बॉडी लोशन को फेस पर लगाना फायदेमंद है या नुकसानदायक ?

Written by Suman Sharma12th Sep 2021
बॉडी लोशन को फेस पर लगाना फायदेमंद है या नुकसानदायक ?

आपको मीटिंग के लिए देर हो रही है, फटाफट तैयार होने के बाद आप जैसे ही फेस पर मॉइश्चराइज़र लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं, आपको पता चलता है कि यह तो खत्म हो चुका है, आप उसमें से बचा-खुचा लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं हैं।

अब आप बगैर मॉइश्चराइज़र के तो घर से बाहर नहीं जा सकते, ऐसे में क्या करें? आपको उपाय सूझता है और आप झट से बॉडी लोशन को अपने फेस पर लगा कर बाहर निकल जाते हैं.. क्या यह सही है? आपको लगता होगा कि बॉडी लोशन और मॉइश्चराइज़र एक जैसा ही तो है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह स्किन केयर रूटीन के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। हमारे कहने का मतलब है कि बॉडी लोशन को फेशियल मॉइश्चराइज़र के रूप में यूज़ करना कतई सही नहीं है। जानना चाहते हैं क्यों?

 

01. चेहरे की स्किन पतली और सेंसिटिव होती है

04. रिएक्शन होना

चलिए, बेसिक से शुरुआत करते हैं। सबसे पहले ये जान लें कि आपके चेहरे और आपकी बॉडी की स्किन अलग होती है। जहां आपकी बॉडी के स्किन थोड़ी मोटी होती है और जल्दी से रिएक्शन नहीं होता, वहीं चेहरे की स्किन पतली और सेंसिटिव होती है। इसके अलावा आपके चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों, प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है, इसलिए ज़्यादा केयर की ज़रूरत होती है, जो आपका बॉडी लोशन नहीं दे सकता। फेशियल मॉइश्चराइज़र को स्किन की ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग तरह के बनाए जाते हैं, वहीं एक बॉडी लोशन हर तरह की स्किन के लिए फिट हो सकता है।

 

02. सब कुछ फॉर्मूला पर निर्भर करता है

04. रिएक्शन होना

फेस क्रीम में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो स्किन की प्रॉब्लम को देखते हुए बनाए जाते है। अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स यूज़ किये जाते हैं। जैसे- यदि आपकी ऑयली स्किन है, तो आप सैलिसिलिक एसिड युक्त मॉइश्चराइज़र लगाएं। यदि आपकी स्किन ड्राय है, तो हाएलूरोनिक एसिड इंग्रेडिएंट वाला मॉइश्चराइज़र चुनें। फेशियल मॉइश्चराइज़र थोड़े लाइट होते हैं और स्किन प्रॉब्लम के अनुसार बनते हैं, इसलिए इन्हें चेहरे पर लगाना ठीक है। वहीं, दूसरी ओर बॉडी लोशन में इमोलिएंट्स होते हैं, जो स्किन को हाएड्रेट तो करते हैं, लेकिन चेहरे की स्किन के लिए ये हैवी होते हैं। ज्यादातर बॉडी लोशन में फ्रेगरेंस होती है, जो चेहरे की स्किन के लिए बोलकुल ठीक नहीं है।

 

03. इसका गाढ़ापन पोर्स को बंद कर सकता है

04. रिएक्शन होना

चूंकि बॉडी लोशन का फॉर्मूला ज़्यादा हैवी होता है और इसमें फेशियल मॉइश्चराइज़र से ज़्यादा इमोलिएन्ट होते हैं इसलिए ये स्किन में जल्दी एब्ज़ोर्ब नहीं होते, जिससे यह पोर्स को क्लॉग कर देते हैं। पोर्स क्लॉग होने का नतीज़ा तो आप जानते ही हैं- ब्लैकहेड्स, ब्रेकआउट्स आदि आदि।

 

04. रिएक्शन होना

04. रिएक्शन होना

बॉडी लोशन उन लोगों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है, जिनकी स्किन सेंसिटिव है या स्किन कंडीशन ठीक नहीं है। स्किन को इर्रिटेट करने के अलावा, यह एलर्जी रिएक्शन को भी बढ़ा सकता है और एक्जिमा और सोरायसिस जैसी बीमारी को और तक्लीफ़दायक बना सकता है। अगर आपको लगता है कि आप मॉइस्चराइजर के रूप में हैंड क्रीम का उपयोग कर लेंगे, तो हम बता दें कि वो बॉडी लोशन से भी अधिक गाढ़े होते हैं और अपके चेहरे पर एक्ने का कारण बन सकता है। तो अब आप जान गए होंगे कि बॉडी लोशन को स्किन पर लगाना कितना नुकसानदायक हो सकता है! आप सोच रहे होंगे कि क्या एक बजट फ़्रेंडली फेशियल मॉइश्चराइज़र आपके चेहरे को हेल्दी और हाएड्रेटेड रख पाएगा? तो The Simple Kind To Skin Hydrating Light Moisturiser इसका जवाब है। यह हायड्रेटिंग, लाइटवेट मॉइश्चराइज़र हर तरह की स्किन के लिए ठीक है, यहां तक कि सेंसिटिव स्किन के लिए भी। यह चिपचिपाहट रहित, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइज़र है, जो आपकी स्किन को हाएड्रेटेड रखेगा और उसे नर्म व मुलायम बनाएगा।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
3725 views

Shop This Story

Looking for something else