यहां हम आपको तीन ऐसे सौम्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह एक सौम्य क्लेंज़र है, जो आपकी त्वचा पर मौजूद अशुद्धियों को साफ़ करता है, वो भी आपकी त्वचा पर मौजूद नैसर्गिक ऑयल को हटाए बिना. इसमें हल्दी है, जो अपने ऐंटीसेप्टिक गुणों के कारण जानी जाती है और इसमें है-नल्पमारादि तैलम, जो अपनी चिकित्सकीय गुणों के लिए जाना जाता है.

यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा पर बहुत सौम्य है और इसमें मौजूद पुदीने और खीरे के सत्व आपकी त्वचा को तरोताज़ा बना देते हैं. यह आपकी त्वचा पर ठंडक का एहसास छोड़ जाता है. यह रूखी त्वचा को राहत देता है और तुरंत ही त्वचा में समाहित हो जाता है.

क्लेंज़-टोन-मॉइस्चराइज़ यानी सी-टी-एम एक ऐसा रूटीन है, जिसे हर मेकअप और सौंदर्य प्रेमी महिला बुनियादी तौर पर अपनाती ही है. पर यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको इसके लिए इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर सावधानी बरतनी होगी. सौम्य और हल्का मॉइस्चराइज़र चुनें, जो प्राकृतिक इन्ग्रीडिएंट्स से बना है, जैसे- पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइज़र/ Pond’s Light Moisturiser. यह विटामिन E और ग्लिसरिन से बना है. ये क़तई चिपचिपा नहीं है और आपकी त्वचा को सौम्य, कोमल और नम बनाता है.
Written by Team BB on 28th Sep 2018