सन बर्न के अलावा सूर्य की नुकसानदायक किरणों से प्रीमेच्योर एजिंग, हायपर पिग्मेंटेशन और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। उन समस्याओं से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप खुद को सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचाने के लिए रोज़ाना सनस्क्रीन लगाएं।
यदि नियमित रूप से फ़ेशियल कराने और बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज़ करने के बावजूद आपको लगता है कि आपकी स्किन उतनी अच्छी नहीं लग रही है, जितनी कि होनी चाहिए, इसका मतलब है कि आप सनस्क्रीन यूज़ नहीं कर रहे हैं। जी हां, आपको हर रोज़ सनस्क्रीन लगाने की ज़रूरत है। अगर आप जानना चाहते हैं कि सनस्क्रीन लगाने के क्या फ़ायदे हैं, तो पढ़िये हमारा ये लेख, ताकि आप स्किन प्रॉब्लम्स से बच सकें।
01. झुर्रियां

02. पिग्मेंटेशन

03. अनइवन स्किन टोन

04. फटे होंठ

Written by Suman Sharma on 6th Dec 2020