आपने कभी अपना मेकअप किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से करवाया है या किसी स्किनकेयर एक्सपर्ट से फेशियल करवाया है, तो आपने देखा होगा कि वे अक्सर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, जैसे-सीरम, मॉइश्चराइज़र और मास्क को स्पैटुला या ब्रश के साथ अप्लाई करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप करते हैं. लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि क्या वो ज़्यादा प्रभावी लगताहै? हम यही सोचते हैं कि अगर एक्सपर्ट कर रहे हैं तो अच्छा ही होगा, चलिए इसी बात का पता लगाते हैं आज.
- क्या हमें स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाने की ज़रूरत है?
- क्या प्रोडक्ट की पैकेजिंग यह निर्धारित करती है कि इसका उपयोग कैसे किया जाए?
- ब्रशेज़ और टूल्स की क्लीनिंग
क्या हमें स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाने की ज़रूरत है?

मेकअप आर्टिस्ट और अन्य ब्यूटी प्रोफेशनल्स अपने क्लायंट्स पर स्किनकेयर ब्रश का उपयोग करते हैं, ताकि हाइजीन बनी रहे और एक-दूसरे से बैक्टीरीयाज़ फैलने का डर कम से कम रहे. ब्रश के यूज़ से ग्राहक और प्रोफेशनल के बीच एकनो टच रिश्ता भी बन जाता है. हां, अगर आप अकेली ही हैं जो अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं तो ब्रश के फायदे एक बहस का विषय हो सकता है.
अगर आप किसी स्किनकेयर प्रोडक्ट के कंटेनर को अपनी उंगली से छू रहे हैं और फिर उसे दोबारा उंगली से ले रहे हैं, तो समय के साथ बैक्टीरिया के फैलने और ट्रान्स्फ़र होने की बड़ी संभावना होती है.
अगर ब्रश को नियमित रूप से एंटीसेप्टिक से साफ किया जाता है, तो वे हाथों की तुलना में अधिक साफ हो सकते हैं, खासकर तब जब आप मेकअप शुरू करने से फ़ौरन पहले हाथ नहीं धोते.
ब्रश के उपयोग के अपने अलग लाभ हो सकते हैं लेकिन अपनी स्किन पर अपने हाथों के स्पर्श से बेहतर कुछ नहीं. अपनी उंगलियों के उपयोग से आप अपनी त्वचा के टेक्स्चर को महसूस कर सकते हैं और बेहतर तरीक़े से रब कर सकते हैं.
क्या प्रोडक्ट की पैकेजिंग यह निर्धारित करती है कि इसका उपयोग कैसे किया जाए?

किसी भी प्रोडक्ट की पैकेजिंग इस बात में एक बड़ी भूमिका निभा सकती है कि आप इसे अपने हाथों के बजाय ब्रश से लगाना चाहते हैं या नहीं. Lakmé Absolute Hydra Pro Tinted Moisturiser जैसे पंप वाले प्रोडक्ट्स के संक्रमित होने का अधिक ख़तरा नहीं होता और सीधे उसे ब्रश पर डाला जा सकता है, अन्य के लिए थोड़ी अधिक सावधानी कीज़रूरत होती है. ख़ासतौर से ट्विस्ट-ऑफ़ कैप वाले प्रोडक्ट्स, जैसे- हेवी मॉइश्चराइज़र या लिप बाम, उनमें संक्रमण की संभावना सबसे ज़्यादा होती है क्योंकि वे अक्सर हवा यूं ही खुले रहते हैं और हमारी उंगलियों या ब्रश प्रोडक्ट को बार-बार छूती हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए बेस्ट आइडिया यही है कि सीधे इनमें हाथ या ब्रश डालने की बजाय प्रोडक्ट को कंटेनर सेबाहर निकालने के लिए किसी तरह का स्पैटुला होना चाहिए.
ब्रशेज़ और टूल्स की क्लीनिंग

स्किनकेयर में ब्रश के उपयोग का आइडिया भले ही कितना ही आकर्षक और सुविधाजनक लगता हो, लेकिन ये बहुत ज़रूरी है कि अपने ब्रश और टूल्स को साफ किया जाए, क्योंकि गंदे ब्रश बैक्टीरिया के पनपने और फैलने का कारण बनकर मुंहासे और त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए घर पर किसी एक व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्किनकेयर ब्रश को हफ़्ते में एक बार ज़रूर साफ करना चाहिए.
Written by Suman Sharma on 26th Feb 2022