आप चाहें ह्यूमिडीटी या हीट स्टाइलिंग को दोष दें या फिर अपने नेचुरल कर्ल्स को, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि फ्रिज़ी बाल अब हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। चूंकि हम आपके साथ यहाँ आपकी हर ब्यूटी प्रॉब्लम्स का हल करने के लिए हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। इस बार हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मास्क, जो आपके बालों के फ्रिज़ीनेस को काम करेगी। ये हेयर मास्क आपकी हर समस्या का हल है। तो आइए, जानते हैं कैसे करें इनका इस्तेमाल।
- Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask
- TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask
- Dove Intense Damage Repair Hair Mask for Dry & Rough Hair
Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask

ओट मिल्क और हनी एक्सट्रेक्ट्स के फॉर्मूला वाला Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask आपके बालों को नरिश करता है, रिपेयर करता है, उन्हें स्मूद बनाकर मैनेज करने लायक बनाता है। इस मास्क में मौजूद हनी यानी शहद बालों को मॉइश्चराइज़ करता है और फ्रिजनेस को दूर करता है। बालों को धोने के बाद इस मास्क को लगाएं और 3-5 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask

जिनके फ्रिज़ी बाल हैं उनके लिए TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask किसी वरदान से काम नहीं है। यह बालों को उलझने से बचाता है और उन्हें मैनेज करने लायक बनाता है। इसका कारण है इसमें मौजूद मरुला ऑयल, जो आपके बालों को नर्म व मुलायम बनाता है साथ ही उनमें चमक भी लाता है। अब और क्या चाहिए?
Dove Intense Damage Repair Hair Mask for Dry & Rough Hair

बालों के फ्रिज़ी होने का सबसे बड़ा कारण है उनका ड्राय और डैमेज होना, इसलिए बालों के फ्रिज़ को कंट्रोल करने के लिए हमारा भरोसा है Dove Intense Damage Repair Hair Mask पर। इसमें है 1/4 मॉइश्चराइज़िंग क्रीम और केरेटिन एक्टिवज़, जो बालों को गहराई में जाकर पोषण देता है और आपके डल व ड्राय हेयर को डैमेज से रिपेयर करता है। इससे आपके बाल स्मूद और मैनेज करने लायक बनते हैं।
Written by Suman Sharma on 10th Oct 2021