5 हेयर प्रोडक्ट्स जो आपके बालों की चमक बढ़ा दे

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
5 हेयर प्रोडक्ट्स जो आपके बालों की चमक बढ़ा दे

किसी भी लड़की से पूछे कि उसकी ख्वाहिश क्या है, तो उसका जवाब होगा- लंबे और घने बाल, ठीक किसी मॉडल की तरह। लेकिन सच तो यह है कि चमकदार बाल पाना आसान नहीं है। कारण कई हैं- खराब डायट, पर्यावरण की परेशानी, केमिकल ट्रीटमेंट्स आदि बालों से नमी चुरा लेते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं। वैसे एक अच्छी खबर भी है, वो ये कि कुछ अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स की मदद से आप बालों में चमक ला सकते हैं और पा सकते हैं खूबसूरत बाल। हम आपके लिए लाए हैं 5 बेस्ट हेयर प्रोडक्ट्स, जो आपके बालों में चमक ला दे।

 

TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask आपके खराब बालों को अच्छे में बदल सकता है। यह मरुला ऑयल युक्त हेयर मास्क बालों का फ्रिज़ कंट्रोल करता है, उन्हें मैनेज करने लायक बनाता है और खास बात कि बालों में चमक भी लाता है। बालों को धोने के बाद एक अच्छी मात्रा में हेयर मास्क लें और अपने बालों की लंबाई पर लगाएं। इसे 5 मिनट तक लगाकर रखने के बाद बाल धो लें। इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

 

Dove Daily Shine Shampoo For Dull Hair

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

बालों में चमक लाने के लिए Dove Daily Shine Shampoo कमाल का काम करता है। यह पेराबेन फ्री शैंपू एक पोषक सीरम के साथ आता है, जो बालों को सुरक्षा देता है, उन्हें नरम व मुलायम बनाने के साथ चमक भी लाता है। इसकी खासियत है कि इसमें सनफ्लावर तेल है, जो बालों में खूब सारा वॉल्यूम लाता है।

 

Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Conditioner

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

यदि आप चमकदार बाल पाने का ख्वाब देखते हैं, तो यह Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Conditioner के बगैर पूरा नहीं हो सकता है। यह स्विट्ज़रलैंड से एथिकली सोर्स किए गए सेब के सिरके (apple cider vinegar) और इजिप्ट के सफेद जैस्मिन तेल से बना है, जो आपके रूखे बालों को मुलायम बनाने के साथ उनमें चमक भी लाता है और साथ ही देता है एक मन को खुश कर देने वाली खुशबू।

 

TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

बालों को चमकदार बनाने के लिए आपको सलोन जाकर ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। बस, TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum. आज़माएं। कैमेलिया ऑयल से बना यह सीरम फ्रिज़ को कंट्रोल करता है और बालों में चमक लाता है। इसे गीले बालों में मिड लेंथ से लेकर टिप्स तक लगाएं, बस चुटकियों में आप पा सकेंगे स्मूद और ग्लॉसी बाल।

 

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner

आमला पर्ल्स के गुणों से युक्त Sunsilk Stunning Black Shine Conditioner आपके बालों को आमला के गुण और फायदे देता है, जिससे वो सेहतमंद बनते हैं। इसकी खासियत यह है कि एक बार लगाने के बाद यह बालों में 24 घंटे तक चमक बरकरार रखता है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1857 views

Shop This Story

Looking for something else