कभी आपको ब्राउन तो कभी ग्लॉसी लिपस्टिक अट्रैक्ट करती होंगी, लेकिन हम आपके लिए लाए हैं रोज़-टिंटेड फॉर्मूले से लेकर ब्रिक रेड पेंट-पॉट्स तक के टाइमलेस लिपस्टिक शेड्स जिन्हें आपको जल्द से जल्द अपने ब्यूटी किट में शामिल कर लेना चाहिए.
पेपी इन पिंक

क्या आप लापरवाही से लिपस्टिक लगाती हैं? Lakmé Absolute Precision Paint Pot - Deep Fushcia एकएक्सपर्ट लिप ब्रश के साथ आता है जो आपके होंठों को बेहतरीन तरीक़े से डिफ़ाइन करता है. ये एक तरह से लाइनर और लिपस्टिक एक ही प्रोडक्ट में होने जैसा है. ये मैट बेस्ड शेड्स बहुत ज़्यादा पिग्मेंटेड हैं जो लिप्स को स्मूद और वेल्वेटीफ़िनिश देते हैं. प्रिटी पिंक से लेकर वायब्रेंट रेड तक- इस रेंज में सब हैं. और हमारी पसंद? शेड में मौजूद स्ट्राइकिंग पिंकडीप फ़ुशिया. जब आपका मन हो थोड़ा ब्राइट या पेपी नज़र आने का तब इस शेड को यूज़ करें.
नॉस्टैल्जिक 90s

क्या आप एक डबल-ड्यूटी प्रोडक्ट की तलाश में हैं जो आपके होंठों के साथ-साथ आपके गालों को भी रंग दे? Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color - Alluring Nude बिल्कुल वही है जिसकी आपकोतलाश है. ये 20 आकर्षक मैट शेड्स में उपलब्ध, ये लाइटवेट फ़ॉर्मूला आपकी त्वचा पर आराम से सेट हो जाते हैं, आसानी से ब्लेंड होते हैं, और आपके लुक को इंस्टेंट कलरफुल बनाते हैं, और हां आपके हर मूड के लिए एक शेड है इसमें. फ़िलहाल हम सटल अट्रैक्टिव न्यूड पर ध्यान दे रहे हैं. अगर आप इन दिनों 90 के दशक को महसूस कर रहे हैं, तो यहसुपरमॉडल पाउट को रिक्रीएट करने के लिए एकदम परफेक्ट है. अपने होठों को डार्क ब्राउन शेड से लाइन करें, और लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्हें एल्लूरिंग न्यूड से फ़िल करें.
मिनिमलिस्टिक मंडेज़

क्या आप एक ऐसे फॉर्मूले की तलाश में हैं जो होठों पर शाइनी और लाइटवेट हो? Lakmé Absolute Plump And Shine Lip Gloss - Rose Shine बाय नेचर 3डी है और इसमें शिमरी अंडरटोन के लिए हाई-शाइन पिगमेंट हैं. यहआपके होठों पर आसानी से ग्लाइड होता है, और उन्हें छह घंटे तक हाइड्रेट करता है. हमारा पर्सनल फेवरेट? रोज़ शाइन. ये मंडेज़ के लिए परफेक्ट है.
फ़न और फ़ेमिनिन

ये आपके लिप्स पर मेल्ट हो जाते हैं. भले ही ये शेड्स मैटिफाइंग हैं, लेकिन ये हाइड्रेटिंग भी हैं. ये आपके होठों को 16 घंटेतक मॉइश्चराइज़ करते हैं, और 16 घंटे तक भी टिके रहते हैं. यूनीक एप्लीकेटर से Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Starlet Pink आसानी से अप्लाई हो जाता है. 25 लवस्ट्रक शेड्स में से, हमें गर्ली स्टारलेट पिंक बेहद पसंद है. यंगएज में जब हमें पिंक को ड्रॉप करना पड़ता था तब बेहद बुरा लगता था, लेकिन अब नहीं, बस इसे अप्लाई करें और अपना पिंक लव सबको दिखाएं.
सल्ट्री समर्स

क्या नरिशिंग लिपस्टिक दूंढ़ रही हैं जो आसानी से अप्लाई भी हो जाए. हम यहां Lakmé Cushion Matte Lipstick - Pink Summer की बात कर रहे हैं. फ्रांस के रोज़ ऑयल से इन्फ़्यूज़्ड ये आपके मैट लिप्स को मॉइश्चराइज़्ड फ़ील कराती है. समर के लिए भी ये वैनिटी में रखने के लिए परफेक्ट शेड है.
Written by Suman Sharma on 23rd Feb 2022