इंटरनेट भी अजीबोगरीब जगह है। एक पल में यह आपको बताएगा कि आपको ये करना है, दूसरे ही पल यह कहेगा कि आपको यह नहीं करना चाहिए, इससे आपको ये नुकसान हो जायेंगे। जैसे पीनट बटर को एक ही पल कहेगा कि शेविंग क्रीम की तरह इस्तेमाल कीजिये, दूसरे ही पल कहेगा कि इससे इंफेक्शन होने के चांस हैं। ऐसे में आपके लिए काफी दुविधा वाली सिचुएशन हो जाती है कि क्या हैक्स इस्तेमाल किये जाएँ क्या नहीं। तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स ढूंढ़ निकाले हैं, जो वाकई बड़े काम के हैं।आइए, आपको कुछ ऐसे ही हेयर हैक्स के बारे में बताएं, जिन्हें आज़माना बेहद आसान है। आइये उनके बारे में जानें।

 

डिश सोप्स आपके अनवांटेड कलर को हटा सकता है

डिश सोप्स आपके अनवांटेड कलर को हटा सकता है

यह बात सुन कर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह सच है कि डिश सोप से आप अपने अनवांटेड कलर को हटा सकते हैं। अगर आपके बालों का कलर जरूरत से ज्यादा डार्क हो गया है या फिर आप अपने बालों के कलर से बोर हो गई हैं, तो आपको बस यह करना है कि अपने डिश शोप की कुछ बूंदें शैम्पू के साथ मिला लीजिये, इससे शैम्पू कीजिये, आपके बालों का कलर शेड थोड़ा हल्का हो जायेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसको आदत न बना लें, क्योंकि अधिक इस्तेमाल करने से आपके बालों से नेचुरल ऑयल्स चला जायेगा।

 

टूथब्रश से हैक

टूथब्रश से हैक

बेला हैडिड स्लीक्स बंस बेहद पसंद किये जाते हैं, लेकिन अगर छोटे-छोटे बाल, जो कंघी करने के बावजूद ठीक से नहीं बैठते हैं तो इसके लिए आप एक हेयरस्प्रे और एक नया टूथब्रश लें। हेयर स्प्रे को टूथब्रश में लगाकर इन छोटे-छोटे इधर-उधर उड़ते हुए बालों पर ब्रश करें इससे आपका हेयर स्टाइल परफेक्ट हो जाएगा।

 

ड्राई शैम्पू के रूप में सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल

ड्राई शैम्पू के रूप में सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल

FUN FACT : लूज़ सेटिंग पाउडर आपके चिपचिपे बालों के लिए बेहतरीन तरीके से काम करते हैं। यह आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटा देते हैं, यही काम वह आपके स्कैल्प के लिए भी करते हैं। तो ऐसे में खास बात यह है कि आप एक प्रोडक्ट से दो काम कर सकते हैं। आपको बस करना यह है कि सेटिंग पाउडर अपनी हथेलियों पर या ब्रश पर लेना है और फिर उसे पूरी तरह से अपने बालों पर लगा लेना है, खासतौर से आपके स्कैल्प पर। इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब हो जाए, इसके बाद अपने बालों में कंघी करें।

 

मेयो को आप हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं

मेयो को आप हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं

हां, यह सच है कि मेयो सैंडविच में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मेयोनीज को आप हेयर मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को गीला कर लेना है, इसके बाद एक कप मेयोनीज ले लें और इसे अपने स्कैल्प से लेकर एन्ड तक लगाएं, फिर अच्छे से मसाज करें। 20 मिनट तक इंतजार करें। फिर शैम्पू कर लें। मेयो में अंडा और ऑयल होता है, इसलिए यह मास्कआपके बालों को चमक व स्ट्रेंथ देता है और साथ ही इस प्रोसेस में बालों की मॉइस्चराजिंग भी अच्छी तरह से होती है।

 

जुराबों से अपने बाल कर्ल करें

जुराबों से अपने बाल कर्ल करें

इमेज कर्टसी: @insider

जी हां, आप अपने मोज़े या जुराबों से बालों में हीटलेस कर्ल दे सकती हैं। इसके लिए आपको दो जोड़ी मोजों की जरूरत है। आपको अपने बालों के लगभग चार भाग में सेक्शन करना है और हर एक भाग के सेक्शन में एक जुराब लपेटनी है। फिर अपने बालों को ट्विस्ट करना है और फिर हर एक ट्विस्ट को एक हेयर बैंड से सेक्योर करना है और इसे रातभर यूं ही छोड़ देना है। यह आपके बालों को रातों रात कर्ल देता है। बस इस बात का ख्याल रखें कि आपको साफ़-सुथरे जुराबें इस्तेमाल करनी हैं।